21. आदि ग्रन्थ या ग्रन्थ साहिब का संकलन किसके द्वारा पूरा किया गया ?
(A) गुरु हरदेव
(B) गुरु रामदेव
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविन्द सिंह
Show Answer/Hide
गुरु अर्जुन देव (सिखों के 5वें गुरु) ने 1604 ई. में इसका संकलन करवाया था।
22. 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) काज़ान, रूस
(B) बाकू, अज़रबैजान
(C) ढाका, बांग्लादेश
(D) नई दिल्ली, भारत
Show Answer/Hide
2024 का BRICS शिखर सम्मेलन काज़ान, रूस में आयोजित किया गया।
23. निम्न में से वस्तु एवं सेवा करके संबंध में कौन-सा/से कथन सही है / हैं ? 24. कथन 1 : 2018 से पहले तीन श्रेणियों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के अंतर करने का एकमात्र मानदंड संयंत्र और मशीनरी में निवेश था । 25. निम्नलिखित का मिलान कीजिए । . 1 2 3 4 26. HTTP, WWW, FTP, TELNET और SMTP का उपयोग OSI की किस परत में किया जाता है ? 27. भारत में होने वाली सम्पूर्ण वर्षा का 75% निम्न में से किसके कारण होती है ? 28. नये विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है 29. सूची – I को सूची – II से सुमेलित करें एवं सूचियों के नीचे दिये गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें । कूट : 30. ‘इल्बर्ट बिल विवाद’ किससे सम्बन्धित था ?
1. वस्तु एवं सेवा कर 1 जुलाई 2017 से पूर्ण रूप से लागू किया गया ।
2. इस कर में केन्द्र एवं राज्यों द्वारा लगाये जाने वाले 17 करों को समाहित किया गया ।
3. इस कर को ‘सिंगल वैट’ से भी जाना जाता है ।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 2 एवं 3 सही हैं
(D) 1, 2 एवं 3 सही हैं
Show Answer/Hide
कथन 2 : 2018 में संशोधन ने इस प्रथा को छोड़ दिया और निवेश मानदंडों को उत्पादन मानदंड से परिवर्तित कर दिया ।
उपरोक्त दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें :
(A) कथन 1 सही है, कथन 2 गलत है
(B) कथन 1 गलत है, कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
कथन 1 → सही है (2018 से पहले केवल निवेश मानदंड था)।
कथन 2 → गलत है, क्योंकि 2018 में निवेश की जगह टर्नओवर (वार्षिक कारोबार) को मानदंड बनाया गया, न कि उत्पादन।
सूची – I
सूची – II
1. बंगाल विभाजन
2. पृथक निर्वाचन क्षेत्र
3. लखनऊ पैक्ट
4. हिन्दु महासभा का गठन a. 1909
b. 1915
c. 1905
d. 1916
(A) с a d b
(B) d c a b
(C) a d c b
(D) b c d a
Show Answer/Hide
(A) ट्रान्सपोर्ट लेयर
(B) फिजिकल लेयर
(C) नेटवर्क लेयर
(D) एप्लिकेशन लेयर
Show Answer/Hide
HTTP, WWW (वेब), FTP, TELNET और SMTP सभी एप्लीकेशन लेयर (Application Layer) में उपयोग किए जाते हैं।
(A) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(B) दक्षिणी पूर्वी मानसून
(C) लौटता मानसून
(D) शीतकालीन मानसून
Show Answer/Hide
लगभग 75% वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून (June–Sept) से होती है।
(A) शंघाई, चीन
(B) मांडलुयेंग, फिलीपींस
(C) वाशिंगटन डी.सी., यू.एस.ए.
(D) बीजिंग, चीन
Show Answer/Hide
BRICS का New Development Bank मुख्यालय शंघाई, चीन में है।
सूची – I
(अनुच्छेद)
सूची – II
(प्रावधान)
a. अनुच्छेद 14
1. कानून के समक्ष समानता
b. अनुच्छेद 19
2. जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण
c. अनुच्छेद 21
3. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
d. अनुच्छेद 32
4. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
. a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 3 1 4 2
(C) 2 3 4 1
(D) 4 2 1 3
Show Answer/Hide
(A) शिक्षा व्यवस्था
(B) न्यायपालिका
(C) सैन्य बल
(D) कर प्रणाली
Show Answer/Hide
