61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ?
(A) धातु
(B) उपधातु
(C) अधातु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से तत्वों के किस समूह को डॉबेराइनर के त्रिक के रूप में वर्गीकृत किया गया है? (परमाणु द्रव्यमान a = 9, b = 23, c= 24, d = 29, e = 35, f = 40)
(A) a, b और c
(B) b, c और a
(C) b, a और e
(D) b, d और f
Show Answer/Hide
63. किसी कक्षा में उपस्थित अधिकतम इलेक्ट्रॉनों संख्या को सूत्र ________ से दर्शाया जाता है
(A) 2n2
(B) n2
(C) 2n
(D) n
Show Answer/Hide
64. चाँदी के ऊपर काली परत व ताँबे के ऊपर हरी परत किसके उदाहरण हैं ?
(A) उपचयन
(B) अवक्षेपण
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. ऐक्वा रेजिया निम्नलिखित में से किस अम्ल का 3 : 1 मिश्रण है ?
(A) HNO3 : HCl
(B) H2SO4 : HCl
(C) HCl : HNO3
(D) HCl : H2SO4
Show Answer/Hide
66. चिप्स के उपचयन को रोकने के लिए चिप्स के थैली में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
Show Answer/Hide
जीवशास्त्र
67. नीचे एक अंत:स्त्रावी ग्रंथि के काट का आरेख है। किन संख्याओं से नामांकित परतों द्वारा कॉर्टीसॉल तथा कॉर्टीकोस्टेरोन हार्मोन का स्त्रावण होता है ?
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(A) 4 तथा 5
(B) 3 तथा 4
(C) 2 तथा 3
(D) 1 तथा 2
Show Answer/Hide
68. निम्न में से कौन उद्विकासीय प्रक्रिया के समय उत्पन्न होने वाली असतत विभिन्नताओं से सम्बंधित है ?
(A) आर्थोजेनिक विभिन्नताएँ
(B) उत्परिवर्तन
(C) ब्लास्टोजेनिक विभिन्नताएँ
(D) मॉर्फोजेनिक विभिन्नताएँ
Show Answer/Hide
69. निम्न में से पौधों के लिए आवश्यक सूक्ष्म के सही समूह का चयन कीजिए।
(A) नाइट्रोजन, मैगनीज, कापर, सल्फर
(B) लौह, कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोरीन
(C) लौह, कॉपर, बोरॉन, मैंगनीज
(D) लौह, फॉस्फोरस, कैल्शियम, मोलिब्डेनम
Show Answer/Hide
70. कॉलम I के शब्दों का कॉलम II से मिलान कीजिये ।
कॉलम I – कॉलम II
1. ट्रिप्सिन – a. अग्न्याशय
2. टायलिन – b. यकृत
3. कोलिक एसिड c. वृक्क
4. रेनिन – d. लार
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :
(A) 1-b, 2-a, 3-d, 4-c
(B) 1-a, 2-d, 3-b, 4-c
(C) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
(D) 1-b, 2-d, 3-a, 4-c
Show Answer/Hide
71. शारीरिक द्रव्यों एवं साम्यावस्था के संदर्भ में, निम्न में से कौन आपूर्ति पथ तथा स्वच्छीक निष्कासन पथ के लिए कार्य करते हैं ?
(A) अन्तरकोशिकीय द्रव्य एवं लसीका
(B) बहिर्कोशिकीय द्रव्य एवं रक्त
(C) रक्त प्लाज़्मा, लसीका एवं अन्तराली द्रव्य
(D) बहिर्कोशिकीय द्रव्य एवं अन्तराली द्रव्य
Show Answer/Hide
72. विपुन्सन की आवश्यकता निम्न में से किसके होती है ?
(A) शुद्ध संतति प्राप्त करने के लिए
(B) चयनित संकरण
(C) स्व परागण
(D) अंत:प्रजनन
Show Answer/Hide
73. निम्नांकित चित्र एक जटिल स्थाई ऊतक की अनुप्रस्थ काट के विभिन्न प्रकार के भागों को दर्शाता है :
i. चालनी कोशिका
ii. फ्लोएम पैरेन्काइमा
iii. साथी कोशिकाएँ
iv. चालनी प्लेट
सही उत्तर का चुनाव करें :
. i ii iii iv
(A) b d a c
(B) d a b c
(C) a b c d
(D) c b d a
Show Answer/Hide
74. सबसे बड़ा लुप्तप्राय जीवित लीमर इदरी इदरी पाया जाता है।
(A) मेडागास्कर में
(B) दक्षिणी अमेरिका
(C) न्यूजीलैंड
(D) आस्ट्रेलिया
Show Answer/Hide
75. निम्न में से किस जन्तु में श्वसन के लिए बुक लुंग्स (किताबी फेफड़ा) होता है ?
(A) सेन्टीपीड
(B) बिच्छू
(C) पैलेमोन
(D) हायला
Show Answer/Hide
76. निम्न में से अनावश्यक अमीनो अम्लीका अम्लो का चयन कीजिए ।
(A) टायरोसीन एवं आर्जीनीन
(B) ग्लूटामीन एवं लाइसीन
(C) एस्पार्टिक एसिड एवं सिस्टीन
(D) प्रोलीन एवं ल्यूसीन
Show Answer/Hide
77. निम्न सारणी का अध्ययन कीजिए ।
संघ / वर्ग / उदाहरण – लक्षण
1. यूप्लेक्टेला – i. अण्डे देने व
2. निडेरिया – ii. सिरिंक्स
3. एवीज़ – iii. ग्लास स्पंज
4. एकिडना – iv. दंश कोशिक
सही मिलान वाले विकल्प का चयन कीजिए
1 | 2 | 3 | 4 | |
(A) | iii | iv | ii | i |
(B) |
ii | iii | i | iv |
(C) |
iii | iv | i और ii | i |
(D) |
iv | iii | i और ii | ii |
Show Answer/Hide
78. इनमें से कौन-सा विटामिन, बी विटामिन नहीं कहलाता है ?
(A) थायमिन
(B) फोलिक अम्ल
(C) एस्कार्बिक अम्ल
(D) अल्फा – लिपोइक अम्ल
Show Answer/Hide
79. नीचे लैंगिक जनन के सम्बन्ध में कुछ तथ्य दिए गए हैं :
I. लैंगिक जनन में दो जीवों की आवश्यकता नहीं होती है ।
II. लैंगिक जनन के समय बाह्य निषेचन ही होता है ।
III. लैंगिक जनन में सामान्यतः युग्मक संलयन होता है ।
IV. लैंगिक जनन में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है ।
सही तथ्यों का चयन निम्नलिखित विकल्पों में से कीजिए ।
(A) तथ्य I और II
(B) तथ्य I और III
(C) तथ्य III और IV
(D) तथ्य I और Iv
Show Answer/Hide
80. घाव हो जाने पर रक्तस्राव होता है । इस समस्या से बचने के लिए निम्न में से कौन घाव के स्थान पर थक्का बनाकर रिसाव रोकने में सहायक होते हैं ?
(A) मोनोसाइट
(B) लिम्फोसाइट
(C) प्लेटलैट
(D) बेसोफिल
Show Answer/Hide