UKSSSC ARO Paper I (General Studies) - 04 Dec 2016 (Answer Key)

UKSSSC ARO (Assistant Review Officer) Paper I (General Studies) – 04 Dec 2016 (Answer Key)

81. कांच के गिलास में पड़ी हुई पेंसिल टेढ़ी दिखायी देती है। इसका कारण है –
(A) संचारण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) अतिक्रमण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्न में से कौन-सा जैव निम्नकरणीय है ?
(A) कागज
(B) डी0डी0टी0
(C) एल्युमीनियम
(D) प्लास्टिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. “अमलगम” में निम्न में एक धातु अवश्य होती है –
(A) सोना
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) पारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. पृथ्वी पर पलायन वेग का मान है –
(A) 9.8 m/sec2
(B) 11.2 km/sec
(C) 11.2 m/sec2
(D) 9.8 km/sec

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. वाष्पोत्सर्जन मापी यन्त्र है –
(A) पोटोमीटर
(B) फ्रेस्कोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. केसर मसाला बनाने में पौधे का कौन सा भाग काम में आता है ?
(A) कली

(B) तना
(C) पंखुड़ी
(D) वर्तिकाग्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. चिकनगुनिया वायरस से होने वाली बीमारी है, जो निम्न में किसके द्वारा फैलती है –
(A) नर एनापलीज
(B) मादा क्यूलेक्स
(C) नर एडीस
(D) मादा एडीस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. प्रकाश संश्लेषण के लिये कौन सी गैस आवश्यक है ?
(A) O2
(B) CO
(C) N2
(D) CO2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. दी गई श्रृंखला पूरी करें –
5, 9, 7, 11, 9, ?
(A) 10
(B) 7
(C) 13
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. बी.टी. बैंगन हैं –
(A) बैंगन की एक नई किस्म
(B) आनुवांशिकी रूप से परिवर्तित बैंगन
(C) बैंगन की एक जंगली किस्म
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. यदि ‘SEASON का कोड 5 तथा ‘FAVOURITE का कोड 8 है, तो TRAIN’ का कोड क्या है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. यदि A का अर्थ ×, B का अर्थ ÷, C का अर्थ +, D का अर्थ -, हो, तो 300 A 100 C 25 D 5 B 1 का मान ज्ञात करें –
(A) 30020
(B) 3025
(C) 30025
(D) 3020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
0, 6, 24, 60, ?
(A) 48
(B) 120
(C) 180
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. यदि 1 + 3 = 7, 2 + 4 = 10, 3 + 5 = 13, तो 4 + 6= ?
(A) 16
(B) 15
(C) 23
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. यदि ‘TALENT’ को ‘LATENT’ लिखा जाए तो ‘EXOTIC’ को उस कोड में कैसे लिख सकते हैं ?
(A) OXOTIC
(B) TEXTIC
(C) OXETIC
(D) EXOTIC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. दी गई श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें –
11, 16, 26, 46, ?
(A) 94
(B) 58
(C) 68
(D) 86

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. “गेल्वेनाइजेशन की प्रक्रिया से किस धातु का प्रयोग कर लोहे को जंक से बचाया जाता है –
(A) जस्ता
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीशियम
(D) एल्यूमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) आर्गन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. घरेलू एल0पी0जी0 में मुख्य गैस कौन सी होती है ?
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. बच्चे के लिए माँ का दूध आवश्यक होता है, क्योंकि इसमें –
(A) शर्करा होती है।
(B) एन्टीबॉडीज होते हैं।
(C) एन्टीजेन होते हैं।
(D) वसा होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!