101. मौर्य वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) अशोक
(b) कुणाल
(c) वृहद्रथ
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
बृहद्रथ मौर्य मौर्य वंश का अंतिम शासक था। वह अपने ही सेनापति पुष्यमित्र शुंग द्वारा मारा गया, जिसने बाद में शुंग साम्राज्य की स्थापना की।
102. अपने पिता की स्मृति में ‘इत्माद-उद-दौला का मकबरा किसने बनवाया ?
(a) रज़िया
(b) जहाँआरा
(c) नूरजहाँ
(d) गुलबदन बेगम
Show Answer/Hide
एत्माद-उद-दौला, साम्राज्य के खजाँची तथा जहाँगीर के शासनकाल में वजीर के पद पर पदोन्नत साम्राज्ञी नूरजहाँ के पिता-मिर्जा गियास बेग को दी गई उपाधि थी।
103. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(a) मुद्राराक्षस – कालिदास
(b) स्वप्नवासवदत्ता – शूद्रक
(c) मृच्छकटिकम् – भास
(d) लघुजातक – वराहमिहिर
Show Answer/Hide
(a) मुद्राराक्षस – विशाखदत्त
(b) स्वप्नवासवदत्ता – महाकवि भास
(c) मृच्छकटिकम् – महाराज शूद्रक
(d) लघुजातक – वराहमिहिर
104. रणथम्भौर के किले पर आक्रमण के दौरान अलाउद्दीन खिलजी का कौन सा सेनापति मारा गया था ?
(a) नुसरत खाँ
(b) उलुग खाँ
(c) रूमी खाँ
(d) ये सभी
Show Answer/Hide
105. भारत की पहली राजनैतिक संस्था निम्न में से कौन सी थी ?
(a) लैंड होल्डर्स सोसायटी
(b) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन
(c) मद्रास नेटिव एसोसिएशन
(d) बॉम्बे एसोसिएशन
Show Answer/Hide
लैण्ड होल्डर सोसाएटी की प्रथम राजनीतिक संस्था थी। इसकी स्थापना 1838 ई. में द्वारका नाथ टैगोर ने की थी।
106. ‘डेसीबल’ मात्रक है।
(a) प्रकाश की तीव्रता का
(b) रेडियो-वेव की तीव्रता का
(c) ध्वनि की तीव्रता का
(d) ऊष्मा की तीव्रता का
Show Answer/Hide
107. ‘मिनीमाता प्रसंग ‘से संबंधित विषैली धातु है
(a) सीसा
(b) आर्सेनिक
(c) पारा
(d) कैडमियम
Show Answer/Hide
मिनामाटा रोग मिथाइल मरकरी विषाक्तता के कारण होता है।
108. जल आयनिक लवणों के लिए एक अच्छा विलायक है, क्योंकि :
(a) अधिक विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(c) अधिक ‘बॉयलिंग पॉइंट’ के कारण
(b) अधिक अपवर्तनांक के कारण
(d) अधिक परावैद्युतांक के कारण
Show Answer/Hide
109. उत्तराखण्ड का प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन था ?
(a) नित्यानन्द स्वामी
(b) नारायण दत्त तिवारी
(c) हरीश रावत
(d) भगतसिंह कोश्यारी
Show Answer/Hide
110. राष्ट्रीय खेल 2022 कहाँ आयोजित किये गये थे ?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) हरियाणा
Show Answer/Hide
111. यू.एन.एफ.सी.सी. (कॉप-27) सम्मेलन नवम्बर, 2022 में ________ आयोजित किया गया था ।
(a) पेरिस, फ्रान्स
(b) ग्लासगो, स्कॉटलैण्ड
(c) शर्म-अल-शेख, मिस्र
(d) नई दिल्ली, भारत
Show Answer/Hide
27वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 6 नवंबर से 18 नवंबर 2022 के मध्य मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित किया गया था।
112. निम्न में से कौन सा विकल्प क्वाड के सदस्यों के विषय में सही है ?
(a) भारत, जापान, जर्मनी, अमेरिका
(b) भारत, इज़राइल, जापान, जर्मनी
(c) भारत, जापान, फ्रान्स, ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान
Show Answer/Hide
113. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत की किस अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित हैं ?
(a) संथाल
(b) गारो
(c) खासी
(d) बुक्सा
Show Answer/Hide
114. भारतीय संविधान की 7वीं अनुसूची सम्बन्धित है
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यों के राज्यपालों से
(b) राज्यसभा से
(c) केन्द्र सूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची से
(d) भाषाओं से
Show Answer/Hide
115. निम्न में से गैर-संवैधानिक निकाय कौन सा है ?
(a) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
(c) राज्य लोक सेवा आयोग
(b) वस्तु एवं सेवा कर परिषद्
(d) राज्य का महाधिवक्ता
Show Answer/Hide
116. 86वाँ संवैधानिक संशोधन सम्बन्धित है
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) सूचना का अधिकार
(c) भोजन का अधिकार
(d) विकास का अधिकार
Show Answer/Hide
117. संसद के किसी भी सदन के लिये गणपूर्ति क्या है ?
(a) सदन में उपस्थित सदस्यों का दसवाँ भाग
(b) बहुमत दल का दसवाँ भाग
(c) सदन के सदस्यों का पाँचवाँ भाग
(d) सदन के कुल सदस्यों का दसवाँ भाग
Show Answer/Hide
118. पहली बार भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले मुख्य न्यायाधीश का नाम क्या है ?
(a) न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्लाह
(b) न्यायमूर्ति एम. बराकतुल्लाह
(c) न्यायमूर्ति एस. अंसारी
(d) न्यायमूर्ति आर. रहमान
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड के राज्यपाल नहीं थे ?
(a) श्रीमती बेबी रानी मौर्य
(b) श्रीमती मार्गरेट अल्वा
(c) डॉ. के. के. पॉल
(d) श्री सुरेश अग्रवाल
Show Answer/Hide
120. किसके शासनकाल में भारत में ‘डाक टिकट’ सेवा प्रारम्भ हुई ?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड डलहौज़ी
Show Answer/Hide
लॉर्ड डलहौजी ने 1854 में भारत में डाक टिकटों की शुरुआत की जिसने भारतीयों को उन वर्षों में पोस्टकार्ड के माध्यम से संवाद करने का एक नया तरीका दिया।
117 question answer is D quorum is 10% member of total member of parliament in each house to initiate parliament session in case of Lok sabha its 55 which is 10% of 545 and in case of Rajya sabha it 25 which is 10% of 245