UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 24 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

41. गुडवी पक्षी अभयारण्य ________ में स्थित है।
(A) उत्तराखंड
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. किसी तत्व के एक अणु में उपस्थित परमाणुओं की संख्या _________ कहलाती है।
(A) द्रव्यमान संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) परमाणु घनत्व
(D) परमाणुकता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्नलिखित में से किसमें 80s राइबोसोम होते हैं?
(A) सूत्रकणिका
(B) प्राक्केंद्रक
(C) हरितलवक
(D) ससीमकेंद्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य नीले प्रकाश से लगभग _______ गुना अधिक होता है।
(A) 2.5 गुना
(B) 2.8 गुना
(C) 1.5 गुना
(D) 1.8 गुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45.  लोटनी गति (रोलिंग मोशन) में, किसी भी समय पर, सतह के संपर्क में डिस्क के तल की अवस्था क्या होती है?
(A) अविराम अवस्था
(B) गति(मोशन) की अवस्था
(C) साम्यावस्था
(D) विरामावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. यदि किसी दिए गए बिंदु पर, प्रत्येक गुज़रने वाले द्रव कण का वेग, समय के साथ _______, तो द्रव के प्रवाह को स्थिर माना जाता है।
(A) स्थिर रहता हो
(B) धीरे धीरे बढ़ता हो
(C) धीरे-धीरे घटता हो
(D) घटता-बढ़ता रहता हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. एक उदासीन चालक में _________ होता है।
(A) शून्य धनात्मक और ऋणात्मक आवेश
(B) ऋणात्मक से अधिक धनात्मक आवेश
(C) धनात्मक से अधिक ऋणात्मक आवेश
(D) बराबर धनात्मक और ऋणात्मक आवेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. विद्युत धारा को मापने के लिए प्रयुक्त एसआई (SI) इकाई _________ है।
(A) मोल
(B) कैंडेला
(C) ऐम्पियर
(D) वॉट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित में से कौन सी एक महासागरीय ऊर्जा नहीं है?
(A) जलीय ऊर्जा
(B) तरंग ऊर्जा
(C) महासागरीय तापीय ऊर्जा
(D) ज्वारीय ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. परिणामी विद्युत क्षेत्र को विद्युत आवेश के वितरण के साथ निम्नलिखित में से कौन संबंधित करता है?
(A) चार्ल्स का नियम
(B) बॉयल का नियम
(C) गॉस का अभिवाह प्रमेय
(D) केप्लर का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से किसका न तो निश्चित आयतन है और न ही निश्चित स्थान?
(A) ठोस
(B) तरल
(C) गैस
(D) संघनित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. उस अभिक्रिया का नाम बताइए जिसमें एक भारी नाभिक, हल्के नाभिकों में विभाजित हो जाता है।
(A) नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया
(B) आयनिक आबंध अभिक्रिया
(C) नाभिकीय संलयन अभिक्रिया
(D) सहसंयोजी आबंध अभिक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. किसी वस्तु की तीव्र गम-आगम गति(मोशन) क्या कहलाती है?
(A) परिक्रमण
(B) घूर्णन
(C) वक्ररेखी गति (मोशन)
(D) कंपन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. संपोषणीय विकास प्राप्त करने में निम्नलिखित में से हमें कौन मदद करेगा?
(A) वर्धित जल उपयोग
(B) वन आवरण और अन्य प्राकृतिक आवासों को कम करना
(C) जनसंख्या वृद्धि को धीमा करना
(D) साक्षरता में कमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. उस टेलीस्कोप की आवर्धन क्षमता क्या होगी, जिसमें 140 cm फोकस दूरी का एक अभिदृश्यक लेन्स है और 5.0 cm फोकस दूरी की एक नेत्रिका है?
(A) m = 28
(B) m = 140
(C) m = 5
(D) m = 700

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नलिखित में से कौन सा जीव मवेशियों के पैर और मुंह दोनों के रोग का कारण बनता है?
(A) कवक
(B) प्रोटोज़ोआ
(C) विषाणु
(D) जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. साबुन, लंबी श्रृंखला कार्बोक्ज़िलिक अम्ल के __________ लवण हैं।
(A) Na या K
(B) Na या Ca
(C) Mg या K
(D) Mg या Ca

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. ब्रंटलैंड आयोग, जिसका गठन 1983 में किया गया था, को _________ के रूप में भी जाना जाता है।
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) बांधों पर विश्व आयोग
(C) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(D) पर्यावरण और विकास पर विश्व आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. किसी तत्व के सभी समस्थानिकों का रासायनिक व्यवहार क्या होता है?
(A) परमाणु द्रव्यमान के आधार पर भिन्न
(B) परमाणु संख्या के आधार पर भिन्न
(C) नगण्य अंतर
(D) समान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. पावागड़ा सोलर पार्क कहाँ स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!