UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Official Answer Key)

October 27, 2024

41. 27 जुलाई, 2024 को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति ने किस देश की विवादास्पद सोने की खान को सांस्कृतिक विरासत स्थल के रूप में पंजीकृत करने का निर्णय लिया है।
(a) स्पेन
(b) बेल्जियम
(c) जापान
(d) पोलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. अगस्त 2024 में किस देश ने वर्चुअल माध्यम तीसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. पेरिस ओलम्पिक, 2024 पदक तालिका में भारत का क्या स्थान था ?
(a) 71
(b) 48
(c) 50
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. 24 अगस्त, 2024 को किस देश ने यूनिफाइड भुगतान इंटरफेस (UPI) शुरू करने के लिए भारत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(a) मालदीव
(b) आयवरी कोस्ट
(c) अजरबैजान
(d) केन्या

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. भारत की स्वदेशी लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली प्रोजेक्ट ‘कुशा’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. इसका उद्देश्य वायु रक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए एस-400 क्षमताओं से मेल खाना है।
2. इसे 350 कि.मी. तक आने वाले जेट, विमान, ड्रोन एवं मिसाइलों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
3. इसे रूस के समर्थन से बनाया गया है।
गलत विकल्प चुनें :
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. सुगौली संधि भारत के किस पड़ोसी देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा को परिभाषित करती है ?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. वरूगीज़ कोशी का 66 साल की उम्र में निधन हो गया, वह किस खेल से सम्बन्धित थे ?
(a) टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) शतरंज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. अगस्त 2024 में डी. जी. सी.ए. द्वारा अयोग्य क्रू के लिए किस एयरलाइन कम्पनी पर 90 लाख का जुर्माना लगाया गया ?
(a) एयर इंडिया
(b) इंडिगो
(c) स्पाइस जेट
(d) विस्तारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ‘दिक्षा’ के लिए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(i) यह एक पोर्टल है।
(ii) यह डिजीटल संसाधनों तथा सीखने वाली सामग्रियों को प्रदान करता है ।
(iii) इससे पूरे भारत के विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं।
(iv) इसमें दूरदराज और ग्रामीण इलाकों के छात्र शामिल नहीं हैं।
(a) केवल (i) सही है।
(b) (i) एवं (ii) सही हैं।
(c) (i), (ii) एवं (iii) सही हैं।
(d) (ii) एवं (iii) सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. मिराज शहर, जिसे मार्च 2024 में संगीत वाद्ययंत्र बनाने की कला के लिए जी.आई. टैग दिया गया था, किस राज्य में स्थित है ?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ई-नैम क्या है ?
(a) इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय एरोनॉटिक्स प्रबंधन
(b) कृषि उत्पादों के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार
(c) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान
(d) जल संसाधनों का प्रबंधन एवं संचालन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का डिजीटल डाटाबेस “ई- श्रम पोर्टल” किससे सम्बंधित है ?
(a) कृषक
(b) प्राथमिक विद्यालय शिक्षक
(c) खदान श्रमिक
(d) असंगठित श्रमिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. पेरिस ओलम्पिक, 2024 की किस स्पर्धा में मनु भाकर तथा सरबजोत सिंह ने रजत पदक जीता ?
(a) तीरंदाजी
(b) कुश्ती
(c) एयर पिस्टल
(d) टेबिल टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. भारत ने हाल ही में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए किस देश के साथ भागीदारी की है ?
(a) नेपाल
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. मिशेल बार्नियर ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार सम्भाला है ?
(a) जर्मनी
(b) पुर्तगाल
(c) इटली
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. हाल ही में थाइलैण्ड में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में किसको निर्वाचित किया गया है ?
(a) पैटोंगटार्न शिनावात्रा
(b) क्लॉडीआ शैनबाम पार्दो
(c) फुन्थम वेचयाचल
(d) मोहामत इदरीस देवी इतनो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. दूरदर्शन किसान चैनल द्वारा 50 विभिन्न भाषाओं में कृषि शोध की सूचना को प्रदान करने के लिए कौन से दो ए.आई. एंकर को लांच किया गया है ?
(i) ए.आई. कृष
(ii) ए.आई. भूमि
(iii) ए.आई. किसान
(iv) ए.आई. साना
(a) (ii) एवं (iv)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (iii) एवं (iv)
(d) (i) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. 22 अगस्त, 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(a) प्रो. भीम सिंह
(b) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
(c) प्रो. रोहित श्रीवास्तव
(d) उर्बशी सिन्हा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. किसने ग्रहों की गति का पहला गणितीय मॉडल बनाया था ?
(a) डॉप्लर
(b) न्यूटन
(c) केप्लर
(d) चार्ल्स बैबेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. जेनेटिक इंजीनियरिंग में विशिष्ट अनुक्रमों पर डी. एन. ए. को काटने के लिए आमतौर पर किस एंजाइम का उपयोग किया जाता है ?
(a) रिस्ट्रिक्शन् एंजाइम
(b) डीएनए लगेज
(c) आरएनए पोलीमरेज
(d) हेलिकेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop