UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key | TheExamPillar
UKSSSC Kanishk Sahayak Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 31 Oct 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड समूह ‘ग’ के अंतर्गत (कनिष्ठ सहायक) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को किया गया। इन परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand DEO / Junior Assistant / Tex Collector / Preshkaar / Survey Lekhpal / Record Keeper / Ameen / Telephone Operator Exam Paper held on 31th October 2021. This Exam Paper (UKSSSC Junior Assistant) 2021 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – UKSSSC DEO / Junior Assistant / Tex Collector / Preshkaar / Survey Lekhpal / Record Keeper / Ameen / Telephone Operator
Post Code – 148/220/221/222/347/443/460/586/646/673
Exam Date – 31 October 2021 (Morning Shift)

Total Number of Questions – 100
Paper Set – A

Read Also..  

UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Morning Shift) Answer Key
UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Morning Shift) in English Language Answer Key
UKSSSC Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper – 31 Oct 2021 (Evening Shift) Answer Key

Uttarakhand Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) Exam Paper 2021
(Morning Shift)
(Official Answer Key)

1. ‘राका’ शब्द पर्यायवाची है :
(A) रजनी का
(B) पानी का
(C) चन्द्रमा का
(D) सूर्य का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में से उत्क्षिप्त व्यंजन हैं :
(A) ड़, ढ़
(B) ष, स
(C) क्ष, त्र
(D) प, फ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘मैं खाना खाकर सो गया।’ इस वाक्य में ‘खाकर’ किस प्रकार की क्रिया है ?
(A) सहायक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामबोधक क्रिया
(D) पूर्वकालिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. क्रिया पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ हैं :
(A) अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी
(B) भोजपुरी, मगही, मैथिली
(C) जयपुरी, मारवाड़ी, मेवाड़ी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. मीराबाई की भाषा मूलतः है :
(A) ब्रज भाषा
(B) अवधी
(C) राजस्थानी
(D) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. सरकारी अधिकारियों के मध्य ध्यानाकर्षण व स्पष्टीकरण हेतु सरकारी काम से व्यक्तिगत शैली में लिखे जाने वाले पत्र को कहते हैं :
(A) शासकीय पत्र
(B) सामान्य पत्र
(C) अर्ध-शासकीय पत्रकार
(D) अनुस्मरण पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘देशज’ है ?
(A) अग्नि
(B) लोटा
(C) खेत
(D) प्रार्थना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है :
(A) शीला ने मीरा को पुस्तक दी।
(B) उसने बहुत परिश्रम किया परंतु अनुत्तीर्ण हो गई।
(C) मोहन मुझे अपना बड़ा भाई मानता है।
(D) मैंने एक घड़ी खरीदी जो बैटरी से चलती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘मैं जानती हूँ कि राम बहुत सुन्दर लड़का है’ यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) संज्ञा उपवाक्य
(B) विशेषण उपवाक्य
(C) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
(D) सर्वनाम उपवाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(A) उसने पुरस्कार का अपमान कर दिया।
(B) उसने पुरस्कार का तिरस्कार कर दिया।
(C) उसने पुरस्कार का अनादर कर दिया।
(D) उसने पुरस्कार का अवमान कर दिया।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित शब्दों में विशेषण है :
(A) रोग
(B) मर्यादा
(C) लालच
(D) मौनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. जिसके पास कुछ भी न हो, उसे कहते हैं :
(A) दीन
(B) निर्धन
(C) अकिंचन
(D) गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘अनायास’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है :
(A) अ
(B) अन
(C) अना
(D) अन्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्न में हिंदी की महाप्राण ध्वनि है :
(A) क, ग
(B) ख, घ
(C) च, ज
(D) ट, ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘क्रीडा’ शब्द का तद्भव रूप है
(A) क्रीड्
(B) क्रीडन
(C) क्रीड़ा
(D) खेलना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘आठ बार नौ त्यौहार’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) मेल से न रहना
(B) मौजमस्ती का जीवन
(C) निरन्तर कार्य करना
(D) कठिनाई का अनुभव करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. महादेवी वर्मा कृत ‘नीरजा’ किस विधा की रचना है ?
(A) काव्य संग्रह
(B) रेखाचित्र
(C) कहानी
(D) उपन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘पर्णकटी’ का विलोम होगा
(A) तटस्थ
(B) प्रासाद
(C) प्रसाद
(D) तुष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘वर्णनातीत’ शब्द का अर्थ है :
(A) अतीत का वर्णन
(B) अच्छा वर्णन
(C) छिपा वर्णन
(D) वर्णन से पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से विसर्ग संधि का उदाहरण है ?
(A) मनः + ताप = मनस्ताप
(B) सत् + जन = सज्जन
(C) यदि + अपि = यद्यपि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12 Comments

    • नवां भूमि बंदोबस्त (1842 – 46) तक बेटन द्वारा कराया गया था,
      यह 1840 आयोग के अनुसार अधिकारिक उत्तरकुंजी के अनुसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!