Uttarakhand Computer Operator Junior Assistant Exam Paper with Answer Key

UBTER कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) Exam Paper 2016 (Answer Key)

41. नवीनतम प्रदर्शित फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ किसके कार्यों पर आधारित है ?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) राम प्रताप सिंह
(C) रणजीत कत्याल
(D) इकबाल हैदर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं ?
(A) श्री एन.के. नैयर
(B) श्री एन.के. सिंह
(C) श्री ए.के. डोभाल
(D) श्री सोमनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. हिटलर का पूरा नाम था :
(A) एडॉल्फ हिटलर
(B) बेनेडिक्ट हिटलर
(C) पॉल हिटलर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. प्लासी का युद्ध हुआ था :
(A) 1737 ई०
(B) 1757 ई०
(C) 1767 ई०
(D) 1777 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. प्रथम विश्व युद्ध हुआ था :
(A) 1912 ई०
(B) 1914 ई०
(C) 1916 ई०
(D) 1918 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. स्वामी विवेकानन्द का पूर्व नाम था :
(A) सुरेन्द्र नाथ दत्त
(B) सिद्धार्थ
(C) नरेन्द्र नाथ दत्त
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. वाटरलू युद्ध हुआ था :
(A) 1815 ई० 
(B) 1817 ई०
(C) 1818 ई०
(D) 1819 ई0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. भारत का प्रथम ‘वन महाविद्यालय’ 1878 में स्थापित हुआ था :
(A) एफ.आर.आई. देहरादून
(B) पन्तनगर
(C) एफ.टी.आई. देहरादून
(D) एफ.आर.आई. केरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्न में से किस खेल को ओलम्पिक में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) वॉलीबाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 21 अप्रैल
(B) 5 जून
(C) 8 सितंबर
(D) 16 सितंबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड स्थित है :
(A) हल्द्वानी
(B) हरिद्वार
(C) ऋषिकेश
(D) पन्तनगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 5 सितम्बर
(B) 14 सितम्बर
(C) 27 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही :
(A) बजरंगी भाईजान
(B) कोर्ट
(C) क्वीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. आई.सी.सी. विश्व कप 2015 में विजेता टीम रही :
(A) न्यूजीलैण्ड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) पाकिस्तान
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ROM का पूर्ण रूप है :
(A) रीड वन्स मेमोरी
(B) रीड ओन्ली मोड
(C) रीड ओन्ली मेमोरी
(D) रो वन मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. USB का पूर्ण रूप है :
(A) यूनिक स्पेशल बस
(B) यूनिवर्सल स्पेशल बस
(C) यूनिक सीरियल बस
(D) यूनिवर्सल सीरियल बस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. एम.एस. वर्ड प्रलेख में एक तस्वीर डालने में निम्नलिखित में से कौन सी फीचर मदद करती है ?
(A) इमेज आर्ट
(B) क्लिप आर्ट
(C) पिक्चर आर्ट
(D) ग्राफिक आर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. कम्प्यूटर में पेस्ट के लिए शॉर्टकट क्या है ?
(A) Alt + P 
(B) Ctrl + V
(C) Shift + P 
(D) Ctrl + P 

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. ‘अनडू’ करने के लिए विंडोज प्रोग्राम की संयोजन की कुंजी है :
(A) Ctrl + C 
(B) Ctrl + X 
(C) Ctrl + V 
(D) Ctrl + Z 

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!