Uttarakhand Lab Assistant Home Science Exam Paper with Answer Key

UBTER प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान (Lab Assistant Home Science) Exam Paper 2017 (Answer Key)

July 11, 2021

21. वन्य रेशम को ______ रेशम भी कहते हैं।
(A) कच्चा
(B) बुना
(C) तुसाह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. ‘गदर पार्टी’ का संस्थापक कौन था :
(A) लाला हरदयाल
(B) लाला ओमपाल
(C) लाला बद्री दयाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्न में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है :
(A) ब्रिटेन
(B) नेपाल
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘तिरुपति बालाजी का मन्दिर स्थित है :
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. गीली रुई अधिक मजबूत होती है क्योंकि :
(A) दृढ़ता
(B) तन्तु छोटे होते हैं
(C) पानी की उपस्थिति सेल्यूलोज परत के एकसमान फैलाव को बढ़ावा देती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. सेमल की रुई (कपास) के तन्तु से तागा नहीं बुना जा सकता है, क्योंकि :
(A) आन्यमता
(B) तन्तु छोटे होते हैं
(C) तन्तु कमजोर होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. रेशे की मजबूती को कहते हैं :
(A) तन्तु
(B) दृढ़ता
(C) बहुलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. टी.पी.आई. यह शब्द इसके सम्बन्ध में उपयोग होता है :
(A) सूत
(B) कपड़े
(C) बुनना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. एस.पी.आई. का पूरा नाम है :
(A) सीम पर इन्च
(B) शॉर्ट पर इन्च
(C) स्टिचेस पर इन्च
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. रेशम के वस्त्रों पर कलफ लगाई जाती है :
(A) गेहूँ का कलफ
(B) गोंद का कलफ
(C) चावल का कलफ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ‘पाक जल संधि’ किससे सम्बन्धित है :
(A) भारत और श्रीलंका
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और नेपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘ऑपरेशन सूर्य होप’ का सम्बन्ध किस राज्य से है :
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) उत्तराखण्ड
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. भारतीय मानक समय का निर्धारण किस देशान्तर रेखा से होता है :
(A) 99.9° पश्चिम
(B) 82.5° पूर्व
(C) 51.3° दक्षिण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. रहस्यमयी झील के रूप में भी जाना जाता है :
(A) सात ताल
(B) नैनीताल
(C) हेमताल
(D) रूप कुण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे वर्ष मारुति सुजुकी ______ जीता।
(A) ई.एस.पी.एन. क्रिकइन्फो पुरस्कार
(B) स्टार अवार्ड
(C) सोनी अवार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. कम्प्यूटर शब्दावली में BCD है :
(A) बाइनरी कोड डिजिट
(B) बिट कोड डिजिट
(C) बाइनरी कोडेड डेसीमल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है :
(A) 8 अप्रैल
(B) 8 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 4 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. जिंक की कमी से होता है :
(A) विकृत ग्लूकोज सहन क्षमता
(B) विकृत स्वाद एवं गंध क्षमता
(C) प्रतिरक्षा दोष
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. चिल्ड्रन्स अपरसेप्शन टेस्ट (सी.ए.टी.) में होते हैं :
(A) 51 कार्ड्स
(B) 101 कार्ड्स
(C) 10 कार्ड्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. सुक्रोज पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है :
(A) दूध में
(B) आलू में
(C) गन्ने में
(D) नींबू में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop