21. कौन सा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेशावर कांड का नायक कहलाता है ?
(a) श्रीदेव सुमन
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) चन्द्रसिंह गढ़वाली
(d) जवाहरलाल नेहरू
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस वर्ष में टिहरी रियासत का स्वतंत्र भारत में विलय हुआ ?
(a) 1947
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1965
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से किनको अगस्त, 2016 में भारत सरकार ने ‘खेल रत्न’ पुरस्कार से नवाजा है ?
(a) रानी रामपाल, पी.वी. सिंध, साक्षी मलिक एवं शिवा थापा
(b) पी.वी. सिंधू, दीपा करमाकर, जीतू राय एवं सत्ती गीता
(c) जीतू राय, साक्षी मलिक, पी.वी. सिंध एवं दीपा करमाकर
(d) शिवा थापा, पी.वी. सिंधू, साक्षी मलिक एवं दीपा करमाकर
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से किसको यूनेस्को द्वारा, जुलाई 2016 में विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है?
(a) कोणार्क का सूर्य मंदिर
(b) सुन्दरबन राष्ट्रीय पार्क
(c) साँची का स्तूप
(d) नालन्दा विश्वविद्यालय का पुरास्थल
Show Answer/Hide
25. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखण्ड का कौन सा स्थान है ?
(a) 29वाँ
(b) 20वाँ
(c) 15वाँ
(d) 10वाँ
Show Answer/Hide
26. निम्न कथनों (A) और (B) को पढ़िए और नीचे दिए गये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (A) : उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में लिंगानुपात मैदानी जिलों की तुलना में अधिक है।
कथन (B) : पर्वतीय जिलों से पुरुष रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं ।
कूट:
(a) (A) तथा (B) दोनों सही हैं।
(b) (A) तथा (B) दोनों गलत हैं ।
(c) (A) सही है, किंतु (B) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (B) सही है ।
Show Answer/Hide
27. राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम, 1956 का आधार क्या था ?
(a) राज्यों का आकार
(b) प्राकृतिक संसाधन
(c) भाषा
(d) नदी जल विवाद
Show Answer/Hide
28. टिहरी रियासत का प्रथम राजा कौन था ?
(a) मान शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) मेदिनी शाह
(d) यजुवेन्द्र शाह
Show Answer/Hide
29. कुमायूँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की स्थापना हुई थी, वर्ष
(a) सन् 1975 ई. में
(b) सन् 1978 ई. में
(c) सन् 1973 ई. में
(d) सन् 1971 ई. में
Show Answer/Hide
30. उत्तराखण्ड में आई.आई.एम. (IIM) कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून में
(b) पौड़ी में
(c) हरिद्वार में
(d) काशीपुर में
Show Answer/Hide
31. राज्य लोक सेवा आयोग अपने कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करता है
(a) मुख्य मंत्री को
(b) गृह मंत्री को
(c) राज्य के राज्यपाल को
(d) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
Show Answer/Hide
32. राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है
(a) 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक
(b) 5 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु तक
(c) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक
(d) 6 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु तक
Show Answer/Hide
33. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद पंचायतों के कार्यकाल की व्यवस्था करता है ?
(a) 241
(b) 242
(c) 243
(d) 244
Show Answer/Hide
34. उत्तराखण्ड के किस मुख्य मंत्री ने पंचायतों में महिलाओं के लिये पचास प्रतिशत स्थान आरक्षित किए ?
(a) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
(b) एन.डी. तिवारी
(c) विजय बहुगुणा
(d) बी.सी. खण्डूरी
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय 2014-15 में सर्वाधिक थी ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
36. उत्तराखण्ड मंत्री परिषद् में मुख्य मंत्री सहित अधिकतम मंत्रियों की नियुक्ति की जा सकती है
(a) 10
(b) 12
(c) 11
(d) 15
Show Answer/Hide
37. निम्न में से कौन सा देश भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की हिस्सेदारी रखता है ?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
38. नोकरेक आरक्षित जैवमंडल अवस्थित है
(a) तमिलनाडु में
(b) ओडिशा में
(c) असम में
(d) मेघालय में
Show Answer/Hide
39. ‘शोला वन’ का संबंध है
(a) दक्षिण प्रायद्वीपीय पहाड़ियों से
(b) पश्चिमी हिमालय से
(c) पूर्वी हिमालय से
(d) ज्वारीय वन से
Show Answer/Hide
40. भारत में ताँबे का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Show Answer/Hide
श्रीमान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2001 से अब तक सम्पन्न सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संकलन उत्तर व्याख्या के साथ मुहैया करवा सकते हैं क्या? हिन्दी माध्यम मे