61. B203 + C + Cl2 → A + CO इस अभिक्रिया में A है –
(A) BCl3
(B) BCI2
(C) B2Cl2
(D) CCl2
Show Answer/Hide
62. बोरेक्स का जलीय विलयन होता है –
(A) उदासीन
(B) क्षारीय
(C) उभय धर्मी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. कौन-सी मछली अपने शिकार को पहले घायल करती है –
(A) रियस
(B) बूसिया
(C) हेटरोपन्यूस्टस
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. वयस्क मानव का दन्त सूत्र है –
(A) 2123/2123
(B) 3212/3212
(C) 2122/2122
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. निम्न में सेकौन-सा जन्तु एक मछली है –
(A) डाँग फिशर
(B) शार्क
(C) सिल्वर फिश
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. पार्थेनोकार्पिक फल होते हैं –
(A) नारंगी
(B) पपीता
(C) अनार
(D) सेब
Show Answer/Hide
67. निम्न में से कौन-सा पादप LDP है –
(A) सोयाबीन
(B) तम्बाकू
(C) गेहूँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. पौधों में वयता (Ageing) को कम (Retarted) करता है –
(A) ABA
(B) CKN
(C) C2H4
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. प्रिस्टिस किस क्लास से सम्बन्धित है –
(A) स्टोमी से
(B) नोई से
(C) इलैस्मोक्रेन्काई
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. जीनोटाइप D/d:E/e:F/f से कितने प्रकार के गेमीट्स बनते हैं –
(A) 8
(B) 29
(C) 31
(D) 51
Show Answer/Hide
71. Rr Yy जीनोटाइप से किस प्रकार के युग्मक बनेंगे –
(A) RY, Ry, rY, ry
(B) RY, Ry, ry, ry
(C) Ry, Ry, Yy, ry
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. संकरण Tt × tt से संततियों का अनुपात होगा –
(A) 1:1
(B) 1:2
(C) 2 : 1
(D) 1: 2:1
Show Answer/Hide
73. किसमें एम्पुला ऑफ लरिन्जिनी पाया जाता है –
(A) मछली में
(B) घोड़े में
(C) खरगोश में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. हैलोफायट्स होते हैं –
(A) अग्नि प्रतिरोधी
(B) लवण प्रतिरोधी
(C) बालू स्नेही
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. एंगुइला मछली का सामान्य नाम है –
(A) रोहू
(B) हिल्सा
(C) ईल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. जल में CuCr2O7 विलयन का रंग हरा है क्योंकि –
(A) Cr2O2-7 आयन हरा है
(B) Cu++ आयन हरा है
(C) दोनों आयन हरे हैं
(D) Cu++ आयन नीला है तथा Cr2O2-7 आयन पीला है
Show Answer/Hide
77. राष्ट्रीय बानस्पतिक अनुसंधान केन्द्र स्थित है –
(A) कानपुर
(B) ऊधमसिंह नगर
(C) लखनऊ
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
78. Mn की सबसे स्थायी आक्सीकरण अवस्था होगी –
(A) +2
(B) +4
(C) +5
(D) +7
Show Answer/Hide
79. CH3CH2 COCH2CH3 का IUPAC नाम है –
(A) 2-पेण्टेनोन
(B) डाईएथिल कीटोन
(C) 3-पेण्टेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
80. निम्न में से कौन-सा जन्तु कशेरुकी नहीं है –
(A) आरिक्टोलेगस
(B) यूरोटिफलिस
(C) स्पेरो
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide