UKSSSC Graduation Level (VDOVPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam - 21 Sep 2025 (Answer Key)

UKSSSC Graduation Level (VDO/VPDO, Patwari, Lekhpal, etc) Exam – 21 Sep 2025 (Answer Key)

September 21, 2025

91. भारतवर्ष में पहला द्वि-भाषी कंप्यूटर किस नाम से बना ?
(A) अग्नि
(B) कबीर
(C) सिद्धार्थ
(D) राहुल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. ‘कतड्याट’ शब्द का अर्थ है
(A) कुतरने का औजार
(B) आडंबर करना
(C) कपड़े की कतरन
(D) तकली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. सूची – I को सूची –II से सुमेलित कीजिए ।

सूची- I  सूची – II
क. बादल राग  1. तुलसीदास
ख. कवितावली  2. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
ग. सहर्ष स्वीकारा है  3. कबीर
घ. संतों देखत जग बौराना  4. मुक्तिबोध

निम्नलिखित बिकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
.  क ख ग घ
(A) 3 2 1 4
(B) 2 4 1 3
(G) 2 1 4 3
(D) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. प्रसिद्ध साहित्यकार मधुरादत्त मठपाल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. आंग-आंग चिचेल हैगो, पें मैं क्यापक क्याप कै भेरनु, फिर प्योली हंसे, मनख सतसई, राम नाम भौत ठुल उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ हैं ।
2. कुमाऊँनी भाषा में उनके योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2014 के साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से नवाजा गया ।
3. उन्होंने 20 वर्षों तक अनवरत रूप से कुमाऊँनी पत्रिका ‘पहरु’ का संपादन किया ।
4. उन्होंने 100 कुमाऊँनी कहानियों की पुस्तक ‘कौ सुवा काथ कौ’ का संपादन किया ।
उपरोक्त कथनों के आधार पर निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) केवल कथन 1, 2 सही हैं
(B) केवल कथन 1, 2, 3 सही हैं
(C) केवल कथन 1, 2 और 4 सही हैं
(D) सभी कथन 1, 2, 3 और 4 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

95. गढ़वाली बोली में ‘म्वारि’ का क्या मतलब है ?
(A) बहू
(B) निकट सम्बन्बी
(C) मधुमक्खी
(D) मकान की छत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. ‘चितेरा’ शब्द का तत्सम शब्द बताइए ।
(A) कलाकार
(B) नाटककार
(C) चित्रकार
(D) संगीतकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. कोई मानक भाषा जब शासन के कार्यों में प्रयुक्त होती है; तो उसे कहते हैं
(A) राष्ट्रभाषा
(B) राजभाषा
(C) मानक भाषा
(D) संपर्क भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. कुमाऊँनी शब्द ‘तीर’ का हिंदी पर्याय है
(A) बाण
(B) तीखा
(C) ऊपरी किनारा
(D) निचला किनारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. बगड़ किसे कहते हैं ?
(A) बादलों के कड़कने की आवाज
(B) बीमार की बड़बड़ाहट
(C) काम बिगाड़ देना
(D) नदी किनारे समतल स्थान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. शिरोरुह किस शब्द का पर्यायवाची हैं ?
(A) कनक
(B) कंज
(C) कच
(D) कूल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop