UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

Reasoning

31. एक खुले मैदान में A और B किसी एक बिन्दु पर खड़े हैं । A का मुख उत्तर दिशा की तरफ और B का मुख दक्षिण दिशा की तरफ है। A अपने दाहिनी तरफ 8 किमी चलता है और B अपने बायीं तरफ 2 किमी चलता है । अब, A दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है । B, 45° दक्षिणावर्त मुड़ता है और चलना शुरू करता है । कुछ समय पश्चात वे बिन्दु P पर मिलते हैं । बिन्दु P, प्रारम्भ बिन्दु से कितनी दूर है ?
(A) 6 किमी
(B) 8 किमी
(C) 10 किमी
(D) 12 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. दिए गए चित्र में मार्ग AMB, वृत्ताकार मार्ग AB तथा ARB की लम्बाई क्रमशः D₁, D₂ तथा D3 हैं । तब सही विकल्प का चुनाव करें ।
(A) D₁ > D2 > D3
(B) D₁ = D₂ = D3
(C) D₁ > D₂ = D3
(D) D₁ = D2 > D3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. मान लीजिए :
1. A और B भाई हैं ।
2. A का पिता C है ।
3. E का भाई D है ।
4. B की पुत्री E है ।
तो D का ताऊ /चाचा कौन है ?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) E

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. कथन :
सभी सुइयाँ धागे हैं ।
सभी धागे, डिब्बे हैं ।
सभी पेड, डिब्बे हैं ।
निष्कर्ष :
I. कोई भी सुई, पेड़ नहीं हैं ।

II. कुछ पेड़, धागे हैं ।
III. कुछ डिब्बे, सुइयाँ हैं ।
IV. कुछ पेड़, सुइयाँ हैं ।
(A) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है
(B) II या IV सही हैं
(C) केवल III सही है
(D) I या IV सही है और III। सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. छः विद्यार्थी A, B, C, D, E और F मैदान में बैठे हुए हैं । A और B, नेहरू घर, जबकि बाकी विद्यार्थी गाँधी घर से सम्बन्ध रखते हैं । D और F लम्बे हैं, जबकि अन्य छोटे हैं । A, C और D जूते पहने हुए हैं, जबकि अन्य ने नहीं पहने हैं । तो कौन-से दो विद्यार्थी जिन्होंने जूते नहीं पहने हुए हैं और छोटे हैं ?
(A) A और F
(B) C और E
(C) B और E
(D) E और F

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. बस में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के एक समूह में 6 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं, 15 व्यक्ति स्पेनिश बोल सकते हैं और 6 व्यक्ति अंग्रेजी बोल सकते हैं । इस समूह में, कोई भी व्यक्ति कोई अन्य भाषा नहीं बोल सकता है । यदि समूह में से 2 व्यक्ति कोई दो भाषाएँ ही बोल सकते हैं और एक व्यक्ति तीनों भाषाएँ बोल सकता है, तो समूह में कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 21
(B) 23
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. एक पंक्ति में बैठे p व्यक्तियों में बॉब का स्थान आरम्भ से m वाँ और अंत से n वाँ है । तब कौन-सा विकल्प सदैव सत्य है ?
(A) m + n − 1 = p
(B) m + n = p
(C) m + n + 1 = p
(D) m − n + 1 = p

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. एक आयताकार शीट जिसका माप 11 सेमी x 4 सेमी है, से कितने 1 सेमी त्रिज्या के पूर्ण वृत्त काटे जा सकते हैं ?
(A) 10
(B) 14
(C) 22
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. यदि आज B की आयु A की आयु से 10 गुना है और n वर्षों के उपरान्त ; B की आयु A की आयु से तीन गुना हो जाती है, तब A की आयु नहीं हो सकती है
(A) एक सम संख्या जो अभाज्य हो
(B) एक संख्या जो सम हो
(C) एक संख्या जो विषम हो
(D) एक संख्या जो एक पूर्ण वर्ग हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. एक निश्चित कूट में ‘ALEX’ को ‘001144025576’ लिखा जाता है । उसी कूट में ‘SUD’ के लिए क्या कूट होना चाहिए ?
(A) 361144025
(B) 361
(C) 361144
(D) 361441016

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop