UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

21. आदि ग्रन्थ या ग्रन्थ साहिब का संकलन किसके द्वारा पूरा किया गया ?
(A) गुरु हरदेव
(B) गुरु रामदेव
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविन्द सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)
गुरु अर्जुन देव (सिखों के 5वें गुरु) ने 1604 ई. में इसका संकलन करवाया था।

22. 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) काज़ान, रूस
(B) बाकू, अज़रबैजान
(C) ढाका, बांग्लादेश
(D) नई दिल्ली, भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)
2024 का BRICS शिखर सम्मेलन काज़ान, रूस में आयोजित किया गया।

23. निम्न में से वस्तु एवं सेवा करके संबंध में कौन-सा/से कथन सही है / हैं ?
1. वस्तु एवं सेवा कर 1 जुलाई 2017 से पूर्ण रूप से लागू किया गया ।
2. इस कर में केन्द्र एवं राज्यों द्वारा लगाये जाने वाले 17 करों को समाहित किया गया ।
3. इस कर को ‘सिंगल वैट’ से भी जाना जाता है ।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 2 एवं 3 सही हैं
(D) 1, 2 एवं 3 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • लागू → 1 जुलाई 2017 ✅
  • 17 तरह के केंद्र + राज्य कर इसमें समाहित किए गए ✅
  • इसे “सिंगल VAT” भी कहा जाता है

24. कथन 1 : 2018 से पहले तीन श्रेणियों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के अंतर करने का एकमात्र मानदंड संयंत्र और मशीनरी में निवेश था ।
कथन 2 : 2018 में संशोधन ने इस प्रथा को छोड़ दिया और निवेश मानदंडों को उत्पादन मानदंड से परिवर्तित कर दिया ।
उपरोक्त दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें :
(A) कथन 1 सही है, कथन 2 गलत है
(B) कथन 1 गलत है, कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)
कथन 1 → सही है (2018 से पहले केवल निवेश मानदंड था)।
कथन 2 → गलत है, क्योंकि 2018 में निवेश की जगह टर्नओवर (वार्षिक कारोबार) को मानदंड बनाया गया, न कि उत्पादन।

25. निम्नलिखित का मिलान कीजिए ।

सूची – I सूची – II
1. बंगाल विभाजन 
2. पृथक निर्वाचन क्षेत्र
3. लखनऊ पैक्ट 
4. हिन्दु महासभा का गठन 
a. 1909
b. 1915
c. 1905
d. 1916

.   1 2 3 4
(A) с a d b
(B) d c a b
(C) a d c b
(D) b c d a

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • बंगाल विभाजन → 1905 (c
  • पृथक निर्वाचन क्षेत्र (मोरले-मिंटो सुधार) → 1909 (a)
  • लखनऊ पैक्ट → 1916 (d)
  • हिन्दू महासभा का गठन → 1915 (b)

26. HTTP, WWW, FTP, TELNET और SMTP का उपयोग OSI की किस परत में किया जाता है ?
(A) ट्रान्सपोर्ट लेयर
(B) फिजिकल लेयर
(C) नेटवर्क लेयर
(D) एप्लिकेशन लेयर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
HTTP, WWW (वेब), FTP, TELNET और SMTP सभी एप्लीकेशन लेयर (Application Layer) में उपयोग किए जाते हैं।

27. भारत में होने वाली सम्पूर्ण वर्षा का 75% निम्न में से किसके कारण होती है ?
(A) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(B) दक्षिणी पूर्वी मानसून
(C) लौटता मानसून
(D) शीतकालीन मानसून

Show Answer/Hide

Answer – (A)
लगभग 75% वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून (June–Sept) से होती है।

28. नये विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है
(A) शंघाई, चीन
(B) मांडलुयेंग, फिलीपींस
(C) वाशिंगटन डी.सी., यू.एस.ए.
(D) बीजिंग, चीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
BRICS का New Development Bank मुख्यालय शंघाई, चीन में है।

29. सूची – I को सूची – II से सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिये गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें ।

सूची – I
(अनुच्छेद)
सूची – II
(प्रावधान)
a. अनुच्छेद 14 1. कानून के समक्ष समानता
b. अनुच्छेद 19 2. जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण
c. अनुच्छेद 21 3. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
d. अनुच्छेद 32 4. संवैधानिक उपचारों का अधिकार

कूट :
.  a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 3 1 4 2
(C) 2 3 4 1
(D) 4 2 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ‘इल्बर्ट बिल विवाद’ किससे सम्बन्धित था ?
(A) शिक्षा व्यवस्था
(B) न्यायपालिका
(C) सैन्य बल
(D) कर प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

  • यह विवाद ब्रिटिश भारत में न्यायिक अधिकारों से संबंधित था।
  • 1883 में वायसराय लॉर्ड रिपन की सरकार ने इल्बर्ट बिल प्रस्तुत किया।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop