141. किस चंद शासक ने दारा शिकोह के भगोड़े बेटे सुलेमान शिकोह को शरण देने से मना कर दिया था ?
(a) जगत चंद
(b) बाज बहादुर चंद
(c) रूपचंद
(d) कल्याण चंद
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित में से एक कौन सा स्थान गढ़वाल के परमार शासकों की राजधानी नहीं था ?
(a) चाँदपुरगढ़ी
(b) देहरादून
(c) देवलगढ़
(d) श्रीनगर
Show Answer/Hide
143. गोरखा शासन में निम्न में से कौन एक भूमि कर था ?
(a) तिमारी
(b) सलामी
(c) सोन्या फागुन
(d) पुंगाड़ी
Show Answer/Hide
गोरखा शासन के कुछ महत्वपूर्ण कर
144. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ में ‘होमरूल लीग’ की स्थापना से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) मोहन जोशी
(b) श्रीधर आजाद
(c) चिरंजी लाल
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
Show Answer/Hide
बद्रीदत्त पांडे ने मोहन जोशी, चिरंजीवी लाल, हेमचंद्र जोशी, मोहन सिंह मेहता गुरूदास साह आदि साथियों के साथ अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना की।
145. निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजी कपड़ों के बहिष्कार के लिये 1931 में गिरफ्तार नहीं किया गया था ?
(a) कुन्ती वर्मा
(b) मंगला देवी
(c) भागीरथी देवी
(d) होमवती देवी
Show Answer/Hide
146. कुमाऊँ में 1940 में ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ का श्रीगणेश किसके द्वारा किया गया था ?
(a) हरगोविन्द पंत
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) दुर्गादत्त जोशी
Show Answer/Hide
उत्तराखंड से प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही “जगमोहन सिंह नेगी” थे। उत्तराखंड में व्यक्तिगत सत्याग्रह की पहली बैठक डाडामांडी नामक स्थान पर हुई थी । कुमाऊं में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के नायक प्रताप सिंह थे।
147. निम्नलिखित में से कौन ‘नमक-सत्याग्रह’ के दौरान गाँधीजी के साथ जेल गये थे ?
(a) बद्रीदत्त पाण्डे
(b) गोविन्द बल्लभ पंत
(c) भैरवदत्त
(d) ज्योतिराम काण्डपाल
Show Answer/Hide
148. ट्विटर को किस रूप में पुनः ब्रांड किया गया है ?
(a) जेड
(b) टी
(c) एक्स
(d) डब्ल्यू
Show Answer/Hide
149. साहित्य में 2023 के नोबेल पुरस्कार विजेता निम्न में से किस देश से संबंधित हैं ?
(a) जर्मनी
(b) फिनलैंड
(c) नॉर्वे
(d) फ्रांस
Show Answer/Hide
150. क्रिकेट विश्वकप-2023 का उद्घाटन मैच निम्न में से किन दो देशों की टीमों के बीच खेला गया ?
(a) ऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड
(c) इंग्लैंड – न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
117 question answer is D quorum is 10% member of total member of parliament in each house to initiate parliament session in case of Lok sabha its 55 which is 10% of 545 and in case of Rajya sabha it 25 which is 10% of 245