UKSSSC Assistant Agriculture Officer Exam Paper 2017 (Answer Key)

UKSSSC सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer) Exam Paper 2017 (Answer Key)

41. पौधों पर कैल्शियम की कमी के लक्षण सर्वप्रथम कहाँ प्रदर्शित होते हैं ?
(A) निचली पत्तियों पर
(B) बीच की पत्तियों पर
(C) किनारे की पत्तियों पर
(D) सभी पत्तियों पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना निम्न में से किसने की ?
(A) विद्या देवी
(B) भागीरथी
(C) कुन्ती देवी
(D) सरला बहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. ‘एगरिकल्चर’ शब्द लिया गया है –
(A) ग्रीक
(B) लेटिन
(C) अरबिक
(D) फ्रेंच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन किसी न किसी प्रकार से समान है और एक अपना अलग समूह का निर्माण करते हैं। इनमें से कौन सा एक ऐसा है, जो अन्य तीन से भिन्न है ?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) सरसों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्न में से कौन लघु दिवस उपज है ?
(A) मक्का, लोबिया, बाजरा
(B) गेहूं, सरसों, चना
(C) मूग, सोयाबीन, बाजरा
(D) गेहूं, सोयाबीन, बाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. 0.002 – 0.02 मिमी0 कणों की मृदा कहलाती हैं –
(A) चिकनी मिट्टी
(B) सूक्ष्म रेत
(C) सिल्ट
(D) स्थूल रेत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. कौन सी नहर अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ती है ?
(A) स्वेज नहर
(B) पनामा नहर
(C) ग्रान्ड नहर
(D) इरी नहर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. ‘थारू’ शब्द का क्या अभिप्राय है ?
(A) एक प्रकार की वनस्पति
(B) एक प्रकार का भोजन
(C) एक प्रकार की जनजाति
(D) एक प्रकार का पक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. प्रकाश रसायनिक धूम में कौन सी गैसें आती हैं ?
(A) O3 PAN and CO
(B) O2 PAN and NO2
(C) O3 PAN and NO2
(D) O2 PAN and CO

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. जो भिन्न है उसे ज्ञात करें –
(A) माउस
(B) की-बोर्ड
(C) कम्प्यूटर
(D) मॉनीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना निम्न में से किस राज्य में है ?
(A) झारखण्ड
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. किस फसल की खेती के लिए काली मिट्टी उपयुक्त होती है ?
(A) जूट
(B) कपास
(C) चावल
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. पौधों में जिंक का मुख्य कार्य क्या है ?
(A) नाइट्रोजन का निर्माण
(B) फास्फोरस का निर्माण
(C) बोरोन की क्रिया को बढ़ाने हेतु
(D) ट्रिप्टोफास के निर्माण हेतु आवश्यक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. उत्तराखण्ड की प्राचीनतम प्रजाति कौन सी है ?
(A) लोहार
(B) खस
(C) किरात
(D) कोल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. गाँठ गोभी हेतु किस तरह की मृदा की आवश्यकता है ?
(A) दोमट
(B) चिकनी दोमट
(C) सिल्टी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यदि माह का 11वाँ दिन शनिवार है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दिन माह में पाँच बार पड़ेगा ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. गन्ने का सबसे अधिक हानिकारक रोग है –
(A) लाल सड़न
(B) आर.एस.डी.
(C) जी.एस.डी.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. रत्ना एक प्रजाति है –
(A) मक्का
(B) चावल
(C) जौ
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. निम्न में से किस देश में विक्टोरिया झील स्थित है ?
(A) यूगांडा
(B) सोमालिया
(C) तंजानिया
(D) रूवांडा

Show Answer/Hide

Answer – (A & C )
यह अफ्रीका की सबसे बड़ी झील है जो केन्या, तंजानिया और युगांडा में विस्तृत है, जबकि इसका प्रसार क्षेत्र बुरुंडी और रवांडा के कुछ हिस्सों तक विस्तृत है।

60. कुमायूँ के पहले आयुक्त कौन थे ?
(A) ट्रेल
(B) ई0 गार्डनर
(C) हेनरी रेमजे
(D) पी0 बैरन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!