Q11. 400 W अनुमत का कोई विद्युत रेफ्रिजरेटर 8 घण्टे /दिन चलाया जाता है । 3.00 रुपये प्रति kWh की दर से इसे 30 दिन तक चलाने के लिए ऊर्जा का मूल्य क्या है ?
(A) 596 रु.
(B) 288 रु.
(C) 144 रु.
(D) 366 रु .
Show Answer/Hide
ऊर्जा = शक्ति × समय
= 400 W = 0.4 kW
= 0.4 × 8 × 30 = 96 kWh (यूनिट)
लागत = 96 × ₹3 = ₹288
Q12. एक प्रकाश पुंज किसी बिन्दु P पर अभिसारित होता है । अब एक 20 सेमी. फोकस दूरी का उत्तल लेंस प्रकाश पुंज के मार्ग पर बिन्दु P से 12 सेमी. दूरी पर रखने पर पुंज किस बिन्दु पर अभिसारित होगा ?
(A) + 15.0 सेमी.
(B) – 15.0 सेमी.
(C) + 7.5 सेमी.
(D) – 7.5 सेमी.
Show Answer/Hide
Q13. निम्न में से कौन – सा /से कथन गलत हैं ?
i. फ्लेमिंग के दांये हाथ का नियम, प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिये प्रयोग किया जाता है ।
ii. भारत में, प्रत्यावर्ती धारा हर 1 / 50 सेकेण्ड के बाद अपनी दिशा परिवर्तित करती है ।
(A) केवल ii
(B) केवल i
(C) दोनों i और ii गलत हैं।
(D) दोनों i और ii सही हैं
Show Answer/Hide
Q14. एक कण 10 सेमी. त्रिज्या के अर्द्धवृत्त के अनुदिश बिन्दु A से B तक 1.0 सेकण्ड में जाता है । कण का औसत वेग होगा
(A) 3.14 मी./से.
(B) 0.2 मी./से.
(C) 2.0 मी./से.
(D) शून्य
Show Answer/Hide
औसत वेग = विस्थापन / समय = व्यास / समय
0.2 m / 1 s = 0.2 m/s
Q15. एक ध्वनि तरंग की आवृति 2 kHz एवं तरंगदैर्ध्य 40 cm है । 2 km की दूरी तय करने में तरंग कितना समय लेगी ?
(A) 2.5 से.
(B) 2.1 से.
(C) 2.0 से.
(D) 4.0 से.
Show Answer/Hide
आवृत्ति = 2 kHz = 2000 Hz
λ = 40 cm = 0.4 m
गति = v = f × λ = 2000 × 0.4 = 800 m/s
दूरी = 2 km = 2000 m
समय = दूरी / चाल = 2000 / 800 = 2.5 सेकंड
Q16. निम्न द्रव्यात्मक माध्यम के निरपेक्ष अपवर्तनांक का बढता हुआ क्रम क्या होगा ?
(A) जल, बेंजीन, खनिज नमक, हीरा
(B) जल, खनिज नमक, बेंजीन, हीरा
(C) हीरा, बेंजीन, खनिज नमक, जल
(D) हीरा, खनिज नमक, बेंजीन, जल
Show Answer/Hide
जल = 1.33
बेंजीन = ~1.50
खनिज नमक (कांच) = ~1.54
हीरा = 2.42
Q17. 1.0 किलो वॉट घंटा समतुल्य है
(A) 36 × 103 जूल
(B) 3.6 × 105 जूल
(C) 3.6 × 106 जूल
(D) 1.0 जूल
Show Answer/Hide
1 किलोवॉट × 1 घंटा = 1000 W × 3600 s = 3.6 × 10⁶ J
Q18. एक साइकिल सवार 1 किमी. की दूरी 10 मिनट में तथा अगले 200 मी. 50 से. में तय करता है । उसकी औसत चाल क्या रही ?
(A) 2 मी./से.
(B) 6 मी./से.
(C) 1.25 मी./से.
(D) 1.85 मी./से.
Show Answer/Hide
दूरी = 1000 + 200 = 1200 मीटर
समय = 10 मिनट + 50 सेकंड = 600 + 50 = 650 सेकंड
औसत चाल = दूरी / समय = 1200 / 650 ≈ 1.85 मी./से.
Q19.
कथन 1 : किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का तापमान 1° बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा विशिष्ट ऊष्मा होती है ।
कथन 2 : विशिष्ट ऊष्मा की अंतर्राष्ट्रीय मात्रक प्रणाली अनुसार Jkg-1k-1(जूल किग्रां-1 केल्विन- 1) मात्रक है ।
(A) कथन 1 सही है, कथन 2 गलत है
(B) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों सही हैं
(C) कथन 1 गलत है, कथन 2 सही है
(D) कथन 1 एवं 2 दोनों गलत हैं।
Show Answer/Hide
कथन 1: सही – विशिष्ट ऊष्मा = एकांक द्रव्यमान का तापमान 1°C बढ़ाने हेतु आवश्यक ऊष्मा
कथन 2: सही – SI मात्रक = J·kg-1·K-1
Q20. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
1. एक व्यक्ति जिसे मायोपिया (निकटदृष्टिता) है वह दूर की वस्तुओं को साफ देख सकता है ।
2. एक व्यक्ति जिसे मायोपिया (निकटदृष्टिता) है वह पास की वस्तुओं को साफ देख सकता है ।
3. एक व्यक्ति जिसे हाइपरमेट्रोपिया (दीर्घदृष्टिता) है वह पास की वस्तुओं को साफ देख सकता है ।
4. एक व्यक्ति जिसे हाइपरमेट्रोपिया (दीर्घदृष्टिता) है वह दूर की वस्तुओं को साफ देख सकता है ।
उपरोक्त में से सही कथनों का चुनाव करिए :
(A) 1 और 2 सही है
(B) 2 और 3 सही है
(C) 2 और 4 सही है
(D) 3 और 4 सही है
Show Answer/Hide
मायोपिया → पास की वस्तुएँ साफ, दूर की नहीं → कथन 2 सही
हाइपरमेट्रोपिया → दूर की वस्तुएँ साफ, पास की नहीं → कथन 4 सही