UKSSSC Assistant Agriculture Officer Exam Paper 2017 (Answer Key)

UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) Exam Paper 2017 (Answer Key)

81. उत्तराखण्ड के एक मात्र भारत रत्न कौन हैं ?
(A) पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(C) बैरिस्टर मुकुन्दीलाल
(D) चन्द्र सिंह गढ़वाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्नलिखित में से किसको हरी खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(A) गन्ना
(B) प्याज
(C) तम्बाकू
(D) ऊँचा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. कौन सी नदी पुरोला घाटी के लिए वरदान है ?
(A) पिण्डर
(B) कमल नदी
(C) मंदाकिनी नदी
(D) रामगंगा नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘मारमागांव बंदरगाह’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) चेन्नई
(D) तमिलनाडू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. ICAR के निर्माण का वर्ष है –
(A) 1905
(B) 1925
(C) 1929
(D) 1889

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. उत्तराखण्ड में आर्डिनेन्स फैक्ट्री कहाँ है ?
(A) मसूरी
(B) नैनीताल
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. टाइगर फाल कहाँ है ?
(A) चकराता
(B) हरिद्वार
(C) नैनीताल
(D) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम शुरु किया गया –
(A) 2 अक्टूबर 1950
(B) 2 अक्टूबर 1951
(C) 2 अक्टूबर 1952
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. उत्तराखण्ड विधान सभा हेतु प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
(A) 12 फरवरी 2002
(B) 13 फरवरी 2002
(C) 14 फरवरी 2002
(D) 15 फरवरी 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. गाँधी जी के “डांडी मार्च में उत्तराखण्ड से किसने प्रतिभाग किया था ?
(A) मुकुन्दीलाल
(B) विक्टर मोहन जोशी
(C) ज्योतिराम काण्डपाल
(D) खुशीराम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. महत्वपर्ण ग्रीन हाउस गैस जो मख्य रूप से धान की खेती से उत्पन्न होती है –
(A) CH4
(B) CO2
(C) N2O
(D) उपरोक्त में सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. ‘प्रजामण्डल’ की स्थापना देहरादून में उद्देश्यों को लेकर की गई थी –
(A) ब्रिटिश शासन से मुक्ति के लिए
(B) गोरखा शासन की मुक्ति के लिए
(C) सामाजिक सुधारों के लिए लोगों को संगठित करना
(D) जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्ति के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. उत्तराखण्ड में शासन करने वाला प्रथम ऐतिहासिक राजवंश कौन था ?
(A) कुणीन्द
(B) परमार
(C) कत्यूरी
(D) गोरखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. डैगर निमेटोड है –
(A) एनाग्यूना
(B) लोन्गीडोरस
(C) जिफिनीमा
(D) ट्राईकोडोरस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) सौम्यकाशी
(B) केदार क्षेत्र
(C) बाड़ाहाट
(D) श्री क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. ‘टिहरी रियासत’ (स्टेट) का भारतीय संघ में विलिनीकरण का वर्ष है –
(A) 1920

(B) 1932
(C) 1949
(D) 1955

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. गेहूँ में ईयर कोकल रोग किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) विषाणु
(D) निमेटोड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. किसे ‘गढ़-केसरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) मुकुन्दीलाल
(C) अनसूइया प्रसाद बहुगुणा
(D) जोध सिंह नेगी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. वायु के वेग को मापने का यंत्र है –
(A) पोटोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) एनीमोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. कत्यूरी शासकों की राजधानी थी –
(A) श्रीनगर
(B) अल्मोड़ा
(C) कार्तिकेयपुर
(D) मोरध्वज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!