UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड महाधिवक्ता समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (Uttarakhand Advocate General’s RO/ARO) की परीक्षा – 2025 का आयोजन 27 जुलाई 2025 में किया गया था। उत्तराखंड महाधिवक्ता समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा – 2025 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Advocate General’s RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) Exam 2025. UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper held on 27 July 2025. UKPSC Advocate General’s RO/ARO 2025 with Answer Key Available here. 

Post Name Advocate General’s RO/ARO
Exam Date  27 July, 2025
Total Questions  200
Paper Set 
D

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam 2025
(Answer Key)

1. उत्तराखण्ड के हर जिले में समृद्ध पुस्तकालय की स्थापना राज्य सरकार की किस योजना का हिस्सा है ?
(a) मुख्यमन्त्री उत्थान योजना
(b) ज्ञान कोष योजना
(c) ऑनलाइन स्ट्डी मैटिरियल योजना
(d) पुस्तकालय के मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हर जिले में समृद्ध पुस्तकालय स्थापित करने की योजना ‘ज्ञान कोष योजना’ के अंतर्गत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य युवाओं में पठन-पाठन संस्कृति को बढ़ावा देना और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता करना है।

2. 2025 के प्रारम्भ में उत्तराखण्ड में जंगल की आग से निपटने के लिए उत्तराखण्ड के अधिकारियों ने कौन सी पर्यावरण पहल फिर से शुरू की है ?
(a) ब्रिटिश शासन काल में बनाई गई फायर लाइने

(b) कृत्रिम वर्षाजल संचयन प्रणाली
(c) वनों की कटाई नियन्त्रण इकाइयाँ
(d) वन्यजीव गलियारे

Show Answer/Hide

Answer – (A)
उत्तराखण्ड में जंगल की आग से निपटने के लिए ब्रिटिश काल की पुरानी तकनीक फायर लाइनों (fire lines) को पुनः सक्रिय किया गया है। यह तकनीक जंगलों में आग फैलने से रोकने के लिए अग्रिम सुरक्षा घेरा बनाती है।

3. स्वतन्त्रता के पश्चात् देशी रियासतों के भारत संघ में विलय के क्रम में टिहरी राज्य भारत संघ में कब शामिल हुआ ?
(a) 1 जून, 1948 को

(b) 1 अगस्त, 1948 को
(c) 1 जून, 1949 को
(d) 1 अगस्त, 1949 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)
टिहरी गढ़वाल रियासत का भारत संघ में विलय 1 अगस्त, 1949 को हुआ। यह उत्तराखण्ड क्षेत्र की अंतिम प्रमुख रियासत थी जो भारत में शामिल हुई।

4. दो या दो से अधिक राज्य भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक साझा लोक सेवा आयोग बना सकते हैं?
(a) 318

(b) 315
(c) 319
(d) 323

Show Answer/Hide

Answer – (B)
अनुच्छेद 315 के अंतर्गत केंद्र और राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना होती है। इसके अनुसार दो या दो से अधिक राज्य साझा लोक सेवा आयोग (Joint Public Service Commission) बना सकते हैं।

5. जनस्वास्थ्य के रखरखाव और सुधार का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ?
(a) 19

(b) 20
(c) 21
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)
अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करता है। ‘स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार’ भी इसी अनुच्छेद की व्याख्या में शामिल किया गया है।

6. विदेशी नागरिकता को प्राप्त करना व भारतीय नागरिकता का त्याग करना क्या कहलाता है ?
(a) देशीकरण

(b) त्याग
(c) समाना
(d) वंचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
जब कोई भारतीय नागरिक जानबूझकर विदेशी नागरिकता ग्रहण करता है, तो वह भारतीय नागरिकता का त्याग करता है, जिसे Renunciation कहा जाता है।

7. भारतीय संविधान में स्वतन्त्रता, समानता और बधुत्व के मूल सिद्धान्तों को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(a) सोवियत संघ

(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (D)
भारतीय संविधान में स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व (Liberty, Equality, Fraternity) के सिद्धांत फ्रांसिसी क्रांति और फ्रांस के संविधान से लिए गए हैं। ये मूलभूत मूल्य समाजवाद और लोकतंत्र की नींव हैं।

8. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची ‘भाषा’ से संबंधित है ?
(a) छठी

(b) सातवीं
(c) आठवीं
(d) नौवीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)
आठवीं अनुसूची में भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओं को शामिल किया गया है। वर्तमान में इसमें 22 भाषाएँ शामिल हैं।

9. भारतीय राष्ट्रपति द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को कितने वर्ष के लिए नियुक्त किया जाता है ?
(a) 3 वर्ष

(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है और उनका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो पहले हो, तक होता है।

10. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड की प्रथम महिला मुख्य सचिव हैं ?
(a) राधा रतूड़ी

(b) नेहा सिंह
(c) कुसुम कंडवाल
(d) उर्वशी चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (A)
राधा रतूड़ी उत्तराखण्ड राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव बनीं। यह उपलब्धि उन्हें 2023 में मिली और वे एक वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop