UKPSC JE Re-Exam Paper (General Hindi) - 23 Dec 2023 (Answer Key)

UKPSC JE Re-Exam Paper (General Hindi) – 23 Dec 2023 (Answer Key)

21. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द अरबी भाषा से आया है ?
(a) तबला
(b) सपना
(c) तिनका
(d) दुबला

Show Answer/Hide

Answer – (*)

22. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है ?
(a) आग
(b) कुष्ठ
(c) पत्ता
(d) अनाज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द चुनिए –
(a) आँख
(b) अजान
(c) आँसू
(d) अट्टालिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द ‘विष्णु’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) लक्ष्मीपति
(b) कमलापति
(c) चक्रधर
(d) रतिपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द छाँटिए –
(a) जगत्
(b) शिथिल
(c) जग
(d) तिक्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘सिंह’ का पर्यायवाची है ?
(a) मेदिनी
(b) खगोल
(c) मृगेन्द्र
(d) सिन्धुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. किस विकल्प के सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं ?
(a) पाषाण, अश्म, उत्पल
(c) अमिय, अमी, पीयूष, सुधा
(b) पयोधर, उरोज, सरोज
(d) शर, गदा, बाण, खर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. ‘अधर्म’ का पर्यायवाची है –
(a) अत्याचार
(b) अनाचार
(c) आकुल
(d) व्यभिचार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ‘खुरपा’ शब्द है
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द छाँटिए –
(a) अनजान
(b) सच
(c) अश्रु
(d) मछली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. ‘नाक’ किस प्रकार का शब्द है ?
(a) रूद
(b) यौगिक
(c) योगरूढ
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘लम्बोदर’ किस प्रकार का शब्द है ?
(a) यौगिक
(b) रूद
(c) योगरूढ
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. निम्नलिखित में से विकारी शब्द कौन सा है ?
(a) परन्तु
(b) लड़की
(c) आज
(d) कल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. ‘राम ने पेड़ों को काटा’ वाक्य में कर्म कारक है –
(a) पेड़ों को
(b) राम ने
(c) काटा
(d) पेड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित शब्दों में से ‘सुन्दर’ का विलोम है :
(a) कृष्ण
(b) काला
(c) गोरा
(d) कुरूप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. ‘वे शब्द जिनके खण्ड किये जाने पर खण्डों का कोई अर्थ न हो’ उन्हें कहा जाता है –
(a) योगरूढ़
(b) यौगिक
(c) लक्षक
(d) रूढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. ‘जो शब्द केवल अपने अभिधेयार्थ अर्थ ही प्रदान करते हैं’ उन्हें कहा जाता है –
(a) लक्षक
(b) व्यंजक
(c) वाचक
(d) तद्भव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘एक या एक से अधिक वर्णों के स्वतंत्र और सार्थक ध्वनि समुदाय को जो प्रत्यय न हो’ उसे क्या कहते हैं ?
(a) वाक्य
(b) शब्द
(c) खण्ड
(d) ध्वनि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
सूर्य की अनगिनत ________ एक साथ पृथ्वी पर आती हैं ।
(a) किरणें
(b) छाया
(c) प्रतिबिम्ब
(d) धूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
घुड़सवारों का एक ________ इधर आ निकला ।
(a) झुंड
(b) दल
(c) सभा
(d) पुंज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!