91. निम्न में से सुमेलित युग्म का चयन कीजिये :
(A) सिमलीपाल – असम
(B) सुन्दरबन – उडीसा
(C) पन्ना – छत्तीसगढ़
(D) मानस – असम
Show Answer/Hide
(A) सिमलीपाल – ओडीशा
(B) सुन्दरबन – पश्चिम बंगाल
(C) पन्ना – मध्य प्रदेश
(D) मानस – असम
92. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
. सूची-I – सूची -II
a. अनुच्छेद 16 – 1. शिक्षा का अधिकार
b. अनुच्छेद 17 – 2. उपाधियों का अंत
c. अनुच्छेद 18 – 3. अस्पृश्यता का अंत
d. अनुच्छेद 21 A – 4. लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता
कूट :
. a b c d
(A) 2 3 1 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 3 2 1 4
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन-कौन भारत के उप प्रधानमंत्री बने ?
1. मोरारजी देसाई
2. जगजीवन राम
3. वाई. बी. चव्हाण
4. चन्द्र शेखर
5. चरण सिंह
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1, 2, 4 और 5
(B) 1, 3, 4 और 5
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 5
Show Answer/Hide
94. एक आपरेटिंग सिस्टम किसी व्यक्ति को प्रतीकों, आइकन, पाइँटिंग डिवाइस आदि के उपयोग के माध्यम से कंप्यूटर के साथ संचार करने में सक्षम बनाता है । इसे निम्नलिखित में से किसमें वर्गीकृत किया जाएगा ?
(A) लाइन कमांड इंटरफेस
(B) ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस
(C) टैप-यूज़र इंटरफेस
(D) ब्लैक-यूज़र इंटरफेस
Show Answer/Hide
95. उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु निर्वाचक मण्डल में सम्मिलित है
(A) संसद के केवल निर्वाचित सदस्य
(B) राज्य विधान सभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के निर्वाचित तथा मनोनीत दोनों प्रकार के सदस्य
(D) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित तथा मनोनीत दोनों प्रकार के सदस्य
Show Answer/Hide
96. भारत में ‘छिपी बेरोजगारी’ किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
(A) उद्योग क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) व्यापार क्षेत्र
(D) बीमा क्षेत्र
Show Answer/Hide
97. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) खरीफ – प्रमुख फसलें चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा एवं कपास
(B) रबी – प्रमुख फसलें गेहूँ, जौ, ज्वार, चना एवं तिलहन
(C) जायद – प्रमुख फसलें चावल, मक्का, मूंगफली, सब्जियां एवं फल
(D) मिश्रित खेती – कृषि उत्पादन के बिना पशुपालन
Show Answer/Hide
98. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (प्राचीन स्थल) – सूची -II (पुरातात्विक खोज)
a. लोथल – I. जुता हुआ
b. कालीबंगा – II. पोतगाह
c. धौलावीरा – III. हल की टेराकोटा प्रतिकृति
d. बनवाली – IV. हडप्पाकालीन लिपि के 10 विशाल आकार के संकेत समाविष्ट करने वाला शिलालेख
कूट :
(A) a- I, b-II, c-III, d-IV
(B) a-II, b-I, c-IV, d-III
(C) a-I, b-II, c-IV, d-III
(D) a-II, b-I, c-III, d-IV
Show Answer/Hide
99. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : जनसंख्या ढाँचे में बढ़ती हुयी कार्यशील जनसंख्या के परिणामस्वरूप बढ़ते आर्थिक वृद्धि दर को जनांकिकीय लाभ कहा जाता है।
कारण (R) : घटता हुआ जन्म दर जनसंख्या ढाँचे को परिवर्तित करता है ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
100. 4 अप्रैल, 2023 को कौन-सा यूरोपीय देश उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य बना ?
(A) नॉर्वे
(B) डेनमार्क
(C) फिनलैंड
(D) यूक्रेन
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |