Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान सही है ?
कॉलम – I कॉलम- II
(A) एमाइलोप्लास्ट – तेल एवं वसा का संग्रहण करता है
(B) इलायोप्लास्ट – कार्बोहाइड्रेट का संग्रहरण करता है
(C) एल्यूरोप्लास्ट – प्रोटीन का संग्रहरण करता है
(D) क्लोरोप्लास्ट – लौह का संग्रहरण करता है
Show Answer/Hide
एमाइलोप्लास्ट → स्टार्च संग्रह
इलायोप्लास्ट = वसा/तेल
एल्यूरोप्लास्ट = प्रोटीन
क्लोरोप्लास्ट = प्रकाश-संश्लेषण (लौह नहीं)
Q82. मानव शरीर में शिथुकाल में जब उपस्थि ढाँचे की जगह अस्थि का ढाँचा ले रहा होता है तब इन कोशिकाओं में कौन-सा अंगक अधिकता में पाया जाएगा ?
(A) अंतर्द्रव्यी जालिका
(B) न्यूक्लियोलस
(C) माइटोकोन्ड्रिया
(D) लाइसोसोम
Show Answer/Hide
Q83. निम्न में से किनके द्वारा जठर हार्मोन (गैस्ट्रिक हार्मोन) स्त्रावित होता हैं ?
(A) चीफ कोशिकाएँ
(B) ऑक्सिन्टिक कोशिकाएँ
(C) गॉब्लेट कोशिकाएँ
(D) अर्जेन्टाफिन कोशिकाएँ
Show Answer/Hide
ये ही गैस्ट्रिन सहित जठर हार्मोन (जैसे, गैस्ट्रिन, हीस्टामिन) स्त्रावित करती हैं।
Q84. पुष्पक्रम तथा उदाहरण को सुमेलित कीजिए ।
पुष्पक्रम – उदाहरण
i. हाइपैन्थोडियम – 1. गाजर
ii. छत्रक – 2. सूर्यमुखी
iii. शूकी – 3. पालक
iv. मुण्डक – 4. अंजीर
. i, ii, iii, iv
(A) 4 1 3 2
(B) 4 3 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 1 4 3 2
Show Answer/Hide
Q85. जीवाणुओं में विषाणु रोग की सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने जानकारी दी ?
(A) फ्राश्च
(B) पॉपर
(C) पाश्चर
(D) ट्वार्ट
Show Answer/Hide
फसनी बोतल अनुभव के साथ फ्रेशर/पाश्चर और द्वितीयक संदर्भ होते हैं, लेकिन ज़ाकॉब ट्वार्ट ने सबसे पहले bakteriya (virus नहीं) की रिपोर्ट दी।
Q86. निम्न में से किस मवेशी प्रजाति को पनीर उत्पादन के लिए अधिक उपयुक्त माना जाता है:
(A) होलस्टीन- फ्रीज़न
(B) ब्राऊन स्विस
(C) रेड डेन
(D) जर्सी
Show Answer/Hide
Q87. यहाँ एक सामान्य वयस्क मनुष्य से सम्बंधिक फेफड़ों की क्षमताओं सम्बंधी मान (आंकड़े) दिये गये हैं ।
i. 3000 ml
ii. 1500ml
iii. 4500ml
iv. 500ml
उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो रेज़िडुअल आयतन, वाईटल केपेसिटी, टाईडल आयतन तथा इंस्पीरेटरी रिजर्व आयतन के क्रम को दर्शाता है।
(A) ii, iii, iv और i
(B) iii, i, ii और iv
(C) iv, i, ii और iii
(D) i, ii, iii और iv
Show Answer/Hide
Q88. कुछ जन्तुओं के युग्मनज़ में विदलन सर्पिल व निश्चयात्मक होता है । इस प्रकार के विदलन प्रकार में संतति कोशिकाओं का भविष्य प्रारम्भ से ही निर्धारित होता है । यह पहचान का लक्षण निम्न में से किस संघ से सम्बंधित है ?
(A) प्लेटीहेल्मिंथीज़ तथा इकाइनोडर्मेटा
(B) मोलस्का तथा एनीलिडा
(C) इकाइनोडर्मेटा तथा निमेटोडा
(D) आर्थोपोडा तथा कॉर्डेटा
Show Answer/Hide
इनमें विभाजन पूर्व से निर्धारित रहता है – निश्चितात्मक (determinant) विदलन।
Q89. दिये गये क्रास की पहचान करे एवं सही विकल्प चुनिए : यदि कोई एक एलिल (R) पूरी तरह प्रभाव नहीं दिखाता और दोनों एलिल (R और r) मिलकर एक मध्यवर्ती लक्षण (Intermediate Trait) उत्पन्न करते हैं, जैसे गुलाबी रंग — तो यह “अपूर्ण प्रभाविता” (Incomplete Dominance) कहलाता है।
(A) प्रभाविता
(B) सहलग्नता
(C) अपूर्ण सहलग्नता
(D) अपूर्ण प्रभाविता
Show Answer/Hide
RR
(Red = लाल फूल)rr
(White = सफेद फूल)
Rr
(Pink = गुलाबी फूल)
Q90. द्वि संयोजक संवहन बण्डल सामान्य रूप से निम्न किस पादप में होते हैं ?
(A) कद्दू में
(B) फाइकस में
(C) गुड़हर में
(D) रेंडी में
Show Answer/Hide