UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 11 June 2023 (Answer Key)

UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 11 June 2023 (Official Answer Key)

21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने पर होगा
(A) पार्श्वक्रम में संयोजित हों, तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
(B) श्रेणीक्रम में संयोजित हों, तो इनसे समान धारा प्रवाहित होगी
(C) श्रेणीक्रम में संयोजित हों, तो इनके सिरों पर समान विभवांतर होगा
(D) पार्श्वक्रम में संयोजित हों, तो इनके सिरों पर भिन्न विभवान्तर होंगें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. एक क्रेन 50 किग्रा द्रव्यमान को 20 सेकेण्ड में 20 मी. ऊपर उठा देती है, उसकी शक्ति होगी
(दिया है g = 9.8 मी./से. 2)
(A) 490 वॉट
(B) 980 वॉट
(C) 1000 वॉट
(D) 500 वॉट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. प्रकीर्णित प्रकाश का वर्ण माध्यम में उपस्थित प्रकीर्णन करने वाले कणों के साइज़ पर निर्भर करता है । इस आधार पर निम्न में से कौन-सा जो असंगत है ?
(A) नीला प्रकाश – अत्यन्त सूक्ष्म कण
(B) लाल प्रकाश – सूक्ष्म कण
(C) पीला प्रकाश – बड़े आकार का कण
(D) श्वेत प्रकाश – बादलों में उपस्थित जल की बूँदें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. 10 J कार्य किसके बराबर है ?
(A) 1 Nm
(B) 10 Nm
(C) 103 Nm
(D) 100Nm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. प्राथमिक इंद्रधनुष निर्माण के अन्तर्गत, प्रकाश किरण द्वारा जल बूँद के भीतर जाने से लेकर हमारी आँख तक पहुँचने में निम्न क्रमबद्ध घटनायें घटित होती हैं।
(A) अपवर्तन, आंतरिक परावर्तन, अपवर्तन
(B) आंतरिक परावर्तन, अपवर्तन
(C) अपवर्तन, आंतरिक परावर्तन
(D) आंतरिक परावर्तन, अपवर्तन, आंतरिक परावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. जब प्रकाश किरण नेत्र में प्रवेश करती है, तो अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?
(A) क्रिस्टलीय लेंस पर
(B) कॉर्निया की बाहरी सतह पर
(C) परितारिका पर
(D) पुतली पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. निम्न में से कौन – सा पराश्रव्य तरंगों का अनुप्रयोग नहीं है ?
(A) हड्डियों का एक्स-रे
(B) ईकोकार्डियोग्राफी
(C) धातु खण्डों में त्रुटि का पता लगाना
(D) इलेक्ट्रानिक घटकों की सफाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. एक जनित्र जो कि यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है । यह ________ के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
(A) वैद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बकीय प्रेरण
(D) वैद्युत-चुम्बकीय प्रेरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. दर्शाए गए वक्र चित्र में आधी तरंगदैर्घ्य है
UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2023 (Answer Key)
(A) AB
(B) BD
(C) DE
(D) AE

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. मनुष्य के कान का कौन-सा भाग दबाव कम्पनों को विद्युत संकेतों में बदलता है ?
(A) वलयक
(B) निहाई
(C) कान का परदा
(D) कर्णावर्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. यदि किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है, तो गोलीय दर्पण की वक्र त्रिज्या होगी
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 40 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. 5 किग्रा द्रव्यमान के ताँबे तथा 2 किग्रा द्रव्यमान के लोहे के गोलों के व्यास समान हैं। दोनों गोले किसी-मीनार से एक साथ गिराये जाते हैं। जब वह भूतल से 6 मी. ऊपर होते हैं, तब इनके समान होते हैं।
(A) संवेग
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) त्वरण
(D) गतिज ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. श्वेत प्रकाश का एक लघु स्पंद वायु से काँच के एक स्लैब पर लम्बवत आपतित होता है । स्लैब से गुजरने के पश्चात् सबसे पहले निर्गत होने वाला वर्ण होगा
(A) नीला
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) लाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

रसायनशास्त्र

34. ब्रोमीन के समस्थानिक 35Br79 (49.7%) और 35Br81 (50.3%) का औसत परमाणु द्रव्यमान होगा
(A) 80
(B) 85
(C) 75
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. आवोगाद्रो संख्या है
(A) 6.022 × 1022
(B) 6.022 × 1023
(C) 6.022 × 1024
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ठोस से सीधे गैस में परिवर्तन को ________ कहा जाता है ।
(A) सघनन
(B) संलयन
(C) उर्ध्वपातन
(D) वाष्पीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. वह प्रक्रिया जिसमें कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अत्यधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है।
(A) गैंग
(B) भर्जन
(C) निस्तापन
(D) संक्षारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. सामान्य ताप और दाब पर 3.8 लीटर सल्फर डाइऑक्साइड का द्रव्यमान क्या होगा ?
(A) 5.5 ग्राम
(B) 5 ग्राम
(C) 10.85 ग्राम
(D) 8.5 ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. सत्य या असत्य बताइए ।
i. ठोस (उष्मा) ⟶ द्रव
ii. द्रव (उष्मा) ⟶ गैस
iii. द्रव (शीतल) ⟶ ठोस
(A) सत्य, असत्य, सत्य
(B) सत्य, असत्य, असत्य
(C) सत्य, सत्य, सत्य
(D) असत्य, सत्य, सत्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. उष्मीय ताप की मात्रा जो 1 kg द्रव को उसके क्वथनांक पर, वायुमंडलीय दाब पर गैसीय अवस्था में परिवर्तन के लिए चाहिए उसे क्या कहा जाता है ?
(A) वाष्पीकरण की गुप्त उष्मा
(B) संगलन की गुप्त उष्मा
(C) उष्माधारित
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!