51. विदेशी मुद्रा प्रबन्धन विनिमय (FEMA) कब अस्तित्व में आया ?
(a) 1973
(b) 1980
(c) 1998
(d) 1999
Show Answer/Hide
52. प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट (PMLA) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) इसमें काले धन के सृजन से सम्बन्धित सभी प्रमुख अपराध सम्मिलित हैं ।
(b) कर चोरी एवं तस्करी मनी लांडरिंग की परिभाषा से बाहर रखे गए हैं।
(c) इस अधिनियम के दायरे में आने वाले केस गैर-जमानती होते हैं।
(d) मनी लांडरिंग डायरेक्टर को वित्तीय संस्थाओं द्वारा संधारित रिकॉर्ड मँगवाने का अधिकार नहीं है ।
Show Answer/Hide
53. वैश्विक अर्थव्यवस्था में ब्रिक्स (BRICS) महत्त्वपूर्ण है। ब्रिक्स के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसमें विश्व की जनसंख्या का 40 प्रतिशत से अधिक भाग आता है।
(b) इसमें विश्व के कुल सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 24 प्रतिशत भाग आता है।
(c) वैश्विक व्यापार का लगभग 46 प्रतिशत व्यापार इसमें सम्मिलित देशों से होता है ।
(d) प्रथम ब्रिक्स बैठक 2009 में रूस में सम्पन्न हुई थी ।
Show Answer/Hide
54. सतत् विकास रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत का स्थान (रैंक) क्या है ?
(a) 111वाँ
(b) 112वाँ
(c) 131वाँ
(d) 140वाँ
Show Answer/Hide
55. ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (PM KISAN) योजना प्रभाव में आई थी
(a) अप्रैल 1, 2018 से
(b) फरवरी 24, 2019 से
(c) दिसंबर 1, 2019 से
(d) अप्रैल 1, 2019 से
Show Answer/Hide
56. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 के अनुसार, स्थिर जनसंख्या की स्थिति को प्राप्त करने का दीर्घकालिक उद्देश्य है
(a) 2030 तक
(b) 2035 तक
(c) 2040 तक
(d) 2045 तक
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण एशियाई वरीयता व्यापार करार (SAPTA) का सदस्य नहीं है ?
(a) चीन
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
Show Answer/Hide
58. किसी अर्थव्यवस्था में खाद्य और ऊर्जा की कीमतों सहित कुल मुद्रास्फीति का माप कहलाता है
(a) शीर्ष (हेडलाइन) मुद्रास्फीति
(b) मूल (कोर) मुद्रास्फीति
(c) परिष्कृत मूल मुद्रास्फीति
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. निम्न में से कौन नीति आयोग की शासी परिषद के भाग नहीं हैं ?
(a) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(b) दिल्ली तथा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
(c) राज्यों के राज्यपाल
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपों के लैफ्टिनेंट गवर्नर
Show Answer/Hide
60. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश नहीं रहे हैं ?
(a) विकास श्रीधर सिरपुकर
(b) जगदीश सिंह खेहर
(c) राघवेन्द्र सिंह चौहान
(d) पंकज पुरोहित
Show Answer/Hide
thank you so much sir.