71. वित्तीय प्रबन्धन का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) बिक्री को अधिकतम करना
(B) कर्मचारी सन्तुष्टि को अधिकतम करना
(C) शेयरधारक की सम्पत्ति को अधिकतम करना
(D) उत्पादन को अधिकतम करना
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निर्यात दस्तावेजों का हिस्सा नहीं है ?
(A) उद्गम प्रमाणपत्र
(B) मेट्स रसीद
(C) साख पत्र
(D) गम पत्र
Show Answer/Hide
73. हरण किये गए अंशों के पुनःनिर्गमन पर दी गई छूट को डेबिट किया जाता है
(A) अंश छूट खाते में
(B) अंश हरण खाते में
(C) लाभ-हानि खाते में
(D) सामान्य संचय में
Show Answer/Hide
74. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूची के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
| सूची – I | सूची – II |
| a. जब एक या अधिक समापन हों और कोई निर्माण न हो, तो इसे कहा जाता है | 1. आन्तरिक पुनर्निर्माण |
| b. जब एक समापन हो और एक निर्माण हो, तो इसे कहा जाता है | 2. अवशोषण |
| c. जब न तो किसी विद्यमान कम्पनी का समापन हो और न ही किसी नई कम्पनी का निर्माण किया जाता है और केवल कम्पनी के आन्तरिक स्वरूप में परिवर्तन होता है, तो इसे कहा जाता है | 3. एकीकरण |
| d. जब दो या अधिक कम्पनियों का समापन एक नई कम्पनी के निर्माण हेतु होता है, तो इसे कहा जाता है | 4. बाह्य पुनर्निर्माण |
कूट :
. a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 2 4 3 1
(C) 4 2 1 3
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
75. जब एक कम्पनी अपने समामेलन से पूर्व लाभ अर्जित करती है, तो इसे लेखा पुस्तकों में कैसे दर्शाया जाता है ?
(A) इसे ‘पूँजी संचय खाते’ में स्थानांतरित किया जाता है
(B) इसे शेयरधारकों के बीच लाभांश की तरह बाँटा जाता है
(C) इसे समामेलन वित्तीय वर्ष में व्यवसायिक आय के रूप में दर्ज किया जाता है
(D) समामेलन तक इसे दायित्व के रूप में दर्शाया जाता है
Show Answer/Hide
76. जी.एस.टी. के अंतर्गत ई-वे बिल किसके द्वारा तैयार किया जाता है ?
a. केवल प्रेषक या प्रेषिती
b. केवल परिवाहक
c. केवल प्रिंसिपल
कूट :
(A) केवल a
(B) केवल b
(C) केवल a और b
(D) सभी a, b और c
Show Answer/Hide
77. कार्यात्मक संगठन में स्टाफ विशेषज्ञ का मुख्य कार्य हैं
(A) रेखा प्रबन्धक की अनुपस्थिति में कार्य अपने हाथ में ले लेना
(B) ऐसे निर्णय लेना जो रेखीय संगठन के संचालन को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं
(C) विशिष्ट क्षेत्र में परामर्श देना तथा उसे कार्यान्वित करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. व्यावसायिक संचार का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) दर्शकों का सत्कार/मनोरंजन करना
(B) हितधारियों को सूचित करना तथा प्रेरित करना
(C) व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रदर्शन करना
(D) प्रतियोगियों की आलोचना करना
Show Answer/Hide
79. किसने कहा कि प्रबंधन के केवल दो कार्य है, अर्थात नवाचार और विपणन ?
(A) पी.एफ. ड्रकर
(B) हेनरी एल. गैंट
(C) कार्ल बार्थ
(D) मॉरिस कुक
Show Answer/Hide
80. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
