81. 31वां ओलंपिक 2016 में कहाँ हुआ ?
(A) ब्राजील
(B) सिडनी
(C) अटलांटा
(D) सियोल
Show Answer/Hide
82. ‘कामत पर्वत’ उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) पौड़ी
Show Answer/Hide
83. भारत के प्रथम ‘टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(A) दिल्ली में 8 अगस्त 1988 को
(B) कलकत्ता में 9 अगस्त 1989 को
(C) मुम्बई में 6 अगस्त 1986 को
(D) कानपुर में 7 अगस्त 1986 को
Show Answer/Hide
84. साइजोफ्रेनिया सम्बन्धित है –
(A) मनोवैज्ञानिक रोग
(B) शारीरिक रोग
(C) मानसिक रोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर निम्न विकल्पों में से क्या आयेगा ?
B: 5 :: D: ?
(A) 21
(B) 25
(C) 16
(D) 17
Show Answer/Hide
86. अपनी प्रजा व अधिकारियों हेतु शिला स्तंभों पर संदेश अंकित करने वाला प्रथम शासक कौन था ?
(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त
Show Answer/Hide
87. किस विद्रोह को ‘कुमाऊँ के बारडोली’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) अस्कोट विद्रोह
(B) सकलाना विद्रोह
(C) तिलाड़ी विद्रोह
(D) सल्ट विद्रोह
Show Answer/Hide
88. प्लासी का युद्ध कब हुआ ?
(A) 1757
(B) 1762
(C) 1743
(D) 1752
Show Answer/Hide
89. ‘मनसबदारी प्रथा’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) सेना से
(B) न्याय से
(C) वित्त से
(D) सभी से
Show Answer/Hide
90. यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार था तो उस माह में सोमवार की संख्या की गणना कीजिए –
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Show Answer/Hide
91. अकबर ने ‘आगरा के किले का निर्माण कब प्रारम्भ कराया ?
(A) 1565
(B) 1566
(C) 1567
(D) 1568
Show Answer/Hide
92. कपकोट तहसील कौन से जिले में है ?
(A) बागेश्वर
(B) चम्पावत
(C) हरिद्वार
(D) पौडी
Show Answer/Hide
93. ‘माण्डू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) हुसैनशाह
(B) बाजबहादुर
(C) मोहम्मद शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. एक दिन में कितनी बार घड़ी की सूइयाँ सीधी होती हैं ?
(A) 44
(B) 22
(C) 24
(D) 48
Show Answer/Hide
95. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) केशवचन्द्र सेनShow Answer/Hide
96. बिहार, बंगाल से अलग कब हुआ ?
(A) 1910 में
(B) 1921 में
(C) 1912 में
(D) 1947 में
Show Answer/Hide
97. मलेरिया : बीमारी :: भाला : ?
(A) मृत्यु
(B) तलवार
(C) हथियार
(D) घायल
Show Answer/Hide
98. इतिहास का पिता किसको माना जाता है ?
(A) हिप्पोक्रेट्स
(B) कॉपरनिकस
(C) होमर
(D) हैरोडोटस
Show Answer/Hide
99. भारतीय वायुसेना में बिग-21 विमानों का स्थान लेने की प्रक्रिया में चौथी प्लग पीढ़ी के सुपर सैनिक विमान का क्या नाम है ?
(A) तेजस
(B) सूर्य
(C) भास्कर
(D) भानु
Show Answer/Hide
100. अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 25 जून
(B) 24 जून
(C) 23 जून
(D) 22 जून
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|