UKSSSC Forest SI Exam Paper - 22 June 2025 (Answer Key)

UKSSSC Forest SI Exam Paper – 22 June 2025 (Official Answer Key)

June 23, 2025

Q30. 12 लीटर हाइड्रोजन को नाइट्रोजन से पूर्ण अभिक्रिया द्वारा बनने वाली अमोनिया गैस का आयतन क्या होगा ?
(A) 2 लीटर
(B) 4 लीटर
(C) 6 लीटर
(D) 8 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
N₂ + 3H₂ → 2NH₃
⇒ 3 भाग H₂ से 2 भाग NH₃ बनेगा
⇒ 12 लीटर H₂ से:
2/3 × 12 = 8 लीटर NH₃

Q31. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यकृत में मेथेनॉल आक्सीकृत होकर मैथेनल बन जाता है ।
(B) साबुन के मिसेल प्रकाश को प्रकीर्णित करते हैं यही कारण है कि साबुन का घोल बादल जैसा दिखता है ।
(C) अपमार्जक सामान्यतः लंबी कार्बन शृंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम या पोटेशियम लवण होते हैं ।
(D) अपमार्जक समान्यतः लंबी कार्बन शृंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्ल के अमोनियम अथवा सल्फोनिक लवण होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)
साबुन कार्बोक्सिलिक अम्ल के लवण होते हैं, जबकि अपमार्जक सल्फोनिक अम्ल या अमोनियम लवण होते हैं।

Q32. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट (A) व (R) का उपयोग कर उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ किया जाता है ।
कारण (R) : ताकि हवा के संपर्क में आने पर इसकी सतह पर बनने वाली मैग्नीशियम डाई-ऑक्साइड की परत को हटाया जा सके।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q33. क्या होता है, जब सिल्वर धातु का एक टुकडा कॉपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है ?
(A) विस्थापन प्रतिक्रिया होती है।
(B) संयोजन क्रिया होती है
(C) विस्फोटन क्रिया होती है
(D) कोई अभिक्रिया नहीं होती

Show Answer/Hide

Answer – (D)
चाँदी, ताँबे (कॉपर) से कम क्रियाशील धातु है। इसलिए यह कॉपर सल्फेट से ताँबा विस्थापित नहीं कर सकती।

Q34. जेल की परिक्षेपित प्रावस्था क्या है ?
(A) द्रव
(B) गैस
(C) ठोस
(D) प्लाज्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)
जेल एक कोलॉइड है जिसमें ठोस कण द्रव में फैले होते हैं, लेकिन इसकी प्रावस्था (continuous phase) द्रव होती है।

Q35. किस ग्रह का वायुमंडल सल्फ्यूरिक अम्ल के मोटे श्वेत एवं पीले बादलों से बना है ?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) बुध
(D) बृहस्पति

Show Answer/Hide

Answer – (A)
शुक्र ग्रह के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रचुर मात्रा में है और इसमें सल्फ्यूरिक अम्ल के मोटे पीले/सफेद बादल पाए जाते हैं।

Q36. सामान्य ताप व दाब पर 42 ग्राम नाइट्रोजन (N2) का आयतन क्या होगा ?
(A) 22.4 लीटर
(B) 33.6 लीटर
(C) 11.2 लीटर
(D) 26.2 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1 मोल N₂ = 28g → 22.4 लीटर
42g N₂ = (22.4/28) × 42 = 33.6 लीटर

Q37. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/है कथन ।
कथन – I : चाँदी के ऊपर काली पर्त व तांबे के ऊपर हरी पर्त चढ़ना संधारण के उदाहरण हैं।
कथन – II : पिटिंग, फिलिफार्म, टार्निशिंग धातु संक्षारण के विभिन्न प्रकार है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

Answer – (C)
चाँदी व तांबे की सतह पर प्रदूषक गैसों से परतें बनना संधारण (corrosion) के उदाहरण हैं।
पिटिंग, टार्निशिंग, फिलिफॉर्म – धातु संक्षारण के प्रकार हैं।

Q38. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया रासायनिक अभिक्रिया में शामिल है ?
(A) वायु का द्रवीकरण
(B) गैस सिलेंडर में दबाव में ऑक्सीजन गैस का भंडारण
(C) चाइना डिश में पेट्रोल खुले में रखना
(D) उच्च तापमान पर हवा की उपस्थिति में ताँबे के तार को गर्म करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)
ताँबे के तार को हवा में गर्म करने पर ऑक्सीकरण होता है (रासायनिक अभिक्रिया)। A, B, C – भौतिक परिवर्तन हैं।

Q39. कॉपर के बर्तन पर हरी परत पायी जाती है जब इसका नमी वाली वायु के साथ अनावरण होता है, यह हरा पदार्थ मिश्रण है
(A) Cu (OH)2 और CuCO3
(B) CuO और CuCO3
(C) CuO और Cu(OH)2
(D) CuSO4 और CUCO3

Show Answer/Hide

Answer – (A)
नमी व CO₂ से कॉपर पर हरा पदार्थ बनता है जो कॉपर हाइड्रॉक्साइड और कॉपर कार्बोनेट का मिश्रण होता है।

Q40. निम्न में से किस इलेक्ट्रानिक विन्यास की आयनन ऊर्जा न्यूनतम है ?
(A) 1s2, 2s2, 2p6, 3s2
(B) 1s2, 2s2, 2p6, 3s1
(C) 1s2, 2s2, 2p5
(D) 1s2, 2s2, 2p4

Show Answer/Hide

Answer – (B)
1s², 2s², 2p⁶, 3s¹ – यह Na का विन्यास है।
→ 3s¹ में केवल 1 इलेक्ट्रॉन है जो आसानी से हट सकता है → आयनन ऊर्जा सबसे कम

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop