UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) - 27 April 2024 (Answer Key)

UKPSC Lab Assistant Exam Paper I (GK & GS) – 27 April 2024 (Answer Key)

April 27, 2024

81. चनोंदा (अल्मोड़ा) में गांधी आश्रम की स्थापना में निम्नांकित में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी ?
(a) शांतिलाल त्रिवेदी
(b) खुशीराम
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) गोविन्द बल्लभ पंत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्नलिखित में से कौन “नन्दा के जागर” पुस्तक की लेखिका हैं ?
(a) बसन्ती बिष्ट
(b) मंजुला जुगरान
(c) कुसुम रानी
(d) राधा मैन्दोला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. चौंफुला एक रूप / प्रकार है
(a) आभूषण का
(b) अभिलेख का
(c) नृत्य का
(d) वस्त्र का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निम्नलिखित में से कौन एक नृत्य का रूप नहीं है ?
(a) झोड़ा
(b) चांचरी
(c) बिणाई
(d) थड़िया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. वर्ष 1968 में दिल्ली में “पर्वतीय कला केन्द्र” की स्थापना किसने की ?
(a) मोहन उप्रेती
(b) शेखर पाठक
(c) अजय रावत
(d) डी.डी. शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ‘बाजूबंद’ किस प्रकार का लोकगीत है ? .
(a) देव पूजन
(b) युद्ध गीत
(c) कृषक गीत
(d) प्रणय गीत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर आयोजित हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन का समकालीन चालुक्य राजा था ?
(a) शशांक
(b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) भास्करवर्मन
(d) गृहवर्मन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल आकार हिमनद स्थलाकृति नहीं है ?
(a) सर्क
(b) अरेत
(c) हॉर्न
(d) बरखान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. निम्नलिखित में से सही युग्म का चुनाव कीजिए:
(a) कार्स्ट – यूगोस्लाविया
(b) कार्स्ट – यू. एस. ए.
(c) हिमानी – यूगोस्लाविया
(d) वायु – मंगोलिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है ?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. दक्कन लावा प्रवाह ________ महाकल्प के अंत में हुआ ।
(a) पर्मो कार्बोनिफेरस
(b) मेसोजोइक
(c) टरशियरी
(d) पर्मियन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. निम्नलिखित घाटों में से कौन उत्तर से दक्षिण दिशा में व्यवस्थित है ?
(a) थालघाट, भोरघाट, पालघाट
(b) पालघाट, थालघाट, भोरघाट
(c) पालघाट, भोरघाट, थालघाट
(d) भोरघाट, थालघाट, पालघाट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत एवं पाकिस्तान के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा – रेखा का नाम क्या है ?
(a) धारकोट रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) डूरन्ड रेखा
(d) रेडक्लिफ रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस राज्य में साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न राज्यों में सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है :
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. “कुंभ मेला” कहाँ लगता है
(a) हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन एवं वाराणसी में
(b) हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक एवं उज्जैन में
(c) हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक एवं हावड़ा में
(d) हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक एवं मथुरा में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर बढ़ते हुए क्रम में भारत के चार सबसे बड़े राज्य कौन से हैं ?
(a) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कर, नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (मेला) – सूची-II (स्थल)
A. दनगल   –  i. जोशीमठ
B. तिमुंड्या  – ii. पौड़ी
C. भद्रराज   – iii. चम्पावत
D. लड़ी धूरा  – iv. मसूरी
कूट :
.    A B C D
(a) iv, iii, ii, i
(b) i, ii, iii, iv
(c) ii, i, iv, iii
(d) iii, iv, i, iii

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. प्रसिद्ध “थल मेला” निम्नांकित में से किस स्थान पर आयोजित किया जाता है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) नई टिहरी
(d) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop