भाग-II (सामान्य बुद्धि परीक्षण)
101. आठ बच्चे एक टूर्नामेंट में भाग लेते हैं । प्रत्येक को हर एक के साथ खेलना है । उन्होंने कुल कितने गेम खेले ?
(a) 56
(b) 28
(c) 80
(d) 112
Show Answer/Hide
102. आरम्भ में एक हॉल में 500 सीटें थीं, पुनर्निर्माण के बाद सीटों की कुल संख्या 10% कम हो गई । पंक्तियों की संख्या 5 कम हो गई, परन्तु प्रत्येक पंक्ति में सीटों की संख्या 5 बढ़ा दी गई । आरम्भ में हॉल में कितनी पंक्तियाँ व प्रत्येक पंक्ति में कितनी सीटें थीं?
(a) 20 पंक्तियाँ, 25 सीटें
(b) 50 पंक्तियाँ, 10 सीटें
(c) 10 पंक्तियाँ, 50 सीटें
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
103. 1025 – 7 तथा 1024 + x का अन्तर 3 से विभाजित होगा यदि x = ?
(a) 7
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Show Answer/Hide
104. प्रथम 23 विषम संख्याओं का योग होगा
(a) 276
(b) 529
(c) 1081
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
105. 1200 व्यक्तियों का एक समूह जिसमें कैप्टन व सिपाही हैं, ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। प्रत्येक 15 सिपाहियों पर एक कैप्टन है । समूह में कैप्टन की संख्या होगी :
(a) 70
(b) 80
(c) 75
(d) 85
Show Answer/Hide
106. दो महिलाएं व दो पुरुष ताश खेल रहे हैं; और वे मेज की उत्तर, पूर्व, दक्षिण व पश्चिम की ओर बैठे हैं । किसी भी महिला का मुख पूर्व की ओर नहीं है । वे व्यक्ति जो एक-दूसरे के सामने बैठे हैं, समान लिंग के नहीं हैं । एक पुरुष का मुख दक्षिण की ओर है । महिलाओं का मुख किन दिशाओं में हैं ?
(a) पूर्व व पश्चिम
(b) दक्षिण व पूर्व
(c) उत्तर व पश्चिम
(d) उत्तर व पूर्व
Show Answer/Hide
107. A, B, C, D, E और F एक परिवार के छ: सदस्य हैं । परिवार में एक दम्पत्ति के माता-पिता व उनके बच्चे हैं । A, C का पुत्र है और E, A की पुत्री है । D, F की पुत्री है, जो कि E की माँ है । परिवार में पुरुष सदस्य कौन हैं ?
(a) ARC
(b) AND
(c) A व B
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित अनुक्रम में (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
4, 23, 60, 121, ?
(a) 212
(b) 242
(c) 221
(d) 241
Show Answer/Hide
109. राहुल ने कहा, “यदि विजय मुझे ₹ 40 देता है, तो उसके पास अतुल से आधे रुपए होंगे, लेकिन यदि अतुल मुझे ₹ 40 देता है, तो हम तीनों के पास समान राशि होगी ।” राहुल, विजय और अतुल के पास कुल कितनी धनराशि है ?
(a) ₹240
(b) ₹280
(c) ₹360
(d) ₹420
Show Answer/Hide
110. एक रस्सी जिससे एक गाय खूटे से बँधी है, को 12 मी. से बढ़ाकर 23 मी. कर दिया गया । गाय को चरने के लिए और कितनी जगह मिलेगी ?
(a) 363.17 मी.2
(b) 385 मी.2
(c) 1210 मी.2
(d) 1650 मी.2
Show Answer/Hide
111. मोहिनी 9 दिन पहले चलचित्र देखने गई । वह चलचित्र देखने केवल बुधवार को जाती है । आज सप्ताह का कौन सा दिन है?
(a) मंगलवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) सोमवार
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित चित्र में कितने त्रिभुज हैं ?
(a) 9
(b) 10
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. 1000 का 50% का 10% का 10% होगा
(a) 5
(b) 10
(c) 50
(d) 100
Show Answer/Hide
114. यदि 1 से 50 तक के पूर्णांकों को गुणा किया जाए, तो गुणनफल में ‘शून्यों’ की कुल संख्या होगी
(a) 5
(b) 50
(c) 10
(d) 12
Show Answer/Hide
115. एक साइकिल के पहिए का व्यास 28 से.मी. है । 13.2 कि.मी. चलने पर यह कितने चक्कर लगाएगी ?
(a) 13000
(b) 15000
(c) 17000
(d) 19000
Show Answer/Hide
116. बराबर संख्या में गायों और ग्वालों के एक समूह में पैरों की संख्या सिरों की संख्या के चार गुना से 28 कम थी । ग्वालों की संख्या थी
(a) 14
(b) 28
(c) 17
(d) 15
Show Answer/Hide
117. दो संख्याएँ 3:5 के अनुपात में हैं । अगर नौ को उन संख्याओं में से घटा दिया जाए, तो अनुपात 12:23 हो जाता है, तो संख्याएँ होंगी
(a) 30, 50
(b) 42, 70
(c) 36, 60
(d) 33, 55
Show Answer/Hide
118. वर्तमान में सोनी अपने बेटे से चार गुना बड़ी है और अपने पति से 3 वर्ष बड़ी है । तीन वर्ष के बाद उसके बेटे की आयु 15 साल हो जाएगी, तो सोनी के पति की आय 5 वर्ष बाद कितनी होगी?
(a) 48
(b) 45
(c) 50
(d) 42
Show Answer/Hide
119. नीचे दिए गए कथनों के आधार पर यह ज्ञात कीजिए कि ‘P’ का चाचा कौन है ।
I. K,J का भाई है।
II. M, K की बहन है ।
III. PN का भाई है ।
IV. N,J की पुत्री है ।
(a) K
(b) J
(c) N
(d) निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता ।
Show Answer/Hide
120. निम्नांकित श्रेणी में कौन सी संख्या गलत है ?
42, 110, 132, 210, 440, 506
(a) 42
(b) 132
(c) 440
(d) 506
Show Answer/Hide
श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे