UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 में किया गया था। उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2024 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Uttarakhand Combined State Civil/ Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2024. UKPSC Pre Exam Paper held on 14 July, 2022. UKPSC Pre Exam 2024 with Official Answer Key Available here.

Post Name UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date  14 July, 2024
Total Questions  150
Paper Set 
A
Paper I  General Studies 
UKPSC Preliminary Exam 2024 Paper I (General Studies) in English
Download UKPSC Pre Exam 2024 Official Answer Key

UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2024
Paper – I (General Studies)
(Official Answer Key)

1. मैकमोहन रेखा निम्नलिखित विकल्पों में से किसके मध्य सीमा निर्धारित करती है ?
(a) सिक्किम एवं चीन
(b) अरुणाचल प्रदेश एवं चीन
(c) उत्तराखण्ड एवं चीन
(d) हिमाचल प्रदेश एवं चीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. एटॉल का आकार है
(a) आयताकार
(b) दण्डाकार
(c) घोड़े की नाल / अंगूठी के आकार
(d) त्रिभुजाकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. सूर्य की चमकीली बाह्य परत को जाना जाता है
(a) फोटोस्फीयर
(b) आयनोस्फीयर
(c) मैसोस्फीयर
(d) सूर्य धब्बे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. एपिरोजेनिक बल परिणाम है
(a) पृथ्वी की क्षैतिज हलचल का
(b) पृथ्वी की लम्बवत् हलचल का
(c) बृहत् संचलन का
(d) विस्थापन का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. सहारा मरुस्थल में उत्तर-पूर्व व पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली शुष्क पवनों को जाना जाता है
(a) बोरा
(b) सिरोक्को
(c) हरमैटन
(d) मिस्ट्रल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘लटकती घाटी’ स्थलाकृति निम्न में से किस भू-आकृतिक प्रक्रिया से संबंधित है ?
(a) वायु
(b) हिमानी
(c) समुद्री तरंगें
(d) बहता जल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. भारत में उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(1) यह उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहाँ वर्षा 25 से 75 सेमी के मध्य है ।
(2) ये हिमालय की तलहटी से निकलने वाली एक अनियमित चौड़ी पट्टी में पाए जाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) दोनों (1) और (2)
(d) न तो (1) और न ही (2)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित प्रायद्वीपीय नदियों में से किस एक की प्रवाह लम्बाई सबसे अधिक है ?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्न कथनों में से कौन सा भारत में ‘लैटेराइट मिट्टी’ के सन्दर्भ में सही नहीं है ?
(a) इनमें चूना व नाइट्रोजन की कमी होती हैं ।
(b) यह अच्छी निर्माण सामग्री प्रदान करती है ।
(c) यह निक्षालन प्रक्रिया से प्रभावित होती है।
(d) यह नमी पोषक व अधिक चिकनी मृदा कारक (clay factor) होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. गंगा का मैदान व असम घाटी में सामान्यतः कौन सा अपवाह प्रतिरूप पाया जाता है, जो विस्तृत मैदान, मन्द ढाल, अधिक वर्षा व अनेक सहायक नदियों की विशेषता रखता है ?
(a) पूर्ववर्ती अपवाह प्रारूप
(b) द्रुमाकृतिक / वृक्षाकार अपवाह प्रारूप
(c) रेडियल/ अरीय अपवाह प्रारूप
(d) आयताकार अपवाह प्रारूप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!