UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

11. निम्न में से कौन – सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम – 1934
(B) भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम – 1955
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम – 1957
(D) बैंकिंग नियमन अधिनियम – 1949

Show Answer/Hide

Answer – (C)

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम वास्तव में वर्ष 1976 में पारित हुआ, न कि 1957 में, इसलिए युग्म “क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम – 1957” गलत सुमेलित है और विकल्प (C) सही उत्तर होगा।

12. संख्याओं 25 और 9 का गुणोत्तर माध्य ज्ञात कीजिये ।
(A) 15
(B) 225
(C) 2.78
(D) 150

Show Answer/Hide

Answer – (A)

दो संख्याओं  और b का गुणोत्तर माध्य  होता है; यहाँ a=25 और b=9 हैं।​ अतः √(25 × 9) = √225 =15, इसलिए सही विकल्प 15 है।

13. नीति आयोग के वर्तमान सी.ई.ओ. कौन हैं, जिन्हें 2023 में नियुक्त किया गया था ?
(A) अमिताभ कान्त
(B) बी.वी.आर. सुब्रमण्यम
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अमित शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2023 में नीति आयोग के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के रूप में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी बी. वी. आर. सुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया।

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
कथन – I : ऋण सहकारी समितियाँ सदस्यों को उचित शर्तों पर आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए स्थापित की जाती है ।
कथन – II : ऋण सहकारी समितियाँ सदस्यों से पूँजी और जमा के रूप में एकत्रित राशि से सदस्यों को ऋण प्रदान करती हैं, इसलिए वे कम ब्याज दर लेती है ।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(A) कथन I और II दोनों सही हैं।
(B) कथन I सही है, परन्तु कथन II गलत है
(C) कथन I गलत है, परन्तु कथन II सही
(D) कथन I और II दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)
ऋण सहकारी समितियाँ (Credit Cooperatives) मूलतः इसी उद्देश्य से बनाई जाती हैं कि सदस्य आपसी सहयोग के आधार पर सुलभ शर्तों पर ऋण प्राप्त कर सकें, इसलिए कथन I सही है।​
ये समितियाँ मुख्यतः सदस्यों से ली गई पूँजी, शेयर अंशदान और जमा से ही ऋण देती हैं, लाभ-अधिकतमकरण नहीं बल्कि सेवा उद्देश्‍य होने से वे सामान्य वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराती हैं; अतः कथन II भी सही है

15. ‘ऑपरेशन ट्विस्ट’ किससे संबंधित है ?
(A) केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति
(B) ऑपरेशन सिंदूर की सामरिक रक्षा रणनीति
(C) भारतीय कृषि के लिए मॉनसून पूर्वानुमान दिशानिर्देश
(D) अंतर्राष्ट्रीय सहकारी समितियों के गठन के लिए दिशानिर्देश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

‘ऑपरेशन ट्विस्ट’ केंद्रीय बैंक (भारत में RBI) की एक असामान्य मौद्रिक नीति है, जिसमें ओपन मार्केट ऑपरेशन के तहत एक साथ अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूतियों को बेचा और दीर्घकालिक सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदा जाता है।​ इसका उद्देश्य दीर्घकालिक ब्याज दरों को नीचे लाना और यील्ड कर्व को “ट्विस्ट” करना होता है, ताकि निवेश व ऋण लेना प्रोत्साहित हो; इसलिए यह स्पष्ट रूप से केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति से संबंधित है।

16. अन्न दर्पण (ANNA DARPAN) निम्न में से किस संगठन की एक पहल है ?
(A) नीति आयोग
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(C) भारतीय खाद्य निगम
(D) जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

“अन्न दर्पण (ANNA DARPAN)” एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन परियोजना है, जिसके अंतर्गत Food Corporation of India (FCI) अपनी सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रणाली (Depot Online System) को आधुनिक और एकीकृत प्लेटफॉर्म में बदल रहा है।

17. निम्न कथनों में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
कथन I : विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs) का मुख्य उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार, विशेषकर निर्यात को बढ़ाना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करना है ।
कथन II : विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs) अधिनियम लागू होने से पहले भारत में केवल 17 विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs) थे ।
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I एवं II दोनों सही हैं
(D) न तो कथन I न ही कथन II सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZs) का मुख्य उद्देश्य निर्यात-उन्मुख उत्पादन को बढ़ावा देना, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आकर्षित करना है; इसलिए कथन I सही है।​
  • भारत में SEZ अधिनियम, 2005 के लागू होने से पहले केवल सीमित संख्या में (लगभग 17) SEZ या पुरानी भाषा में EPZ/SEZ इकाइयाँ अधिसूचित थीं, बाद में अधिनियम के बाद इनकी संख्या में विस्तार हुआ; अतः कथन II भी सही है।

18. भारत में सहकारिता मंत्रालय द्वारा श्वेत क्रांति 2.0 कब शुरू की गयी ?
(A) 1986 में
(B) 1992 में
(C) 2015 में
(D) 2024 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

सहकारिता मंत्रालय द्वारा “श्वेत क्रांति 2.0” की अवधारणा दुग्ध क्षेत्र में सहकारिता आधारित नए विस्तार, दुग्ध उत्पादन व मूल्य संवर्धन बढ़ाने के लिए हाल के वर्षों में सामने लायी गयी, जिसे 2024 में औपचारिक रूप से आगे बढ़ाने की पहल के रूप में रेखांकित किया गया है।

19. निम्नलिखित संमंकों से चतुर्थक विचलन तथा इसके गुणांक की गणना कीजिए :
10, 15, 18, 24, 36, 48, 64
(A) 18.89 और 0.4367
(B) 18.08 और 0.5641
(C) 16.50 और 0.5238
(D) 16.68 और 0.7286

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. कंप्यूटर मेमोरी के संदर्भ में, RAM का पूरा नाम क्या है ?
(A) रिमोट एक्सेस मेमोरी
(B) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(C) रिड्यूस्ड एक्सेस मेमोरी
(D) रैपिड एक्सेस मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

कंप्यूटर मेमोरी में RAM का पूरा नाम Random Access Memory है, जिसे हिन्दी में यादृच्छिक अभिगम मेमोरी कहा जाता है। यह वोलाटाइल मेमोरी होती है, जिसमें प्रोग्राम और डेटा अस्थायी रूप से रखे जाते हैं और कंप्यूटर बंद होते ही इसकी सामग्री नष्ट हो जाती है; अन्य विकल्प RAM के मानक नाम नहीं हैं।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop