UBTER Nursery Assistant Teacher 2017 Solved Paper

UBTER Nursery Assistant Teacher 2017 Solved Paper

June 23, 2019

41. 1904 का भारतीय विश्वविद्यालय एक्ट किसने पारित किया –
(A) कर्जन ने
(B) लिटन ने
(C) लॉर्ड जॉन ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. कुनैन की दवा प्राप्त होती है –
(A) अशोक के पेड़ से
(B) सिनकोना के पेड़ से
(C) यूकेलिप्टिस के पेड़ से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. लोकसभा का सभापति (चेयरमैन) कौन होता है –
(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) स्पीकर
(D) गृह मन्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. सारनाथ में किसने अपना प्रथम उपदेश दिया था –
(A) महावीर
(B) शंकराचार्य
(C) योगाधीश
(D) बुद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. आर्य समाज की स्थापना ______ ने की थी –
(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी रामानन्द
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. जलियांवाला बाग काण्ड किस शहर में हुआ था –
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) अमृतसर
(D) लाहौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. मेघालय की राजधानी है –
(A) गुवाहाटी
(B) शिलांग
(C) तेजपुर
(D) ईटानगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. रेशम के कीड़े से किस अवस्था में रेशम की प्राप्ति होती है –
(A) वयस्क
(B) प्यूपा
(C) कोकून
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्नलिखित में से कौन सा रक्त समूह सार्वजनिक दाता होता है –
(A) ए बी
(B) ए
(C) बी
(D) ओ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. ATM का अर्थ है –
(A) ऑटोमेटिड टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटिक ट्रांसफर मशीन
(C) ऑल टाइम मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. शिक्षण और अधिक प्रभावी हो सकता है, यदि
(A) छात्रों को स्वयं कार्य करने की स्वायत्तता व नियंत्रण दिया जाये
(B) छात्र अधिगम, शिक्षक द्वारा निर्देशित एवं नियंत्रित
(C) शिक्षक तथ्यों की व्याख्या करने में केन्द्रीय भूमिका निभायें
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रुचि लेना प्रारम्भ करते हैं –
(A) धर्म में
(B) मानव शरीर में
(C) (A) और (B) दोनों
(D) विद्यालय में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. ______मस्तिष्क की संरचना तथा कृत्यों में विभेद का परिणाम होता है –
(A) डिसलेक्सिया
(B) तनाव
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. जिन बालकों की बुद्धि-लब्धि ______ है। साधारणतः उन्हें मानसिक न्यूनता ग्रसित की श्रेणी में रखते हैं –
(A) 95-100 के बीच
(B) 90-95 के बीच
(C) 70 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. शिक्षण प्रभावी हो जाता है, यदि
(A) कक्षा-कक्ष में प्रत्यक्ष अनुदेशन को प्रयोग में लाया जाये
(B) कक्षा-कक्ष में शिक्षक निर्देशित विधियों का उपयोग किया जाये
(C) छात्र केन्द्रित अनुदेशन और अन्तः क्रियात्मक विधियों का उपयोग किया जाये
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. बच्चों के बारे में निम्न कथनों में से कौन सा सही है –
(A) बच्चे पर्यावरण के सक्रिय अन्वेषक हैं
(B) बच्चे समस्या समाधानकर्ता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. तनाव को कम करने के अप्रत्यक्ष ढंग कहलाते हैं –
(A) रक्षात्मक यात्रिकता
(B) समस्या विधि
(C) व्यक्तिगत विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है –
(A) नो चर
(B) आश्रित चर
(C) स्वतंत्र चर
(D) (B) और (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. एक उत्तम कक्षा-कक्ष शिक्षक –
(A) छात्रों की प्राकृतिक जिज्ञासा का पोषण करता है
(B) छात्रों को पारस्परिक संवाद के लिए प्रोत्साहित करता है
(C) छात्रों को वास्तविक वैश्विक परिस्थितियों में सम्मिलित करता है
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. सकारात्मक दण्ड का निम्न में से कौन सा उदाहरण है –
(A) मित्रों के द्वारा उपहास
(B) मीनमेख निकालना बन्द करना
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop