UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

State Related Knowledge (राज्य संबंधी जानकारी)

41. निम्नलिखित में से कौन-सा पोर्टेबल ई.सी.जी. डिवाइस, उत्तराखण्ड में स्टार्ट-अप पहल के रूप में सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित किया गया है ?
(A) ओम
(B) हृदय
(C) स्पंदन
(D) निस्पंदन

Show Answer/Hide

Answer – (C)
सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज (Dehradun, Uttarakhand आधारित स्टार्ट-अप) ने “Spandan” नामक पोर्टेबल ECG डिवाइस विकसित किया है।

42. सूची – I को सूची – II से सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें ।

सूची – I  सूची – II
a. विशेष भृगुवंशी  1. हॉकी
b. बॉबी धामी  2. पैरा बैडमिंटन
c. निवेदिता कार्की  3. बास्केटबॉल
d. मनोज सरकार  4. बॉक्सिंग

कूट :
.  a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 1 3 2 4
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. उत्तराखण्ड सौभाग्यवती योजना सम्बन्धित है
(A) बिजली
(B) बालिका शिक्षा
(C) महिला एवं नवजात शिशु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)
उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओ को अच्छी देखभाल के साथ साथ आवश्यक पोषक तत्व और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें प्रदान करके उन्हें गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाना है।

44. जी.ए. ग्रियर्सन ने भारत की पहाड़ी भाषाओं को कितने समूहों में वर्गीकृत किया है ?
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)
जी.ए. ग्रियर्सन (George Abraham Grierson) ने अपने प्रसिद्ध “Linguistic Survey of India” में भारत की पहाड़ी भाषाओं को 3 समूहों में वर्गीकृत किया था।

45. एक जिला एक उत्पाद योजना के आधार पर सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I  सूची – II
a. चमोली  1. मशरूम (खुम्भ)
b. उधम सिंह नगर  2. कीवी आधारित उत्पाद
c. हरिद्वार  3. मछली आधारित उत्पाद
d. बागेश्वर  4. आम आधारित उत्पाद

कूट :
.   a b c d
(A) 2 3 1 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 4 2 1
(D) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले में ‘टिम्मरसैन महादेव’ मंदिर स्थित है ?
(A) रूद्रप्रयाग
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) पौड़ी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)
टिम्मरसैंण महादेव एक गुफा मंदिर है जो भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में नीती गाँव के पास स्थित है

47. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I (नदियाँ)  सूची – II (शहर/कस्बे)a. अलकनंदा 1. नंदकेसरी
a. अलकनंदा  1. नंदकेसरी
b. मंदाकिनी  2. खन्स्यू
c. गौला  3. सिल्ली
d. पिण्डर  4. गौचर

कूट :
.   a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 1 2
(D) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. ‘आलम-सैग्मो-चूमो’ उत्सव के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) इस पर्व को स्यासेर रिमचिम भी कहा जाता है।
(B) यह तिब्बती मूल का एक उत्सव है ।
(C) इस उत्सव का 12 वर्षीय चक्र होता है ।
(D) इस उत्सव का 8 वर्ष का चक्र होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

49. निम्नलिखित का सही मिलान करें ।

सूची – I  सूची – II
a. तामाढ़ोढ का युद्ध  1. 1779
b. बग्वाली पोखर का युद्ध  2. 1755
c. कपरोली का युद्ध  3. 1804
d. खुड़बुड़ा का युद्ध  4. 1785

कूट :
.  a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 4 3 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. ISFR 2023 (इण्डिया स्टेट ऑफ फारेस्ट रिपोर्ट) के अनुसार वनों के बढ़ते स्टॉक में उत्तराखण्ड राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop