UBTER तकनीकी सहायक (Technical Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key) – TheExamPillar - Page 3
Uttarakhand Technical Assistant Exam Paper With Answer Key

UBTER तकनीकी सहायक (Technical Assistant) Exam Paper 2017 (Answer Key)

41. प्रथम जैन परिषद ______ में सम्पन्न हुई थी।
(A) वैशाली
(B) पाटलीपुत्र
(C) मनाली
(D) इन्दौर

Show Answer/Hide

42. 1904 में भारतीय विश्वविद्यालय एक्ट किसने पारित किया था :
(A) मायो
(B) रिपन
(C) कर्जन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

43. 1878 में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट किसने पारित किया था :
(A) लार्ड रिपन
(B) लार्ड डफरिन
(C) A और B दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

44. प्रधानमंत्री द्वारा ______ को असम में सबसे लम्बे पुल का उद्घाटन किया गया।
(A) 01 मई 2017
(B) 26 जनवरी 2017
(C) 26 मई 2017
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

45. आई.पी.एल. 10, 2017 में ______ ने जीता।
(A) राइजिंग पूने सुपरजाईन्टस
(B) मुम्बई इण्डियनस
(C) दिल्ली डेयरडेविल्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

46. ‘झूलन गोस्वामी’ किस खेल से सम्बन्ध रखती है :
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

47. ट्रान्जिस्टर ______ हैं।
(A) उच्च वोल्टता तथा उच्च धारा युक्ति
(B) निम्न वोल्टता तथा निम्न धारा युक्ति
(C) निम्न वोल्टता तथा उच्च धारा युक्ति
(D) केवल निम्न धारा युक्ति

Show Answer/Hide

48. पुश-पुल एम्प्लिफायर परिपथ का प्रयोग ______ की तरह होता है।
(A) शक्ति एम्प्लिफायर
(B) R.F. एम्प्लिफायर
(C) आडियो एम्प्लिफायर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

49. जरमेनियम के लिए फारबिडेन इनर्जी गैप ______ होता है।
(A) 0.3 ev
(B) 3.5 ev
(C) 0.7 eV
(D) 1.12 eV

Show Answer/Hide

50. उच्च शक्ति एम्प्लिट्यूड माडुलेशन संचरण में, माडुलेशन ______ पर कार्य करता है।
(A) बफर स्टेज
(B) आस्सीलेटर स्टेज
(C) IF स्टेज
(D) RF शक्ति स्टेज

Show Answer/Hide

51. ट्राई-एंगुलर फाईल का कटाक्ष कोण ______ होता है।
(A) 90°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 30°

Show Answer/Hide

52. हेक्सा ब्लेड ______ का बना होता है।
(A) मृदु इस्पात
(B) ढलवाँ इस्पात
(C) सिलिकान इस्पात
(D) उच्च गति इस्पात

Show Answer/Hide

53. बुश बियरिंग ______ का बना होता है।
(A) ताँबा
(B) पीतल
(C) गन मेटल
(D) इस्पात

Show Answer/Hide

54. सतह परिष्करण फाईल के ______ पर निर्भर करता
(A) ग्रेड
(B) चौड़ाई
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

55. सेन्टर पंच का बिन्दु कोण ______ होता है।
(A) 60°
(B) 75°
(C) 90°
(D) 120°

Show Answer/Hide

56. 1909 में मदन मोहन मालवीय ने ______ न्यूज पेपर प्रकाशित किया था।
(A) फ्री इण्डिया
(B) द् लीडर
(C) जय भारत
(D) स्वतंत्र भारत

Show Answer/Hide

57. नरेन्द्र नाथ दत्ता किसका वास्तविक नाम था :
(A) स्वामी विवेकानन्द का
(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का
(C) राम मोहन राय का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

58. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु’ कौन थे :
(A) लाला लाजपत राय
(B) दादाभाई नैरोजी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

59. विश्व ब्लड डोनर दिवस मनाया जाता है :
(A) 18 जून
(B) 21 जून
(C) 23 जून
(D) 14 जून

Show Answer/Hide

60. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है :
(A) 25 जनवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 25 मार्च
(D) 26 जनवरी

Show Answer/Hide

61. एपेल आई.एन.सी. द्वारा कौन सा साफ्टवेयर बनाया गया और प्रयोग किया जाता है :
(A) UNIX
(B) IOS
(C) Windows
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

62. निम्नलिखित में से किस पंच का प्रयोग वाशर काटने के लिए किया जाता है :
(A) सेन्टर पंच
(B) हालो पंच
(C) डाट पंच
(D) पिन पंच

Show Answer/Hide

63. पैनर ______का बना होता है।
(A) स्टेनलेस इस्पात
(B) ढलवाँ लोहा
(C) वैनेडियम इस्पात
(D) पीतल

Show Answer/Hide

64. छेनी ______ का बना होता है।
(A) मृदु इस्पात
(B) उच्च गति इस्पात
(C) ढलवाँ इस्पात
(D) उच्च कार्बन इस्पात

Show Answer/Hide

65. एक अश्व शक्ति में कितने वाट होते हैं :
(A) 746 वाट
(B) 800 वाट
(C) 846 वाटल
(D) 1000 वाट

Show Answer/Hide

66. क्लियरेन्स को सामान्यतया ______ के द्वारा मापा जाता है।
(A) फीलर गेज
(B) प्लेट गेज
(C) टेपर गेज
(D) चूड़ी गेज

Show Answer/Hide

67. एक डाई प्लेट से ______ प्रकार की चूड़ियाँ बनाई जा सकती हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कई

Show Answer/Hide

68. चूड़ीदार भाग के पिछले सिरे को ______ कहते है :
(A) हील
(B) चैम्फर
(C) फ्लूट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

69. टंकी के इनलेट पाईप में निम्नलिखित में से किस वाल्व का प्रयोग किया जाता है :
(A) गेट वाल्व
(B) प्रेशर रिलीफ वाल्व
(C) व्हील वाल्व
(D) बिब काक

Show Answer/Hide

70. निम्नलिखित में से किस फिटिंग का प्रयोग चारों दिशाओं में पाईप लाइन हेतु किया जाता है :
(A) साकेट
(B) क्रास
(C) एल्बो
(D) रिड्यूसर

Show Answer/Hide

71. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क किस प्रदेश में स्थित है :
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

72. भारत में कौन सा प्रदेश बाक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है :
(A) उत्तराखण्ड
(B) उड़ीसा
(C) गोवा
(D) मिजोरम

Show Answer/Hide

73. इम्फाल किस प्रदेश की राजधानी शहर है :
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) नागालैण्ड

Show Answer/Hide

74. 802.11 ______ नेटवर्क को प्रदर्शित करता है।
(A) कोएक्सियल
(B) फाइबर आप्टिक
(C) वायरलैस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

75. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है :
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) बागेश्वर
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

76. भारत की राष्ट्रीय नदी है :
(A) नर्मदा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गंगा

Show Answer/Hide

77. ISI के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा टेप ‘रफर टेप’ है :
(A) गैस टेप
(B) फिनिशिंग टेप
(C) टेपर टेप
(D) माध्यमिक टेप

Show Answer/Hide

78. पाईप के आन्तरिक चूड़ीयुक्त खुले सिरे को बन्द करने के लिए ______ प्रयोग किया जाता है।
(A) निपिल
(B) प्लग
(C) कैप
(D) यूनियन

Show Answer/Hide

79. निम्नलिखित में से कौन सा पम्प पानी के अन्दर डूबा होता है :
(A) मोनोब्लाक
(B) सेन्ट्रीफ्यूगल पम्प
(C) रोटरी पम्प
(D) सबमर्सबल पम्प

Show Answer/Hide

80. ______ का प्रयोग एक दिशा में जलप्रवाह के लिए किया जाता है।
(A) चेक वाल्व
(B) गेट वाल्व
(C) ड्रेन वाल्व
(D) प्रेशर रिलीफ वाल्व

Show Answer/Hide

81. दो पाईप जिनके व्यास 1″ तथा 2″ है, को जोड़ने के लिए ______का प्रयोग किया है।
(A) साकेट
(B) निपिल
(C) रिड्यूसर
(D) क्रास

Show Answer/Hide

82. निम्नलिखित में से जी.आई. पाईप में आयरन के ऊपर किस धातु की कोटिंग होती है :
(A) जिंक
(B) ताम्र
(C) निकिल
(D) एल्यूमिनियम

Show Answer/Hide

83. एक 200 वाट का बल्ब कितनी धारा लेगा यदि यह 200 वोल्ट की सप्लाई से जुड़ा है :
(A) 0.5 एम्पियर
(B) 1.0 एम्पियर
(C) 2.0 एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

84. दिये गये चित्र में बिन्दु A तथा B के बीच प्रतिरोध के मान की गणना कीजिए :
Uttarakhand Technical Assistant Exam Paper With Answer Key
(A) 1 Ω
(B) 2 Ω
(C) 4 Ω
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

85. अस्कोट राष्ट्रीय पार्क स्थित है :
(A) पिथौरागढ़
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) नैनीताल
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

86. भारतीय प्रबन्धन संस्थान स्थित है :
(A) अल्मोड़ा
(B) श्रीनगर (पौड़ी)
(C) काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

87. राजाजी नेशनल पार्क ______ जनपद/जनपदों में फैला है।
(A) देहरादून
(B) पौड़ी
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त सभी में

Show Answer/Hide

88. वर्तमान में उत्तराखण्ड विधान सभा के स्पीकर कौन है :
(A) प्रकाश पंत
(B) हरक सिंह रावत
(C) इन्दिरा ह्रिदेश
(D) प्रेमचंद अग्रवाल

Show Answer/Hide

89. जीरोफ्थैल्मिया (शुष्काक्षिपाक), कमी है :
(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन D
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

90. विटामिन B2 है :
(A) नियासिन
(B) थायमीन
(C) राइबोफ्लेविन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

91. दिये चित्र में छायांकित भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए :
Uttarakhand Technical Assistant Exam Paper With Answer Key

(A) 10.5 सेमी
(B) 38.5 सेमी
(C) 49 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

92. दिये गये चित्र में ‘h’ का मान ज्ञात कीजिए :
Uttarakhand Technical Assistant Exam Paper With Answer Key
(A) √3 x मीटर
(B) x/√ 3 मीटर
(C) x मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

93. यदि sin θ = 4/5, तब cos θ = ?
(A) 5/4
(B) 3/5
(C) 5/3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

94. (1 + cot2 θ) × cos θ का मान ज्ञात कीजिए।
(A) cos2 θ
(B) sin2 θ
(C) cot θ
(D) 1

Show Answer/Hide

95. 300 ग्राम नमक के विलयन में नमक की मात्रा 40% है। इस विलयन में कितना नमक और मिला दिया जाये कि विलयन में नमक की मात्रा 50% हो जाये।
(A) 60 ग्राम
(B) 30 ग्राम
(C) 10 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

96. यदि एक नल एक टैंक को 5 घंटे में भर सकता है तथा दूसरा नल उसे 10 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाये तो टैंक के भरने में कितना समय लगेगा :
(A) 5 घंटे
(B) 7.5 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

97. एक बस की गति 72 किमी/घंटा है। वह 5 सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेगी :
(A) 50 मीटर
(B) 100 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

98. एक अर्द्ध गोले की त्रिज्या 3 सेमी है। इसके आयतन की गणना कीजिए :
(A) 18 π-सेमी3
(B) 13 π-सेमी3
(C) 19/ π -सेमी3
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

99. उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे :
(A) डॉ. के. के. पाल
(B) श्री सुदर्शन अग्रवाल
(C) श्री बी.एल. जोशी
(D) श्री सुरजीत सिंह बरनाला

Show Answer/Hide

100. ‘गढ़ देश सेवा संघ’ का गठन किसने किया :
(A) श्री देव सुमन
(B) रामदेव जोशी
(C) दिवाकर भट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

 

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!