UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मदरबोर्ड कारक आमतौर पर अतिरिक्त घटकों के लिए सबसे अधिक विस्तार स्लाट प्रदान करता है ?
(A) मिनी – आई.टी.एक्स.
(B) मानक – ए.टी.एक्स.
(C) माइक्रो – ए.टी.एक्स.
(D) डी.टी.एक्स.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

  • Mini-ITX और Micro-ATX छोटे फॉर्म फैक्टर हैं → इनमें बहुत कम स्लॉट होते हैं।
  • DTX भी सीमित स्लॉट देता है।
  • Standard ATX (मानक ATX) सबसे अधिक एक्सपेंशन स्लॉट प्रदान करता है।

12. पारिस्थितिकी कृषि का मुख्य उद्देश्य है
(A) रसायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर जैव-खाद एवं जैव-कीटनाशकों का प्रयोग
(B) निम्न मूल्य निम्न उत्पादन
(C) निम्न उत्पादक बीजों का उपयोग
(D) फसल चक्रण नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
इसमें रासायनिक खाद व कीटनाशकों की जगह जैविक खाद और जैव-कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है।

13. निम्नलिखित में से कौन 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठित राम लला की मुख्य मूर्ति के शिल्पकार है ?
(A) अरुण योगीराज
(B) बी. बसवन्ना
(C) जामिनी रॉय
(D) राम किंकर बैज

Show Answer/Hide

Answer – (A)
रामलला की मुख्य प्रतिमा अरुण योगीराज (मैसूर, कर्नाटक के मूर्तिकार) ने बनाई है।

14. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I सूची – II
a. स्वदेशमित्र
b. बंगाली
c. सुधारक
d. इण्डियन मिरर
1. सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
2. गोपाल गणेश अगरकर
3. एन. एन. सेन
4. जी. सुब्रमण्य अय्यर

कूट :
.  a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 4 3
(D) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • स्वदेशमित्र → एन. एन. सेन (3)
  • बंगाली → सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी (1)
  • सुधारक → गोपाल गणेश अगरकर (2)
  • इंडियन मिरर → जी. सुब्रमण्य अय्यर (4)

15. भारत के सर्वांगीण विकास हेतु सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू किए गए ?
(A) 2 अक्टूबर 1952
(B) 2 अक्टूबर 1959
(C) 2 अक्टूबर 1977
(D) 2 अक्टूबर 1991

Show Answer/Hide

Answer – (A)
भारत में सर्वांगीण विकास हेतु 2 अक्टूबर 1952 को शुरू किया गया था।

16. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
I. प्लेटों के विकास, प्रकृति और गति तथा परिणामी प्रतिक्रियाओं के सम्पूर्ण तंत्र को प्लेट विवर्तनिकी कहा जाता है ।
II. घूमती हुई पृथ्वी पर ऊपर की ओर स्थित भागों और नीचे की ओर स्थित बेसिनों के बीच यांत्रिक स्थिरता को समस्थिति कहा जाता है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन सही हैं
(D) दोनों कथन गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • कथन 1 → सही (Plate tectonics की परिभाषा यही है)।
  • कथन 2 → सही (Isostasy = पृथ्वी पर ऊँचाई और बेसिनों में संतुलन)।

17. ‘कृषि मेघ’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) प्रतिकूल मौसम की घटनाओं से कृषकों की बीमा सुरक्षा
(B) आई.सी.ए.आर. का डाटा पुनःप्राप्ति केन्द्र
(C) आई.सी.टी. के माध्यम से सिंचाई का विकास
(D) गुणवत्तापूर्ण बीजों की जानकारी उपलब्ध करवाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)
‘कृषि मेघ’ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की एक क्लाउड-आधारित अवसंरचना और सेवाएँ है, जो कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति और डेटा रिकवरी के लिए स्थापित की गई है।

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन 1 : सहकारी संघवाद नीति आयोग के मार्गदर्शक सिद्धान्तों में से एक है ।
कथन 2 : नीति आयोग द्वारा ऊपर से नीचे की ओर दृष्टिकोण को अपनाया जाता है ।
उपरोक्त में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं ?
(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • कथन 1 सही → सहकारी संघवाद नीति आयोग का प्रमुख सिद्धांत है।
  • कथन 2 गलत → नीति आयोग नीचे से ऊपर (Bottom-up) दृष्टिकोण अपनाता है, न कि ऊपर से नीचे।

19. सात रंगों की पहाडी, एक वलित पर्वत एवं एण्डीज पर्वतमाला का हिस्सा स्थित है
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) भूटान
(D) मिस्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)
यह Cerro de los Siete Colores अर्जेंटीना (Purhumarca, Andes) में स्थित है।

20. एम.एस.-एक्सल में, किसी सेल रेंज में उच्चतम मान खोजने के लिए कौन-सा फ़ंक्शन उपयोग किया जाता है ?
(A) = MAX ()
(B) = MIN ()
(C) = SUM ()
(D) = AVERAGE ()

Show Answer/Hide

Answer – (A)
=MAX() किसी रेंज में सबसे बड़ा मान देता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop