UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

21. भारत में कौन अवशिष्ट शक्तियों का प्रयोग करता है है ?
(a) राज्य
(b) केन्द्र
(c) राज्य और केन्द्र दोनों
(d) स्थानीय सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)
भारतीय संविधान की अनुसूची 7 में उल्लिखित तीन सूचियाँ हैं—केंद्र, राज्य और समवर्ती सूची। जो विषय इन तीनों सूचियों में नहीं आते, उन्हें अवशिष्ट शक्तियाँ (Residuary Powers) कहते हैं। अनुच्छेद 248 के अनुसार, यह शक्ति केन्द्र सरकार को दी गई है।

22. भारत में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 25 जनवरी
(b) 26 जनवरी
(c) 15 नवम्बर
(d) 15 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
25 जनवरी 1950 को भारत में निर्वाचन आयोग (Election Commission) की स्थापना हुई थी। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है।

23. भारत में प्रत्येक वर्ष किस दिन को ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है ?
(a) 26 जनवरी
(b) 26 फरवरी
(c) 26 नवम्बर
(d) 26 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया था। इसी दिन को संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में मनाया जाता है।

24. भारत में संसदीय शासन प्रणाली कहाँ से ली गई?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (B)
भारत की संसदीय प्रणाली (Parliamentary System) की प्रेरणा ब्रिटेन की वेस्टमिन्स्टर प्रणाली से ली गई है। प्रधानमंत्री आधारित शासन, मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी जैसे सिद्धांत ब्रिटिश प्रणाली से लिए गए हैं।

25. भारतीय संविधान को किसने विश्व का सबसे बड़ा एवं विस्तृत संविधान कहा है ?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(b) सर आइवर जेनिंग्स
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सर आइवर जेनिंग्स, जो कि एक ब्रिटिश संवैधानिक विशेषज्ञ थे, उन्होंने भारतीय संविधान को “दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे विस्तृत संविधान” कहा था।

26. भारत में ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ ?
(a) 2005
(b) 1949
(c) 1983
(d) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (A)
सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act – RTI) भारत में 12 अक्टूबर 2005 को लागू हुआ। इसके अंतर्गत नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से सूचना मांग सकते हैं।

27. आई एस पी शब्द का अर्थ है
(a) इन्फॉर्मेशन सिस्टम प्रोटोकॉल
(b) इंटरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(c) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(d) इन्फॉर्मेशन सर्विस प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)
ISP (Internet Service Provider) वह कंपनी या संस्था होती है जो उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है, जैसे Jio, Airtel, BSNL आदि।

28. निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर सिस्टम में उपयोग की जाने वाली डाटा का प्रकार नहीं है ?
(a) डाटा बेस
(b) पता सब
(c) वस्तु समूह
(d) सूचना समूह

Show Answer/Hide

Answer – (B)
पता सब (Pata Sub) कोई मान्यता प्राप्त डाटा प्रकार नहीं है। अन्य विकल्प जैसे “डाटाबेस”, “वस्तु समूह” और “सूचना समूह” डेटा से जुड़े होते हैं।

29. वे प्रोग्राम और निर्देश जो कम्प्यूटर को उसका प्रचालन करने में मदद करते हैं, उन्हें क्या कहा जाता है ?
(a) हार्डवेयर
(b) साफ्टवेयर
(c) डेटा
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)
सॉफ्टवेयर वह प्रोग्राम या निर्देश होते हैं जिनके माध्यम से कंप्यूटर कार्य करता है। यह दो प्रकार के होते हैं—सिस्टम सॉफ्टवेयर (जैसे Windows) और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (जैसे MS Word)।

30. इंटरनेट पर सुरक्षित संबंध के लिए कौन सा प्रोटोकॉल उपयोग किया जाता है ?
(a) HTTP (एच टी टी पी)
(b) FTP (एफ टी पी)
(c) HTTPS (एच टी टी पी एस)
(d) SMTP (एस एम टी पी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)
HTTPS (HyperText Transfer Protocol Secure) एक सुरक्षित इंटरनेट प्रोटोकॉल है, जो डेटा को एन्क्रिप्ट करता है। यह वेबसाइट के पते में https:// के रूप में दिखता है और सुरक्षा का संकेत होता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop