UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

31. OSI मॉडल में कुल कितनी परतें (Layers) होती हैं ?
(a) 2 परतें (Layers)
(b) 5 परतें (Layers)
(c) 7 परतें (Layers)
(d) 4 परतें (Layers)

Show Answer/Hide

Answer – (C)
OSI (Open System Interconnection) मॉडल एक नेटवर्क मॉडल है, जिसमें 7 परतें होती हैं:
1. Physical,
2. Data Link,
3. Network,
4. Transport,
5. Session,
6. Presentation and 
7. Application
यह मॉडल नेटवर्क संचार को समझने और डिज़ाइन करने में मदद करता है।

32. निम्नलिखित में से कौन सा सेकंडरी स्टोरेज का उदाहरण है ?
(a) रजिस्टर
(b) कैश (Cache)
(c) रैम
(d) हार्ड डिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)
सेकंडरी स्टोरेज वे डिवाइसेज़ होती हैं जिनमें डेटा स्थायी रूप से संग्रहित किया जाता है, जैसे – Hard Disk, CD, DVD, Pendrive आदि। जबकि RAM, Cache और Register प्राथमिक (Primary) स्टोरेज के अंतर्गत आते हैं।

33. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम वास्तविक मल्टीटास्किंग को लागू नहीं कर सकता ?
(a) Windows 98
(b) Windows NT
(c) MS-DOS
(d) Windows 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)
MS-DOS (Microsoft Disk Operating System) एक सिंगल-टास्किंग OS है। यह एक समय में केवल एक ही प्रक्रिया चला सकता है। अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows 98, NT, Windows 11 मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करते हैं।

34. EPROM का पूरा नाम क्या है ?
(a) इलेक्ट्रिक प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
(b) इलेक्ट्रिक प्रोग्रामेबल रीड वन्स मेमोरी
(c) इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी
(d) इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड वन्स मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)
EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory) एक ऐसी मेमोरी होती है जिसे UV लाइट के माध्यम से मिटाया जा सकता है और फिर से प्रोग्राम किया जा सकता है। यह नॉन-वोलाटाइल मेमोरी का उदाहरण है।

35. ________ एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली है !
(a) माईएसक्यूएल
(b) मायक्रो-एक्सेस
(c) एमएस-डॉस
(d) एमएस-पेंट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
MySQL एक लोकप्रिय ओपन-सोर्स डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) है। यह Structured Query Language (SQL) पर आधारित होता है। MS-Access भी DBMS है, लेकिन “मायक्रो-एक्सेस” विकल्प सही नाम नहीं है।

36. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा को दूसरी पीढ़ी की भाषा माना जाता है ?
(a) मशीन लैंग्वेज
(b) एसेम्बली लैंग्वेज
(c) पावर बिल्डर
(d) बेसिक (Basic)

Show Answer/Hide

Answer – (B)
कंप्यूटर भाषाओं को पीढ़ियों में वर्गीकृत किया गया है।
प्रथम पीढ़ी: मशीन लैंग्वेज
द्वितीय पीढ़ी: एसेम्बली लैंग्वेज
तृतीय पीढ़ी: हाई-लेवल लैंग्वेज जैसे BASIC, C
चौथी पीढ़ी: SQL, MATLAB आदि।

37. ________ एक निजी नेटवर्क है, जो केवल एक ऑर्गनाइजेशन तक सीमित है।
(a) इंटरनेट
(b) इंट्रानेट
(c) ईमेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Intranet एक निजी नेटवर्क होता है जो किसी संस्था या संगठन के आंतरिक उपयोग के लिए होता है। इसे केवल अधिकृत उपयोगकर्ता ही एक्सेस कर सकते हैं।

38. एम एस- वर्ड मूलतः ______ के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a) स्लाइड तैयार करने
(b) विभिन्न दस्तावेज़ तैयार करने
(c) डेटा का विश्लेषण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
MS Word एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग रिपोर्ट, पत्र, लेख, रेज़्यूमे आदि दस्तावेज़ बनाने और संपादित करने के लिए होता है।

39. ‘लॉजिक सर्किट समीप’ के अधार का कोन नियुक्त करता है ?
(a) एल्गोरिथम सर्किट
(b) तर्क सर्किट
(c) मापन का परिणाम
(d) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)
लॉजिक सर्किट कंप्यूटर का एक हिस्सा होते हैं जो बूलियन लॉजिक पर आधारित होते हैं और निर्णय लेने या गणना करने में सहायक होते हैं। ये AND, OR, NOT जैसे लॉजिक गेट्स पर कार्य करते हैं।

40. MS-Word में किसी सा फाइल का डॉक्युमेंट्स को प्रिंट करने के लिए दबाया जाता है ?
(a) Control + C
(b) Control + V
(c) Control + P
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)
Ctrl + P शॉर्टकट का प्रयोग MS Word या किसी अन्य सॉफ्टवेयर में प्रिंट कमांड देने के लिए किया जाता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop