UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

71. यदि सीमान्त बचत प्रवृत्ति (MPS) का मान 1/3 है, तो गुणक का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 0
(B) 8
(C) 3
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. पीछे की ओर झुका हुआ श्रम आपूर्ति वक्र अस्तित्वमान होता है
(A) केवल उच्च लागत उद्योग में
(B) केवल मुद्रास्फीति की दशा में
(C) जब स्थानापन्न प्रभाव को आय प्रभाव पराभूत कर दे
(D) केवल श्रम प्रधान उद्योगों में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. “लगान की अवधारणा का सार वह अतिरेक की अवधारणा है जो कि एक साधन की इकाई को उस न्यूनतम आय के ऊपर प्राप्त होती है जो कि साधन को अपने कार्य विशेष में प्रेरणा देने के लिए आवश्यक है ।” निम्नलिखित में से किसने यह कथन दिया है ?
(A) श्रीमती जॉन रॉबिन्सन
(B) वी. पैरेटो
(C) डेविड रिकार्डो
(D) डॉ. ए. मार्शल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. किस क्षेत्र को भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी थी ?
(A) संचार क्षेत्र को
(B) कृषि क्षेत्र को
(C) उद्योग क्षेत्र को
(D) विदेशी क्षेत्र को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्नलिखित में से किस समिति ने “अखिल भारतीय नगरीय गरीबी रेखा बास्केट” को राज्य स्तर पर शहरी और ग्रामीण निर्धनता को मापने के लिए प्रयोग किया ?
(A) लकड़ावाला समिति
(B) तेन्दुलकर समिति
(C) वाई. के. अलघ समिति
(D) रंगराजन समिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में से कौन-सी तटस्थता वक्र की विशेषता नहीं है ?
(A) तटस्थता वक्र Y-अक्ष के समानान्तर नहीं हो सकता
(B) ऊँचे तटस्थता वक्र संतुष्टि के निम्न स्तर को व्यक्त करते हैं
(C) तटस्थता वक्र न तो X-अक्ष और न ही Y-अक्ष को स्पर्श करता है
(D) तटस्थता वक्र बायें से दायें नीचे की ओर गिरता हुआ होता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. निम्नलिखित में से किसने पुस्तक ‘आर्थिक विश्लेषण’ (इकोनोमिक एनालिसिस) लिखी है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्रो. अल्फ्रेड मार्शल
(C) अमर्त्य सेन
(D) के. ई. बोल्डिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा कर जी.एस.टी. में सम्मिलित नहीं है ?
(A) स्टाम्प शुल्क
(B) प्रवेश कर
(C) मनोरंजन कर
(D) बिक्री कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

सूची – I (अवधारणा) सूची – II (अर्थशास्त्री)
a. रोजगार गुणक 1. जेम्स एस. ड्यूसनबेरी
b. निवेश गुणक  2. जे.आर.हिक्स
c. अति गुणक  3. आर.एफ. काह्न
d. प्रदर्शनकारी प्रभाव  4. जे.एम. कीन्स

कूट :
.   a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 3 4 1 2
(C) 3 4 2 1
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची – I  सूची – II
a. गणनावाचक दृष्टिकोण  1. एफ. वाई. एजवर्थ
b. उदासीनता वक्र  2. ए. मार्शल
c. प्रकट-अधिमान सिद्धान्त  3. जे. वी. न्यूमन और ओ. मॉर्जेन्सटर्न
d. जोखिमयुक्त चयन का नव-उपयोगिता सिद्धान्त  4. पॉल ए. सैम्युलसन

कूट :
.   a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 3 4
(D) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop