UKSSSC Assistant Agriculture Officer Exam Paper 2017 (Answer Key)

UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) Exam Paper 2017 (Answer Key)

July 4, 2021

61. जमुनापारी नस्ल है –
(A) गाय
(B) बकरी
(C) भैंस
(D) भेड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. Kcac: Cack ::XgTF : ?
(A) EmgF
(B) EgmX
(C) FmgX
(D) GmeF

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. मुर्रा किसकी प्रजाति है ?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) भेड़
(D) बकरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. स्तन ग्रंथियों से निकलने वाला प्रथम द्रव्य कहलाता है –
(A) कोलोस्ट्रम
(B) न्यूट्रीफ्लेविन
(C) आक्सीटोसिन
(D) स्तन द्रव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. उत्तराखण्ड का लोक गीत कौन सा है ?
(A) न्यौली
(B) छपेली
(C) चैती
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. भारत में सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है ?
(A) झरिया
(B) बोकारो
(C) गिरिडीह
(D) रानीगंज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. चावल की प्रथम बौनी किस्म जो भारत में विकसित हुई –
(A) जया
(B) साकेत-4
(C) गोविंद
(D) नरेन्द्र-97

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. 6 किमी0 चलने के बाद मैं दाँये मुड़ा एवं 2 किमी0 की दूरी तय की तब बॉये मुड़कर 10 किमी की दूरी तय की अन्त में मैं उत्तर की ओर चल रहा था मैने मेरी यात्रा किस दिशा में शुरु की ?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. विषमयुग्मजी पादप का षमयुग्मजी अप्रभावी जनक के साथ संकरण कहलाता है –
(A) प्रतीप संकरण
(B) एकसंकर संकरण
(C) द्विसंकर संकरण
(D) परीक्षार्थ संकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. बहुगुणिता को कृत्रिम रूप से प्रेरित किया जा सकता है –
(A) कॉल्चिसिन
(B) 0.1M NaCl विलयन
(C) 0.25M शर्करा विलयन
(D) जियाटिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. उत्तराखण्ड की विधान सभा में अनुसूचित जनजाति के लिये कितनी सीट आरक्षित हैं ?
(A) 5
(B) 2
(C) 4
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. पौधों को रोग प्रतिरोधक बनाया जा सकता है –
(A) उत्परिवर्तन द्वारा
(B) गुणसूत्रों की संख्या बढ़ाकर
(C) स्वयं की वन्य प्रजाति से संकरण द्वारा
(D) कॉल्चिसिन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. A, B का भाई है। B, C की पत्नी है। C, D का पुत्र है। D, E की पत्नी है। E, B का कौन है ?
(A) साला
(B) दामाद
(C) सास
(D) ससुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. कॉल्चिसिन प्रभावित करता है –
(A) गुणसूत्र संघनन
(B) डी.एन.ए. प्रतिकृति
(C) तर्कु तंतु का संघटन
(D) जीन विनिमय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. चक्रवातीय क्षेत्रों में छत की बनावट कैसी होनी चाहिए ?
(A) तिकोनी
(B) पिरामिड आकार
(C) सपाट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. शुद्ध वंशक्रम वरण द्वारा कौन सी फसलों का नस्ल शुद्धिकरण किया जाता है ?
(A) स्वपरागणित फसलें
(B) परंपरागणित फसलें
(C) कायिक वर्षी फसलें
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. ‘कालसी अभिलेख’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से कौन भैंस का देशी नस्ल है ?
(A) जर्सी
(B) गीर
(C) साहिवाल
(D) मुर्राह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. भारत के किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ADE : FGJ :: KNO: ?
(A) PQR
(B) PQT
(C) RQP
(D) TPR

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop