UKSSSC Forest SI Exam Paper - 22 June 2025 (Answer Key)

UKSSSC Forest SI Exam Paper – 22 June 2025 (Official Answer Key)

June 23, 2025

Q41. निम्नलिखित अभिक्रिया हैं।
UKSSSC Forest SI Exam 2025 (Answer Key)
(A) प्रतिस्थापन
(B) ऑक्सीकरण
(C) संकलन
(D) दहन

Show Answer/Hide

Answer – (C)
यह एक ट्रिपल बॉन्ड (तीन बंधों वाली) एल्काइन (alkyne) को डबल बॉन्ड (एल्कीन) और फिर सिंगल बॉन्ड एल्केन में बदलने की अभिक्रिया है।
उदाहरण (सरल भाषा में):
CH ≡ CH (इथाइन) में हाइड्रोजन जोड़ने पर
CH₂ = CH₂ (इथीलीन)
→ और फिर → CH₃–CH₃ (इथेन) बनता है।

(A) प्रतिस्थापन (Substitution):
→ एक परमाणु दूसरे से बदलता है।
❌ यहाँ ऐसा नहीं हो रहा है।

(B) ऑक्सीकरण (Oxidation):
→ ऑक्सीजन जुड़ती या हाइड्रोजन हटती है।
❌ यहाँ तो हाइड्रोजन जुड़ रही है, ऑक्सीकरण नहीं।

(C) संकलन (Addition Reaction):
सही उत्तर
हाइड्रोजन के जुड़ने से ट्रिपल बॉन्ड ब्रेक होकर सिंगल बॉन्ड में बदल गया।

(D) दहन (Combustion):
→ ऑक्सीजन के साथ जलकर ऊर्जा (CO₂ और H₂O) बनाना।
❌ यहाँ कोई जलन या दहन नहीं हो रहा।

Q42. यदि X धातु भाप से अभिक्रिया करती है, Y धातु गरम पानी से अभिक्रिया करती है और Z धातु ठण्डे पानी से अभिक्रिया करती है, तो धातु X, Y और Z को उनकी बढती हुई क्रियाशीलता के क्रम में व्यवस्थित करें ।
(A) X > Y > Z
(B) Z > Y> X
(C) X = Y = Z
(D) Y > Z > X

Show Answer/Hide

Answer – (B)
जो धातु ठंडे पानी से अभिक्रिया करे → अधिक क्रियाशील
X केवल भाप से अभिक्रिया करता है → सबसे कम क्रियाशील
⇒ Z > Y > X

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अभिक्रिया विघटन अभिक्रिया का उदाहरण है ?
UKSSSC Forest SI Exam 2025 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

(A) 2FeSO₄ → Fe₂O₃ + SO₂ + SO₃
यहाँ FeSO₄ (लौह सल्फेट) गर्म करने पर टूटकर Fe₂O₃, SO₂ और SO₃ में बदल रहा है।
➡️ यह एक यौगिक के विघटन का उदाहरण है।
यह एक “विघटन अभिक्रिया” है।

(B) Pb + CuCl₂ → PbCl₂ + Cu
यह एक विस्थापन अभिक्रिया (Displacement Reaction) है।

➡️ लेड (Pb) ताँबे को विस्थापित कर रहा है।
विघटन नहीं है।

(C) 2Cu + O₂ → 2CuO
यह एक संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction) है।

➡️ दो पदार्थ मिलकर एक यौगिक बना रहे हैं।
विघटन नहीं है।

(D) Fe₂O₃ + Al → Al₂O₃ + Fe
यह द्विविस्थापन अभिक्रिया (Double displacement / Thermite reaction) है।

➡️ यह भी विघटन नहीं है।
❌ गलत विकल्प।

Q44. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया साबुनीकरण का एक प्रकार है ?
UKSSSC Forest SI Exam 2025 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

