उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप-निरीक्षक (Forester / Forest SI) की परीक्षा का आयोजन दिनाकं 22 जून 2025 को किया गया। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध किया गया है।
Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) conducted on 22th June 2025. The question paper of this exam along with answer key has been available here.
Exam | UKSSSC Forest Sub Inspector (Forester) Exam 2023 |
Subject | General Studies (GS) |
Date of Exam |
22 June, 2025 |
Total Questions | 100 |
Paper Set | B |
Download Official Answer Key UKSSSC Forest SI 2025 |
UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2025
(Answer Key)
Physics
Q1. दो कणों के बीच हुए संघट्ट में संवेग संरक्षण को निम्न के द्वारा समझा जा सकता है संवेग संरक्षण के सिद्धांत को समझाने के लिए न्यूटन के द्वितीय नियम (F = ma) और तृतीय नियम (“प्रत्येक क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है”) दोनों आवश्यक होते हैं। द्वितीय नियम यह दर्शाता है कि बल और संवेग परिवर्तन में संबंध है, जबकि तृतीय नियम बताता है कि जब दो कण एक-दूसरे पर बल लगाते हैं, तो उनके बल बराबर और विपरीत होते हैं, जिससे कुल संवेग संरक्षित रहता है।
(A) ऊर्जा का संरक्षण
(B) केवल न्यूटन के प्रथम नियम द्वारा
(C) न्यूटन के द्वितीय व तृतीय नियम दोनों द्वारा
(D) केवल न्यूटन के तृतीय नियम द्वारा
Show Answer/Hide
Q2. यदि एक 100 वॉट के बल्ब को एक दिन में 28800 sec. तक प्रयोग किया जाता है, तो ‘यूनिट्स’ में ऊर्जा खपत को बताइए ।
(A) 0.8 यूनिट्स
(B) 0.08 यूनिट्स
(C) 8.08 यूनिट्स
(D) 0.008 यूनिट्स
Show Answer/Hide
ऊर्जा = शक्ति × समय
100 वॉट × 28800 सेकंड = 100 × 28800 = 28,80,000 जूल
1 यूनिट (kWh) = 1000 वॉट × 3600 सेकंड = 36,00,000 जूल
तो,
ऊर्जा खपत = 28,80,000/36,00,000 = 0.8 यूनिट्स
Q3. किसी तड़ितझंझा द्वारा उत्पन्न ध्वनि, तड़ित दिखाई देने के 7 सेकण्ड बाद सुनाई देती है । गर्जन मेघ की सन्निकट दूरी परिकलित कीजिए । ( ध्वनि की चाल = 340 मी./से.)
(A) 238 मी.
(B) 23.8 मी.
(C) 23.8 किमी.
(D) 2.38 किमी.
Show Answer/Hide
ध्वनि द्वारा तय दूरी = चाल × समय
= 340 m/s × 7 s = 2380 मीटर = 2.38 किमी
Q4. निम्न तीन परिपथों में लगे धारामापी में धारा का मान होगा
(A) i में अधिकतम
(B) ii में अधिकतम
(C) i में अधिकतम एवं iii में शून्य
(D) सभी परिपथों में समान
Show Answer/Hide
Q5. निम्न में से कौन-सा सूत्र वोल्टेज की गणना हेतु उपयुक्त है ?
(A) (किया गया कार्य × समय) / धारा
(B) किया गया कार्य / (धारा × समय)
(C) किया गया कार्य x आवेश
(D) किया गया कार्य × समय x आवेश
Show Answer/Hide
विद्युत विभव (V) = किया गया कार्य / आवेश
और आवेश = धारा × समय
इसलिए,
V = कार्य / (धारा × समय)
Q6. वायु में सफेद प्रकाश के विभिन्न रंगों के प्रकाश के संचरण के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) लाल रंग सबसे तेज गति करता है ।
(B) बैंगनी रंग सबसे तेज गति करता है ।
(C) सफेद प्रकाश के सभी रंग समान गति से संचरण करते हैं ।
(D) पीला प्रकाश, नीले रंग से तेज एवं लाल रंग से धीमे गति करता है ।
Show Answer/Hide
वायु जैसे एक समान माध्यम में सभी रंगों की प्रकाश तरंगें समान चाल से चलती हैं (c = 3×10⁸ m/s)।
गति समान होती है, लेकिन अपवर्तन में उनके वेग में भिन्नता होती है। इसलिए वायु में वे सभी समान गति से चलते हैं।
Q7. एक साइकिल सवार ब्रेक लगाने पर फिसलता हुआ 10 मीटर दूर जाकर रुकता है । इस प्रक्रिया अवधि में सड़क द्वारा साइकिल पर लगाया गया बल 200 N है, जो उसकी गति के विपरीत है । साइकिल द्वारा सडक पर कितना कार्य किया गया ?
(A) 200Nm
(B) 20Nm
(C) 2000 Nm
(D) शून्य
Show Answer/Hide
Q8. कोई बच्चा किसी जादुई दर्पण के सामने खड़ा है । वह यह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, उसके शरीर का मध्य भाग साइज में समान तथा पैर छोटे दिखते हैं । मैजिक दर्पण के शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है ?
(A) समतल, उत्तल और अवतल
(B) उत्तल, अवतल और समतल
(C) अवतल, समतल और उत्तल
(D) उत्तल, समतल और अवतल
Show Answer/Hide
अवतल दर्पण: पास की वस्तु को बड़ा दिखाता है → सिर
समतल दर्पण: असली आकार में प्रतिबिंब दिखाता है → मध्य भाग
उत्तल दर्पण: वस्तु को छोटा दिखाता है → पैर
क्रम होगा: अवतल, समतल, उत्तल
Q9. ध्वनि की प्रबलता अथवा मुदता इसके किस प्राचल से निश्चित की जाती है ?
(A) आवृति
(B) आयाम
(C) काल
(D) तरंगदैर्घ्य
Show Answer/Hide
ध्वनि की प्रबलता यानी loudness, तरंग के आयाम (Amplitude) पर निर्भर करती है।
जितना बड़ा आयाम, उतनी अधिक ध्वनि की तीव्रता।
→ आवृत्ति (frequency) से pitch बदलता है, amplitude से loudness।
Q10. न्यूटन के तृतीय नियम के लिये निम्न में से क्या सत्य है ?
(A) क्रिया एवं प्रतिक्रिया बलों के परिमाण हमेशा बराबर होते हैं
(B) क्रिया एवं प्रतिक्रिया बल असमान परिमाणों के त्वरण उत्पन्न कर सकते हैं
(C) क्रिया एवं प्रतिक्रिया बल हमेशा एक ही वस्तु पर लगते हैं
(D) (A) व (B) दोनों सही हैं
Show Answer/Hide
न्यूटन का तीसरा नियम कहता है – “प्रत्येक क्रिया के लिए बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।”
ये बल दो अलग-अलग वस्तुओं पर लगते हैं और हमेशा परिमाण में समान व दिशा में विपरीत होते हैं।