उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 में किया गया था। उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2024 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Uttarakhand Combined State Civil/ Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2024. UKPSC Pre Exam Paper held on 14 July, 2022. UKPSC Pre Exam 2024 with Official Answer Key Available here.
Post Name | UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) |
Exam Date | 14 July, 2024 |
Total Questions | 150 |
Paper Set |
A |
Paper I | General Studies |
UKPSC Preliminary Exam 2024 Paper I (General Studies) in English | |
Download UKPSC Pre Exam 2024 Official Answer Key |
UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2024
Paper – I (General Studies)
(Official Answer Key)
1. मैकमोहन रेखा निम्नलिखित विकल्पों में से किसके मध्य सीमा निर्धारित करती है ?
(a) सिक्किम एवं चीन
(b) अरुणाचल प्रदेश एवं चीन
(c) उत्तराखण्ड एवं चीन
(d) हिमाचल प्रदेश एवं चीन
Show Answer/Hide
2. एटॉल का आकार है
(a) आयताकार
(b) दण्डाकार
(c) घोड़े की नाल / अंगूठी के आकार
(d) त्रिभुजाकार
Show Answer/Hide
3. सूर्य की चमकीली बाह्य परत को जाना जाता है
(a) फोटोस्फीयर
(b) आयनोस्फीयर
(c) मैसोस्फीयर
(d) सूर्य धब्बे
Show Answer/Hide
4. एपिरोजेनिक बल परिणाम है
(a) पृथ्वी की क्षैतिज हलचल का
(b) पृथ्वी की लम्बवत् हलचल का
(c) बृहत् संचलन का
(d) विस्थापन का
Show Answer/Hide
5. सहारा मरुस्थल में उत्तर-पूर्व व पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली शुष्क पवनों को जाना जाता है
(a) बोरा
(b) सिरोक्को
(c) हरमैटन
(d) मिस्ट्रल
Show Answer/Hide
6. ‘लटकती घाटी’ स्थलाकृति निम्न में से किस भू-आकृतिक प्रक्रिया से संबंधित है ?
(a) वायु
(b) हिमानी
(c) समुद्री तरंगें
(d) बहता जल
Show Answer/Hide
7. भारत में उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(1) यह उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहाँ वर्षा 25 से 75 सेमी के मध्य है ।
(2) ये हिमालय की तलहटी से निकलने वाली एक अनियमित चौड़ी पट्टी में पाए जाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) दोनों (1) और (2)
(d) न तो (1) और न ही (2)
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित प्रायद्वीपीय नदियों में से किस एक की प्रवाह लम्बाई सबसे अधिक है ?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) कावेरी
Show Answer/Hide
9. निम्न कथनों में से कौन सा भारत में ‘लैटेराइट मिट्टी’ के सन्दर्भ में सही नहीं है ?
(a) इनमें चूना व नाइट्रोजन की कमी होती हैं ।
(b) यह अच्छी निर्माण सामग्री प्रदान करती है ।
(c) यह निक्षालन प्रक्रिया से प्रभावित होती है।
(d) यह नमी पोषक व अधिक चिकनी मृदा कारक (clay factor) होती है।
Show Answer/Hide
10. गंगा का मैदान व असम घाटी में सामान्यतः कौन सा अपवाह प्रतिरूप पाया जाता है, जो विस्तृत मैदान, मन्द ढाल, अधिक वर्षा व अनेक सहायक नदियों की विशेषता रखता है ?
(a) पूर्ववर्ती अपवाह प्रारूप
(b) द्रुमाकृतिक / वृक्षाकार अपवाह प्रारूप
(c) रेडियल/ अरीय अपवाह प्रारूप
(d) आयताकार अपवाह प्रारूप
Show Answer/Hide
thank you so much sir.