साबुनीकरण एक एस्टर (ester) और क्षार (alkali) के बीच होने वाली अम्ल-आधारित क्षारीय अपघटन अभिक्रिया है, जिसमें एक कार्बोक्सिलिक अम्ल का लवण (जैसे सोडियम एसीटेट) और अल्कोहल बनता है।

सामान्य अभिक्रिया:
Ester + NaOH → Carboxylate Salt (Soap) + Alcohol

(A) CH3COOC2H5 + NaOH → CH3COONa + C2H5OH
यह एक एस्टर हाइड्रोलिसिस की अभिक्रिया है जिसमें सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) के साथ प्रतिक्रिया होने पर सोडियम एसीटेट (CH₃COONa) और एथेनॉल (C₂H₅OH) बनता है।

✅ यह साबुनीकरण की क्लासिक परिभाषा को दर्शाता है।

(B) C12H22O11 + H+→ C 6H12O6 + C6H12O6
यह सुक्रोज का हाइड्रोलिसिस है जिससे ग्लूकोज और फ्रक्टोज मिलते हैं।

❌ यह साबुनीकरण नहीं है

(C) CH3COOH + Na → CH3COONa + H2
यह एक धातु और अम्ल के बीच प्रतिक्रिया है जिससे हाइड्रोजन गैस निकलती है।

❌ यह साबुनीकरण नहीं है

(D) CH3CH2OH → H2SO4CH2 = CH2 + H2O
यह अल्कोहल से एथीन (alkene) बनाने की निर्जलीकरण (dehydration) अभिक्रिया है।

❌ यह भी साबुनीकरण नहीं है

Q45. 7 ग्राम N2 में कितने नाइट्रोजन के अणु होते हैं ?
(A) 1.07 × 1023
(B) 1.51 × 10-23
(C) 1.07 × 10-23
(D) 1.51 × 1023

Show Answer/Hide

Answer – (D)
N₂ का मोलर मास = 28g
7g → 7/28 = 0.25 मोल
→ 0.25 × 6.022 × 10²³ = 1.505 × 10²³ अणु ≈ 1.51 × 10²³

Q46. निम्नलिखित में से कौन – सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
प्राकृतिक स्रो – उपस्थित अम्ल
(A) नींबू – ऑक्सैलिक अम्ल
(B) सिरका – ऐसीटिक अम्ल
(C) चींटी का डंक – मेथैनॉइक अम्ल
(D) संतरा – सिट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)
नींबू में सिट्रिक अम्ल होता है, न कि ऑक्सैलिक

Q47. एक्वा रेजिया के घटक क्या हैं ?
(A) 1 : 3 के अनुपात में सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3
(B) 3:1 के अनुपात में सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3

(C) 3 : 5 के अनुपात में सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3
(D) 5 : 3 के अनुपात में सान्द्र HCI और सान्द्र HNO3

Show Answer/Hide

Answer – (B)
एक्वा रेजिया = 3 भाग सांद्र HCl + 1 भाग सांद्र HNO₃
सोने व प्लेटिनम को घोलने में सक्षम

Q48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ठोस से तरल अवस्था में बदले बिना सीधे गैस में परिवर्तन को संघनन कहा जाता है ।
2. अमोनियम क्लोराइड को गर्म करना उर्ध्वपातन प्रक्रिया का उदाहरण है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं ?
(A) कथन 1
(B) कथन 2
(C) 1 और 2 दोनों कथन
(D) 1 और 2 दोनों कथन सही नहीं हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
कथन 1 गलत है: ठोस से गैस में जाने को उर्ध्वपातन कहते हैं
कथन 2 सही: अमोनियम क्लोराइड उर्ध्वपातन द्वारा गैस बनाता है

Q49. निम्न में से कौन – सा ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति का है ?
(A) CO2
(B) NO2
(C) Na2O
(D) P2O5

Show Answer/Hide

Answer – (C)
Na₂O → पानी में घुलकर NaOH बनाता है → क्षारीय ऑक्साइड
अन्य सभी – अम्लीय ऑक्साइड हैं।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop