UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam 2020 (Answer Key)

UKSSSC Assistant Accountant G. B. Pant University Exam – 29 Nov 2020 (Official Answer Key)

21. वर्तमान वर्ष का आरंभिक रहतिया ₹ 5000 से अधिक दर्शाया गया है एवं अंतिम रहतिया ₹ 12000 से अधिक दर्शाया गया है। यह त्रुटियां वर्तमान वर्ष के शुद्ध आय पर प्रभाव डालेगी:
(A) ₹ 17000 (कम दर्शित)
(B) ₹17000 (अधिक दर्शित)
(C) ₹12000 (कम दर्शित)
(D) ₹7000(अधिक दर्शित)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. जब दो या दो से अधिक कम्पनियाँ, जो एक जैसा व्यापार कर रही हों, एक साथ मिलती हैं और एक नई कम्पनी बनाकर कार्य करती हैं, तो इस मिलन को कहा जाता है:
(A) एकीकरण
(B) संविलयन
(C) पुनर्निर्माण
(D) पुनर्गठन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. उत्तरदायित्व लेखांकन को किस अन्य नाम से सम्बोधित किया जाता है?
(A) लाभदायकता लेखांकन
(B) क्रियाशीलता लेखांकन
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) ख्याति – अमूर्त सम्पत्ति
(B) तेल का कुआँ – क्षयशील सम्पत्ति
(C) प्रारम्भिक व्यय – कृत्रिम सम्पत्ति
(D) स्कन्ध – तरल सम्पत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. यदि वित्तीय उत्तोलन 1.32 हो, तो ई०बी०आई०टी० में 6% वृद्धि होने पर कर योग्य आय में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 22%
(B) 13.2%
(C) 12%
(D) 7.92%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. एक साझेदारी फर्म ने आवासीय मकान बेचा। फर्म को किस धारा के अंतर्गत पूँजी लाभ पर कर से छूट मिल सकती है?
(A) धारा 54
(B) धारा 54 डी०
(C) धारा 54 एफ०
(D) धारा 54 ई०सी०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. यदि किसी प्रक्रिया में सामान्य क्षय 10%, असामान्य क्षय 100 इकाईयाँ, उत्पादन इकाईयाँ 8,000 हो, तो उक्त प्रक्रिया में लगायी गयी इकाईयों की संख्या होगी:
(A) 8,900 इकाईयाँ
(B) 8,910 इकाईयाँ
(C) 8,690 इकाईयाँ
(D) 9,000 इकाईयाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. जहाँ आन्तरिक जाँच पद्धति संतोषजनक नहीं है, वहाँ अंकेक्षण की कौन-सी पद्धति ठीक रहती है ?
(A) निरंतर अंकेक्षण
(B) मध्य अंकेक्षण
(C) लागत अंकेक्षण
(D) कर अंकेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. गार्नर बनाम मरे विवाद में तीसरे साझेदार का नाम थाः
(A) स्मिथ
(B) जे०एस० मिल
(C) विल्किंस
(D) इरविंग फिशर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नलिखित में से कौन-सी इन्वेंट्री वैल्यूएशन विधि नहीं है
(A) भारित औसत मूल्य विधि
(B) बाद में आना पहले जाना विधि
(C) आर्थिक चिट्ठा विधि
(D) पहले आना पहले जाना विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. निम्न में से कौन चालू सम्पत्ति नहीं है ?
(A) फर्नीचर
(B) भण्डारण
(C) विविध देनदार
(D) बैंक में रोकड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ख्याति है:
(A) चल सम्पत्ति
(B) अचल सम्पत्ति
(C) अमूर्त सम्पत्ति
(D) कृत्रिम सम्पत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. लागत लेखांकन भाग है :
(A) वित्तीय लेखांकन का
(B) प्रबन्धकीय लेखांकन का
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. जब ठेका 50% पूर्ण है, तो सामान्यतः लाभ की निम्नलिखित रकम क्रेडिट की जाती है :
(A) अनुमानित लाभ की पूर्ण रकम
(B) अनुमानित लाभ का 50%
(C) अर्जित लाभ का दो तिहाई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. कौन पूँजी संरचना विश्लेषण की तकनीक नहीं है ?
(A) समता पर व्यापार
(B) पूँजी दन्तिकरण
(C) पूँजीगत बजटन
(D) पूँजी की लागत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार, अग्रिम याचना पर अधिकतम ब्याज की दर देय होगी :
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. त्वरित अनुपात क्या होगा ? यदि चालू अनुपात – 3 : 1, रहतियाँ = ₹ 30000 कुल चालू दायित्व = ₹ 60000
(A) 3 : 1
(B) 2.5 : 1
(C) 2 : 2
(D) 1 : 2.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. यदि एक ही लेखा वर्ष में कुल सम्पत्तियों में ₹ 1,50,000 व कुल दायित्वों में ₹ 60,000 की वृद्धि हो, तो उस लेखा वर्ष में पूँजी :
(A) ₹90,000 से घट जायेगी
(B) ₹90,000 से बढ़ जायेगी
(C) ₹60,000 से घट जायेगी
(D) ₹ 60,000 से बढ़ जायेगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. अन्तिम स्कन्ध की राशि ज्ञात करने के लिए कौन-सा खाता बनाया जाता है ?
(A) मुख्य कार्यालय खाता
(B) शाखा खाता
(C) स्मरण स्कन्ध खाता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. एक व्यापारी ने निम्न व्यवहार किये। इनके विक्रय बही का योग होगा:
(i) गुप्ता को माल बेचा = ₹4,000
(ii) श्याम को नकद माल बेचा = ₹ 5,000
(iii) मोहन को उधार माल बेचा = ₹7000
(A) ₹11,000
(B) ₹16,000
(C) ₹12,000
(D) ₹9,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!