81. उत्तराखण्ड के एक मात्र भारत रत्न कौन हैं ?
(A) पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(C) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(D) चन्द्र सिंह गढ़वाली
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से किसको हरी खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) गन्ना
(B) प्याज
(C) तम्बाकू
(D) ऊँचा
Show Answer/Hide
83. कौन सी नदी पुरोला घाटी के लिए वरदान है ?
(A) पिण्डर
(B) कमल नदी
(C) मंदाकिनी नदी
(D) रामगंगा नदी
Show Answer/Hide
84. ‘मारमागांव बंदरगाह’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) चेन्नई
(D) तमिलनाडू
Show Answer/Hide
85. ICAR के निर्माण का वर्ष है –
(A) 1905
(B) 1925
(C) 1929
(D) 1889
Show Answer/Hide
86. उत्तराखण्ड में आर्डिनेन्स फैक्ट्री कहाँ है ?
(A) मसूरी
(B) नैनीताल
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा
Show Answer/Hide
87. टाइगर फाल कहाँ है ?
(A) चकराता
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
88. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरु किया गया –
(A) 2 अक्टूबर 1950
(B) 2 अक्टूबर 1951
(C) 2 अक्टूबर 1952
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. उत्तराखण्ड विधान सभा हेतु प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 12 फरवरी 2002
(B) 13 फरवरी 2002
(C) 14 फरवरी 2002
(D) 15 फरवरी 2002
Show Answer/Hide
90. गाँधी जी के “डांडी मार्च में उत्तराखण्ड से किसने प्रतिभाग किया था ?
(A) मुकुन्दीलाल
(B) विक्टर मोहन जोशी
(C) ज्योतिराम काण्डपाल
(D) खुशीराम
Show Answer/Hide
91. महत्वपर्ण ग्रीन हाउस गैस जो मख्य रूप से धान की खेती से उत्पन्न होती है –
(A) CH4
(B) CO2
(C) N2O
(D) उपरोक्त में सभी
Show Answer/Hide
92. ‘प्रजामण्डल’ की स्थापना देहरादून में उद्देश्यों को लेकर की गई थी –
(A) ब्रिटिश शासन से मुक्ति के लिए
(B) गोरखा शासन की मुक्ति के लिए
(C) सामाजिक सुधारों के लिए लोगों को संगठित करना
(D) जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्ति के लिए
Show Answer/Hide
93. उत्तराखण्ड में शासन करने वाला प्रथम ऐतिहासिक राजवंश कौन था ?
(A) कुणीन्द
(B) परमार
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा
Show Answer/Hide
94. डैगर निमेटोड है –
(A) एनाग्यूना
(B) लोन्गीडोरस
(C) जिफिनीमा
(D) ट्राईकोडोरस
Show Answer/Hide
95. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) सौम्यकाशी
(B) केदार क्षेत्र
(C) बाड़ाहाट
(D) श्री क्षेत्र
Show Answer/Hide
96. ‘टिहरी रियासत’ (स्टेट) का भारतीय संघ में विलिनीकरण का वर्ष है –
(A) 1920
(B) 1932
(C) 1949
(D) 1955
Show Answer/Hide
97. गेहूँ में ईयर कोकल रोग किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) विषाणु
(D) निमेटोड
Show Answer/Hide
98. किसे ‘गढ़-केसरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) मुकुन्दीलाल
(C) अनसूइया प्रसाद बहुगुणा
(D) जोध सिंह नेगी
Show Answer/Hide
99. वायु के वेग को मापने का यंत्र है –
(A) पोटोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) एनीमोमीटर
Show Answer/Hide
100. कत्यूरी शासकों की राजधानी थी –
(A) श्रीनगर
(B) अल्मोड़ा
(C) कार्तिकेयपुर
(D) मोरध्वज
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper | Click Here |