UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

May 11, 2025

111. एक व्यापार सम्मेलन के अंत में वहाँ उपस्थित दस लोग एक दूसरे के साथ एक बार हाथ मिलाते हैं। कुल मिलाकर कितने हाथ मिलाये जायेंगे ?
(a) 35
(b) 40
(c) 45
(d) 50

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
जब 10 लोग हाथ मिलाते हैं, तो प्रत्येक व्यक्ति 9 अन्य लोगों के साथ हाथ मिलाएगा।
तो हैंडशेक की कुल संख्या = 10 × 9 = 90
(याद रखें कि, जब A, B से हाथ मिलाता है, B भी A से हाथ मिला रहा है। इसका अर्थ है, हम एक हैंडशेक को दो बार गिन रहे हैं, एक A की तरफ से और दूसरा B की तरफ से)
वास्तविक में हैंडशेक की कुल संख्या = 90/2 = 45 हैंडशेक.

112. लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये यदि :: के दोनों तरफ में एक जैसा सम्बन्ध हो ।
WAITER : 242923 :: JUMPER : ?
(a) 312923
(b) 312623
(c) 302923
(d) 252923

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

113. दी गयी श्रृंखला में लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये :
198, 202, 211, 227,?
(a) 236
(b) 252
(c) 275
(d) 245

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
198 + 22 = 198 + 4 = 202;
202 + 32 = 202 + 9 = 211;
211 + 42 = 211 + 16 = 227;
227 + 52 = 227 + 25 = 252

114. L, G की बहन है, G, M का पुत्र है। M का विवाह D से हुआ है। D, E की बहन है। E, C का पुत्र है । C का विवाह S से हुआ है । S, P की बहन है। L का E से कैसा सम्बन्ध है ?
(a) पत्नी की बहन
(b) भाई की पुत्री
(c) बहन की पुत्री
(d) पुत्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

115. M, N, P, R, T, W, F और H एक गोल घेरे में बैठकर केन्द्र की ओर देख रहे हैं। P, M के बाएँ से तीसरे स्थान पर है और T दाहिने से दूसरे स्थान पर है। N, P के दाहिने से दूसरे स्थान पर है। R, W के दाहिने से दूसरे स्थान पर है, जो PM के दाहिने से दूसरे स्थान पर है। F, P का बगल का पड़ोसी नहीं है। P के दाहिनें बगल में कौन बैठा है ?
(a) H
(b) F
(c) R
(d) W

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

116. दी गयी आकृति में कुल कितने त्रिभुज हैं ?

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

117. जब 1721 को 16 से भाग दिया जाता है तो शेषफल है :
(a) 0
(b) 3
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

118. एक बंदर 12 मीटर ऊँचे बिजली के खम्बे पर चढ़ता है। पहले मिनट में वह 2 मीटर चढ़ता है और अगले मिनट में 1 मीटर नीचे फिसल जाता है। यदि यह क्रम जारी रहता है, तो बंदर कितने मिनट में खम्बे के शीर्ष पर चढ़ जायेगा ?
(a) 10
(b) 21
(c) 12
(d) 24

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
हले मिनट पर बंदर चढ़ता है= 2 मीटर
दूसरे मिनट पर बंदर फिसलता है = 1 मीटर
प्रत्येक दो मिनट में बंदर 1 मीटर चढ़ता है
इसलिए, औसत गति = 1 मीटर/ 2मिनट
10 मीटर के लिए, लिया गया समय = 20 मिनट
अंतिम 2 मीटर कूद के लिए 1 मिनट लगते हैं
इसलिए लिया गया समय = 20 + 1 = 21 मिनट
∴ बंदर को खंबे के शीर्ष पर पहुंचने में 21 मिनट लगते हैं।

119. दी गई आकृति में लुप्त संख्या (?) ज्ञात कीजिये :

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 15

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
52 + 122 = 132
82 + 152 = 172.
x2 + 242 = 252
x2 + 576 = 625
x2 = 49
x = 7

120. दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनिये :
(a) जन्तु विज्ञान
(b) भौतिक विज्ञान
(c) रसायन विज्ञान
(d) राजनीति विज्ञान

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop