UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

91. आयकर निर्धारण वर्ष 2025 – 26 के अनुसार – सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I (विवरण) सूची – II (धारा)
a. मकान किराया भत्ता  1. 10 (10)
b. कृषि आय  2. 10 (13A)
c. जीवन बीमा से प्राप्त रकम  3. 10 (1)
d. ग्रेच्युइटी  4. 10 (10D)

कूट :
.   a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 2 3 4 1
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. शुद्ध सम्पत्ति की राशि को अंशों की संख्या से विभाजित करने पर प्राप्त प्रति अंश मूल्य होगा
(A) पुस्तकीय मूल्य
(B) लागत या क्रय मूल्य
(C) आन्तरिक मूल्य
(D) बाज़ार मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. प्रबंध लेखांकन में उपयोग किए जाने वाले गैर-वित्तीय प्रदर्शन माप का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) निवेश प्रत्याय (आर.ओ.आई.)
(B) शुद्ध आय (एन.आई.)
(C) ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (सी.एस.आई.)
(D) प्रति शेयर आय (ई.पी.एस.)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. “प्रवर्तन में विज्ञापन, वैयक्तिक विक्रय, विक्रय प्रवर्तन और अन्य विक्रय उपकरण सम्मिलित हैं “। यह परिभाषा दी गयी है
(A) मैसन एवं रथ द्वारा
(B) ब्रिंक एवं कैली द्वारा
(C) स्टेण्टन, विलियम जे. द्वारा
(D) मैकार्थी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. अंश पूँजी है
(A) पूँजीगत प्राप्ति
(B) आयगत प्राप्ति
(C) आस्थगित आयगत प्राप्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. आयकर निर्धारण वर्ष 2025 – 26 के अनुसार – सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची – I (कटौती)  सूची – II (धारा)
a. उच्च शिक्षा हेतु लिये गये ऋण पर ब्याज़ 1. 80 D
b. दान  2. 80 U
c. चिकित्सा बीमा प्रीमियम  3. 80 G
d. दिव्यांग व्यक्ति की आय  4. 80 E

कूट :
.   a b c d
(A) 4 3 1 2
(B) 3 4 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. आयकर निर्धारण वर्ष 2025-26 में आयकर की नई कर व्यवस्था के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी कटौती अनुमन्य है ?
(A) धारा 80 CCD (1)
(B) धारा 80 CCD (1B)
(C) धारा 80 CCD (2)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. ए.एस. 17 : खण्ड रिपोर्टिंग लागू की गई
(A) 2009 से
(B) 2001 से
(C) 2006 से
(D) 2005 से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I  सूची – II
a. शाखा अंतिम खाता प्रणाली के तहत शाखा खाता एक प्रकार का होता है 1. नाममात्र खाता
b. देनदार प्रणाली के तहत शाखा खाता है  2. शाखा खाता में कहीं भी नहीं दिखाया गया
c. प्रधान कार्यालय द्वारा शाखा को भेजा गया माल, जो शाखा द्वारा प्राप्त नहीं किया जाता है, प्रधान कार्यालय द्वारा शाखा को क्रेडिट कर दिया जाता है 3. व्यक्तिगत खाता
d. देनदार प्रणाली के तहत क्रेडिट बिक्री होती है 4. शाखा खाता

कूट :
.   a b c d
(A) 3 1 2 4
(B) 3 4 2 1
(C) 1 3 4 2
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (*)

100. लागत खातों में कौन-सी मद शामिल नहीं है
(A) ऋणपत्र पर ब्याज
(B) उत्पाद शुल्क
(C) कारखाने का बीमा
(D) बिक्री कार्यालय व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop