21. निम्नलिखित में से कौन सा देश सितम्बर 2023 में डेनियल तूफान से सर्वाधिक प्रभावित हुआ ?
(a) मोरक्को
(b) लीबिया
(c) मिस्र
(d) ताईवान
Show Answer/Hide
22. किस वर्ष काठगोदाम को बरेली से रेलवे लाइन के माध्यम से जोड़ा गया था ?
(a) 1880
(b) 1884
(c) 1888
(d) 1892
Show Answer/Hide
23. कत्यूरी शासन के दौरान न्याय प्रदान करने वाला सर्वोच्च अधिकारी कहलाता था
(a) महादंडनायक
(b) महाअमात्य
(c) महापुरुष
(d) महर्षि
Show Answer/Hide
24. किस चन्द शासक को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ‘बहादुर’ एवं ‘जमींदार’ की उपाधि से विभूषित किया था ?
(a) बाज बहादुर चन्द
(b) रुद्र चन्द
(c) ज्ञान चन्द
(d) लक्ष्मी चन्द
Show Answer/Hide
25. गोरखा शासन में ‘दोनिया’ नामक कर किससे वसूला जाता था ?
(a) पहाड़ी पशुचारक
(b) व्यापारी
(c) सरकारी कर्मचारी
(d) सैनिक
Show Answer/Hide
26 जखोली मेला किस जिले में लगता है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) टिहरी
(d) देहरादून
Show Answer/Hide
27. निम्न में से किस जनजाति में विवाहित महिला को ‘बय्यर’ कहा जाता है ?
(a) थारू
(b) बुक्स
(c) राजी
(d) जौनसारी
Show Answer/Hide
28. किसका मूल नाम लोकरत्न पंत था ?
(a) प्रेमनिधि पंत
(b) गुमानी पंत
(c) हरिदत्त पंत
(d) पुष्पेश पंत
Show Answer/Hide
29. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में जनसंख्या घनत्व है :
(a) 991
(b) 189
(c) 201
(d) 191
Show Answer/Hide
30. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
सूची-I | सूची-II |
A. फूलों की घाटी | (i) पिथौरागढ़ |
B. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान | (ii) चमोली |
C. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान | (iii) देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी |
D. अस्कोट वन्य-जीव अभयारण्य | (iv) उत्तरकाशी |
कूट :
. A B C D
(a) (ii) (iii) (iv) (i)
(b) (iii) (ii) (iv) (i)
(c) (i) (ii) (iii) (iv)
(d) (iv) (iii) (ii) (i)
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित जनपदों में से किस एक की सीमा नेपाल से साझा नहीं होती है ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) चमोली
(c) चम्पावत
(d) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
32. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किस खनिज का महत्त्वपूर्ण योगदान है ?
(a) सोना
(b) चूनापत्थर
(c) चाँदी
(d) ताँबा
Show Answer/Hide
33. एम.एस.एम.ई. नीति-2015 के अन्तर्गत विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन हेतु उत्तराखंड प्रदेश को कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है ?
(a) चार
(b) पाँच
(c) सात
(d) आठ
Show Answer/Hide
34. उत्तराखंड में महिला उद्यमी विशेष प्रोत्साहन योजना कब प्रारम्भ की गई थी ?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2018
(d) 2020
Show Answer/Hide
35. दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना उत्तराखंड में प्रारम्भ की गई थी :
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Show Answer/Hide
36. पिता की आयु बड़े बेटे की आयु से दोगुनी है। दस वर्ष पश्चात् पिता की आयु छोटे बेटे की आयु की तिगुनी होगी । यदि दोनों पुत्रों की आयु का अन्तर 15 वर्ष है, तो पिता की आयु है :
(a) 50 वर्ष
(b) 55 वर्ष
(c) 58 वर्ष
(d) 60 वर्ष
Show Answer/Hide
37. किसी विद्यार्थी द्वारा प्रश्नों के दिए गए गलत उत्तरों की संख्या सही उत्तरों की दोगुनी है। यदि विद्यार्थी ने कुल 48 प्रश्नों को हल किया तो उसने कितने प्रश्न सही हल किए ?
(a) 12
(b) 14
(c) 18
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. N, कक्षा में 5वें स्थान पर है। S अंत से 8वें स्थान पर है। यदि T, N के बाद छठे स्थान पर है तथा N व S के ठीक बीच में है तो कक्षा में कितने छात्र हैं ?
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 26
Show Answer/Hide
39. नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला
A, Z, X, B, V, T, C, R, ?, ?
में विलुप्त अक्षर चुनिए :
(a) E, O
(b) Q, E
(c) P, D
(d) O, Q
Show Answer/Hide
40. चार संख्याओं में से, प्रथम तीन संख्याओं का औसत 15 है तथा अन्तिम तीन संख्याओं का औसत 16 है। यदि अन्तिम संख्या 19 है, तो प्रथम संख्या है :
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 19
Show Answer/Hide
Part 2