UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q101. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 1938 में किसको ‘राष्ट्रीय योजना समिति’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) जे. बी. कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)
1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा गठित राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष नेहरू बनाए गए।

Q102. मुस्लिम लीग ने ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ कब मनाया ?
(a) 16 अक्टूबर, 1946
(b) 16 अगस्त, 1946
(c) 16 दिसम्बर, 1946
(d) 16 नवम्बर, 1946

Show Answer/Hide

Answer – (B)
मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की माँग के समर्थन में 16 अगस्त 1946 को सीधी कार्यवाही दिवस मनाया।

Q103. ‘द इण्डियन मुसलमान’ पुस्तक किसने लिखी ?
(a) डब्ल्यू.डब्ल्यू. हंटर
(b) चार्ल्स मैकमिलन
(c) सर सैय्यद अहमद खान
(d) एस. एन. राय

Show Answer/Hide

Answer – (A)
यह पुस्तक हंटर ने मुस्लिम समाज के राजनीतिक दृष्टिकोण पर लिखी थी।

Q104. बम्बई में धार्मिक सुधारों का आरम्भ किसके द्वारा किया गया ?
(a) प्रार्थना समाज
(b) देवबंद स्कूल
(c) ब्रह्म समाज
(d) परमहंस मंडली

Show Answer/Hide

Answer – (D)
परमहंस मंडली (1840 के दशक में) बंबई में सबसे पहली सुधारक संस्था थी, प्रार्थना समाज बाद में आया।

Q105. शिक्षा की ‘सार्जेण्ट योजना’ कब आरम्भ की गई ?
(a) 1902
(b) 1944
(c) 1948
(d) 1856

Show Answer/Hide

Answer – (B)
शिक्षा में सुधार के लिए सार्जेंट रिपोर्ट 1944 में प्रस्तुत की गई थी।

Q106. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. गोरखा प्रशासन के समय न्यायाधीश को ‘विचारी’ कहा जाता था ।
2. अदालत के अन्य न्यायकर्त्ताओं को ‘सभा’ भी कहा जाता था ।
3. त्वरित न्याय हेतु ‘दिव्य’ नामक अधिकारी की नियुक्ति की गई थी ।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/कौन से सही है/हैं ?
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • गोरखा प्रशासन में न्यायाधीश को ‘विचारी’ कहा जाता था।
  • अदालत के अन्य न्यायकर्त्ताओं को ‘सभा’ कहा जाता था।
  • ‘दिव्य’ अधिकारी नहीं होता था, बल्कि दिव्य शब्द ईश्वर की शपथ या परीक्षण पद्धति के लिए प्रयुक्त था, कोई पद नहीं था।

Q107. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही कथन / कथनों को चुनिए :
1. सोमचंद ने चार किलेदार नियुक्त किये – कार्की, बोरा, तड़ागी एवं चौधरी ।
2. उपरोक्त सभी को संयुक्त रूप से ‘चार आल’ कहा जाता था ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • सोमचंद ने कार्की, बोरा, तड़ागी और चौधरी को किलेदार नियुक्त किया था।
  • इन्हें सामूहिक रूप से ‘चार आल’ कहा जाता था।

Q108. औपनिवेशिक काल में उत्तराखण्ड में ‘कमीण’ के क्या कर्त्तव्य थे ?
(a) निर्धारित गाँवों से ‘राजस्व’ एकत्रित करना ।
(b) जलापूर्ति प्रबन्धन करना ।
(c) वनों से भोजन एकत्रित करना ।
(d) विवाह की व्यवस्था करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)
औपनिवेशिक काल में कमीण गाँव से राजस्व इकट्ठा करने के लिए नियुक्त होता था।

Q109. ‘1857 के विद्रोह’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सैय्यद अहमद खान के द्वारा “कॉजेज ऑफ द इंडियन रिवोल्ट” लिखी गयी ।
2. मंगल पांडे को 29 मार्च, 1857 को फाँसी दी गयी ।
3. लखनऊ में हजरत महल ने विद्रोह का नेतृत्व किया
4. बरेली में नाना साहब ने विद्रोह का नेतृत्व किया ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) सभी 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q110. निम्नलिखित में से कौन से आयोग ब्रिटिश भारत में अकाल से संबंधित हैं ?
1. कैंपबेल आयोग
2. लयाल आयोग  
3. स्ट्रैची आयोग
4. हंटर आयोग
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनें :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • कैंपबेल आयोग, लयाल आयोग, स्ट्रैची आयोग अकाल से संबंधित थे।
  • हंटर आयोग शिक्षा से संबंधित था।

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop