UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper - 11 May 2025 (Answer Key)

UKPSC Lower PCS Pre Exam Paper – 11 May 2025 (Official Answer Key)

May 11, 2025

61. उत्तराखण्ड में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया ?
(a) 20 मार्च, 2016
(b) 25 मार्च, 2016
(c) 26 मार्च, 2016
(d) 27 मार्च, 2016

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
उत्तराखण्ड में पहली बार राष्ट्रपति शासन 27 मार्च 2016 को लगाया गया था, जब हरीश रावत सरकार के बहुमत खोने के बाद यह कदम उठाया गया। यह शासन 21 अप्रैल 2016 तक चला।

62. बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) प्रगति समीक्षा 2023 में एन एफ एच एस-5 (2019-21) के अनुसार, उत्तराखण्ड में बहुआयामी गरीबों का प्रतिशत कितना था ?
(a) 9.67%
(b) 10.70%
(c) 8.67%
(d) 9.21%

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
एनएफएचएस-5 (2019-21) के अनुसार, उत्तराखण्ड में बहुआयामी गरीबी का प्रतिशत 9.67% था, जो 2015-16 में 17.67% था।

63. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ का प्रथम ब्रिटिश कमिश्नर था ?
(a) एडवर्ड गार्डनर
(b) हेनरी रैम्जे
(c) जी.डब्ल्यू. ट्रेल
(d) जॉर्ज गैबन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
03 मई 1815 कोएडवर्ड गार्डनरको पहला कुमाउं कमिश्नर बनाया गया।
 

64. सन् 1814 में ब्रिटिश-गोरखा युद्ध के दौरान ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) ई. गार्डनर
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड डलहौज़ी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
1814 में ब्रिटिश-गोरखा युद्ध के समय लॉर्ड हेस्टिंग्स (The Earl of Moira) भारत के गवर्नर जनरल थे।

65. उत्तराखण्ड के गठन के बाद अंतरिम विधान-सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) भगत सिंह कोश्यारी
(b) प्रकाश पन्त
(c) नित्यानन्द स्वामी
(d) नारायण दत्त तिवारी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
उत्तराखण्ड के गठन के बाद, अंतरिम विधान-सभा के अध्यक्ष के रूप में प्रकाश पन्त ने कार्यभार संभाला।

66. उत्तराखण्ड में प्रचलित निम्न में से किस व्यवस्था को ‘गांधी पुलिस’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) प्रान्तीय रक्षा दल
(b) राजस्व पुलिस व्यवस्था
(c) उत्तराखण्ड पर्यटन पुलिस
(d) होमगार्ड

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में प्रचलित राजस्व पुलिस व्यवस्था को ‘गांधी पुलिस’ कहा जाता है, क्योंकि यह बिना हथियारों के कार्य करती है।

67. निम्न में से उत्तराखण्ड की कौन सी विधान-सभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है ?
(a) खटीमा विधान-सभा सीट
(b) चकराता विधान-सभा सीट
(c) पिण्डर विधान-सभा सीट
(d) धारचूला विधान-सभा सीट

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
उत्तराखण्ड विधान-सभा में दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जिनमें चकराता और दूसरी नानकमत्ता है।

68. उत्तराखण्ड के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
(1) ब्रिटिश सरकार ने पी. विन्धम की अध्यक्षता में 1921 में वन शिकायत समिति का गठन किया था ।
(2) इस समिति को कुमाऊँ वन शिकायत समिति के नाम से भी जाना जाता है ।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें :
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) दोनों (1) एवं (2)
(d) न तो (1) न ही (2)

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
ब्रिटिश सरकार ने 1921 में पी. विन्धम की अध्यक्षता में वन शिकायत समिति का गठन किया था, जिसे कुमाऊँ वन शिकायत समिति के नाम से भी जाना जाता है।

69. वर्ष 2024 के लिये किस लेखक को उत्तराखण्ड का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ‘उत्तराखण्ड साहित्य भूषण’ दिया गया है ?
(a) पंकज बिष्ट
(b) बटरोही
(c) सुभाष पंत
(d) मृणाल पांडे

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
सुभाष पंत को वर्ष 2024 के लिए ‘उत्तराखण्ड साहित्य भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

70. उत्तराखण्ड ने हाल ही में, ______ में अपनी पहली वाइन उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया है।
(a) देहरादून
(b) टिहरी
(c) मुनस्यारी
(d) कोटद्वार

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
उत्तराखण्ड सरकार ने कोटद्वार में अपनी पहली वाइन उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया है, जो राज्य की नई आबकारी नीति के तहत वाइन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।

71. वर्ष 2025 में उत्तराखण्ड से किस समाज सेवी को पद्मश्री सम्मान मिला है ?
(a) बसंती बिष्ट
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) राधा भट्ट
(d) अनिल जोशी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
राधा भट्ट को 2025 में सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। वह उत्तराखण्ड की एक प्रमुख समाजसेवी हैं, जिन्होंने ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

72. क्रिकेट के क्षेत्र में ‘देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार’ किस खिलाडी को मिला है ?
(a) एकता बिष्ट
(b) मनोज सरकार
(c) लक्ष्य सेन
(d) गुरमीत सिंह

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
‘देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार’ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है। एकता बिष्ट, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख गेंदबाज रही हैं, को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।

73. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई हाउस ऑफ हिमालय योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद शामिल नहीं है ?
(a) जंगली वन शहद

(b) पश्मीना शॉल
(c) पहाड़ी राजमा
(d) हिमालयी लाल चावल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
‘हाउस ऑफ हिमालय’ योजना के तहत उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उत्पादों को शामिल किया गया है, जैसे जंगली वन शहद, पहाड़ी राजमा और हिमालयी लाल चावल। पश्मीना शॉल मुख्यतः जम्मू-कश्मीर का उत्पाद है और इस योजना में शामिल नहीं है।

74. उत्तराखण्ड राज्य में PM JAN MAN योजना के सही लाभार्थी की पहचान करें ।
(a) भोटिया जनजाति
(b) बुक्सा और राजि जनजाति.
(c) थारू जनजाति
(d) जौनसारी जनजाति

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
PM JANMAN (प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान) योजना का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करना है। उत्तराखण्ड में बुक्सा और राजि जनजातियाँ PVTG श्रेणी में आती हैं और इस योजना के प्रमुख लाभार्थी हैं।

75. उत्तराखण्ड राज्य का वित्तीय डाटा केंद्र कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) रुड़की
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
उत्तराखण्ड का वित्तीय डेटा केंद्र देहरादून में स्थित है, जो राज्य सरकार के वित्तीय लेन-देन और डेटा प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है।

76. एक मानव शरीर कोशिका में अधिकांश प्रोटीन का संश्लेषण निम्नलिखित में होता है :
(a) सूत्रकणिका
(b) लवक
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
राइबोसोम कोशिका के वे अंगक हैं जहाँ प्रोटीन संश्लेषण की प्रक्रिया होती है। ये कोशिका के भीतर प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्यक अमीनो अम्लों को जोड़ते हैं।

77. निम्नलिखित में से कौन सा एक पादप हॉर्मोन है ?
(a) इन्सुलिन

(b) थायरॉक्सिन
(c) ऑइस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
साइटोकाइनिन एक पादप हॉर्मोन है जो कोशिका विभाजन और वृद्धि को नियंत्रित करता है। अन्य विकल्प जैसे इन्सुलिन, थायरॉक्सिन और ऑइस्ट्रोजन मानव या पशु हॉर्मोन हैं।

78. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का घनत्व सर्वाधिक है ?
(a) सोडियम

(b) पारा
(c) सोना
(a) लोह

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
सोना (Gold) का घनत्व लगभग 19.3 g/cm³ होता है, जो सोडियम, पारा और लोहा जैसे अन्य तत्वों की तुलना में अधिक है।

79. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए संयोजनों में से सही विकल्प चुनिए :
सूची-I (रोग)                    सूची – II (कारक)
(A) टाइफाइड                        (I) स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी
(B) न्यूमोनिया                       (J) राइनोवायरस
(C) हाथी-पाँव                       (K) वूचेरेरिया
(D) सामान्य जुकाम               (L) साल्मोनेला टाइफी
(a) (A) – (L), (B) – (I), (C) – (K), (D) − (J)
(b) (A) – (I), (B) – (J), (C) – (L), (D) – (K)
(c) (A) – (L), (B) – (I), (C) – (J), (D) – (K)
(d) (A) – (K), (B) – (J), (C) – (L), (D) − (I)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

  • टाइफाइड – साल्मोनेला टाइफी (L)
  • न्यूमोनिया – स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया (I)
  • हाथी-पाँव – वूचेरेरिया (K)
  • सामान्य जुकाम – राइनोवायरस (J)

80. निम्नलिखित में से कौन सा अधात्विक खनिज है ?
(a) बॉक्साइट
(b) हेमाटाइट
(c) अभ्रक
(d) मैग्नेटाइट

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
अभ्रक (Mica) एक अधात्विक खनिज है जो विद्युत इंसुलेटर के रूप में उपयोग होता है। अन्य विकल्प जैसे बॉक्साइट, हेमाटाइट और मैग्नेटाइट धात्विक खनिज हैं।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop