11. ‘राकेश का झण्डा लाल है’- इस वाक्य में ‘लाल’ शब्द है
(a) विधेय विशेषण
(b) अन्तर्विशेषण
(c) विशेष्य- विशेषण
(d) आवृत्तिवाचक विशेषण
Show Answer/Hide
12. ‘पैर से सिर तक’ – इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) विपादमस्तके
(b) समस्तक
(c) आपादमस्तक
(d) सपादमस्तक
Show Answer/Hide
13. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-
(a) पूज्यनीय
(b) उज्जवल
(c) आशिर्वाद
(d) ज्योत्स्ना
Show Answer/Hide
14. ‘यथाविधि’ शब्द में समास है
(a) तत्पुरुष समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्विगु समास
Show Answer/Hide
15. निम्नांकित में से ‘योगरूढ़’ शब्द है :
(a) छल-छंद
(b) कलाकृति
(c) क्रीड़ाक्षेत्र
(d) चक्रपाणि
Show Answer/Hide
16. ‘अद्यतन’ शब्द का विलोम शब्द है
(a) अर्वाचीन
(b) अपसरण
(c) पुरातन
(d) प्रवर
Show Answer/Hide
17. ‘भौंरा’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है।
(a) कर्दम
(b) मधुप
(c) मधु
(d) श्रृंगाल
Show Answer/Hide
18. अनेकार्थी शब्द ‘अंक’ का इनमें से एक अर्थ सही नहीं है, वह है
(a) अध्याय
(b) भाग्य
(c) अन्त:करण
(d) चिह्न
Show Answer/Hide
19. ‘दो या दो से अधिक पदों के अपनी विभक्तियों को छोड़कर नियमानुसार मिल जाने और उनके एक पद बन जाने की क्रिया को कहते हैं’ –
(a) आगम
(b) समास
(c) सन्धि
(d) निगम
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से ‘फारसी’ शब्द है :
(a) कैंची
(b) आदमी
(c) आबरू
(d) आलमारी
Show Answer/Hide