UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

61. जल जीवन मिशन (जे.जे.एम.) के शत प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इसे किस वर्ष तक बढ़ा दिया गया है ?
(a) 2027
(b) 2028
(c) 2029
(d) 2030

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भारत सरकार ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत प्रत्येक ग्रामीण घर तक नल से पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि सभी ग्रामीण आबादी को समुचित जल सुविधा मिल सके।

62. जल लचीलेपन के लिए फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025, किस संस्था ने जीता है ?
(a) एनटीपीसी ने
(b) बीएचईएल ने
(c) ओएनजीसी ने
(d) डब्ल्यूओटीआर ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)
NTPC Ltd. को Forward Faster Sustainability Award 2025 में Water Resilience (जल लचीलापन) श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। यह UN Global Compact Network India द्वारा प्रदान किया गया सम्मान है।

63. भारत के किस राज्य ने युवाओं को सशक्त करने के लिए राजीव युवा विकासम् योजना 2025 शुरू की है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) झारखंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)
तेलंगाना सरकार ने Rajiv Yuva Vikasam Scheme 2025 शुरू की है जो SC, ST, BC और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को स्वयं-रोज़गार हेतु ₹3‑4 लाख तक ऋण प्रदान करती है ।

64. अप्रैल 2025 में आयोजित छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का मेजबान निम्नलिखित में से कौन सा देश था ?
(a) म्यांमार
(b) श्रीलंका
(c) भूटान
(d) थाईलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)
छठा BIMSTEC Summit 2–4 अप्रैल 2025 को थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुआ, जिसका थीम था “Prosperous, Resilient, Open”

65. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अभियान का विषय (थीम) क्या है ?
(a) समान भविष्य हासिल करें (Achieve an Equal Future)
(b) महिलाओं की प्रगति में निवेश करें (Invest in Women’s Progress)
(c) तेजी से कार्रवाई करें (Accelerate Action)
(d) समावेश को प्रेरित करें (Inspire Inclusion)

Show Answer/Hide

Answer – (C)
International Women’s Day 2025 का वैश्विक थीम था: “Accelerate Action”—महिलाओं की समावेशिता और समानता को तेजी से आगे बढ़ाने का आह्वान।

66. निम्नलिखित में से पेट्रोल किस प्रकार का रसायन है ?
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) एल्कोहॉल
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
पेट्रोल (Petrol) मुख्यतः हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbon) का मिश्रण होता है, जिसमें विभिन्न कार्बन और हाइड्रोजन यौगिक शामिल होते हैं।

67. कौन सा राज्य विधान सभा में अनुवाद की सुविधा देने वाला भारत का प्रथम राज्य बना है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)
उत्तर प्रदेश विधानसभा देश की पहली ऐसी विधानसभा बन गई है जहां अनुवाद सुविधा उपलब्ध है। इस प्रस्ताव की समीक्षा शासक समिति द्वारा की जाएगी और स्वीकृति के बाद इसे लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अंग्रेजी में अनुवाद अभ्यास की देखरेख की।

68. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में भारत की जी.डी.पी. ___ और ___ के बीच बढ़ने की उम्मीद है।
(a) 5.4% और 5.9%
(b) 7.1% और 7.4%
(c) 6.3% और 6.8%
(d) 4.5% और 4.9%

Show Answer/Hide

Answer – (A)
Economic Survey 2024‑25 में अनुमानित GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025–26 के लिए 5.4% से 5.9% के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है।

69. 27 फरवरी 2025 को किसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) माधवी पुरी बुच
(b) तुहिन कांत पांडे
(c) अजय त्यागी
(d) डी.आर. मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (B)
27 फरवरी 2025 को Finance Secretary तुहिन कांत पांडे को SEBI का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया, जिनका कार्यकाल 3 वर्ष का है

70. द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 की मेजबानी किस देश ने की?
(a) ग्रीस
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) बेल्जियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)
INIOCHOS‑25 एक द्विवार्षिक NATO‑sponsored वायु अभ्यास है, जिसका 2025 संस्करण ग्रीस द्वारा आयोजित किया गया था।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop