Uttarakhand Study Material in hindi - Page 2

UBTER Nursery Assistant Teacher 2017 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 06 अगस्त, 2017 को आयोजित की गयी नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name – नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher)
Post Code – 285
Exam Date – 06 August, 2017
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. व्यंजन सन्धि के उदाहरण हैं –
(A) दिग्गज
(B) सद्गुण
(C) जगन्नाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्न में से विसर्ग सन्धि का उदाहरण है –
(A) दुः + शासन = दुःशासन
(B) उत् + चारण = उच्चारण
(C) सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. देशज शब्द का चयन कीजिए –
(A) सुरमा
(B) झंझट
(C) वकील
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) पीयूष
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) घोडा
(B) वाजि
(C) हुताशन
(D) सैंधव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है –
(A) सात्विक
(B) ताम्र
(C) आम्र
(D) आमसिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कुपुत्र व कुकर्म में उपसर्ग है –
(A) पुत्र
(B) कु
(C) कर्म
(D) क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘ऊ’ प्रत्यय से शब्द बनेगा –
(A) खाऊ
(B) उड़ाऊ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) घुमक्कड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
(A) ध्यानमग्न
(B) पुस्तकालय
(C) रसोईघर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भाई-बहन एवं दो-चार में कौन सा समास है –
(A) द्वन्द्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सही वाक्य का चयन कीजिए –
(A) उसने घर आकर भोजन किया- सरल वाक्य
(B) वह घर आया और उसने भोजन किया- संयुक्त वाक्य
(C) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है- प्रश्नवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त सभी सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘अपना राग अलापना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अपने स्वार्थ की बातें करना
(B) गाना-गाना
(C) संगीत में निपुण होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) रंग उड़ना
(B) बातें बोलना
(C) भेद खुल जाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय’ में में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) उपमा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पहला अखबार जो बम्बई से प्रकाशित किया गया था –
(A) बॉम्बे गजेट
(B) बॉम्बे हेराल्ड
(C) बॉम्बे टाइम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार से संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है –
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य दो तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य दो तरफाइट
(D) दृश्य-श्रव्य एक तरफा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. हिण्डोला महल स्थित है –
(A) माण्डू
(B) धार
(C) इन्दौर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सोमनाथ मेला आयोजित होता है –
(A) चमोली
(B) पौड़ी
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटे आरक्षित हैं –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. उत्तराखण्ड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन हैं (वर्तमान में) –
(A) अरविन्द पाण्डे
(B) प्रेमचन्द अग्रवाल
(C) प्रकाश पंत
(D) यशपाल आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड सिविल ज़ाज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2018 (UKPSC Civil Judge – JD (Pre.) Exam 2018) का आयोजन दिनांक 26 मई, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Civil Judge JD (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – सिविल जज (Civil Judge – J.D.)
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 26 May, 2019

Uttarakhand PCS (UKPSC) Civil Judge – JD (Pre) Exam 2019

भाग – 1

1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को निर्वाचित किया जाता है :
(a) सुरक्षा परिषद् के द्वारा
(b) सामान्य सभा के द्वारा
(c) सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर सामान्य सभा के द्वारा
(d) एक दूसरे के स्वतन्त्र रूप से, सामान्य सभा और सुरक्षा परिषद् के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. शारदा अधिनियम, 1930 सम्बन्धित है :
(a) विधवा विवाह से
(b) बाल विवाह से
(c) अंतर्जातीय विवाह से
(d) बहु-विवाह से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अल्पसंख्यक राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को सदस्य माना जाएगा :
(a) मानव अधिकार परिषद् का
(b) भारत का विधि आयोग का
(C) अन्तर्राष्ट्रीय विधि आयोग का
(d) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. संसद के दो सत्रों के मध्य समय अन्तराल की अधिकतम अवधि हो सकती है :
(a) 2 माह
(b) 4 माह
(c) 6 माह
(d) 8 माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना” का अभी तक संशोधन हो चुका है:
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निहित होगा :
(a) प्रधान मंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(C) रक्षा मंत्री में
(d) सेना अध्यक्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यू.एन.सी.एच.आर. सम्बन्धित है :
(a) श्रमिकों से
(b) बच्चों से
(c) महिलाओं से
(d) शरणार्थियों से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. “केन्द्रीय मंत्री परिषद् में प्रधान मंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।” – यह प्रावधान अन्तः स्थापित किया गया है :
(a) संविधान (बयालिसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(b) संविधान (चवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(c) संविधान (इक्यानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(d) संविधान (तिरानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारतीय संविधान के भाग IV-A में वर्णित “मूलभूत कर्तव्यों की कुल संख्या है :
(a) ग्यारह
(b) नौ
(c) दस
(d) बारह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित वादों में से किस वाद में यह कहा गया है कि संविधान की उद्देशिका संविधान का अभिन्न एवं क्रियात्मक भाग है ?
(a) मिनर्वा मिल्स वाद में
(b) रि बेरूबारी वाद में
(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य में
(d) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. बेनामी संव्यवहार (प्रतिषेध) संशोधन अधिनियम, 2016, प्रभावी हुआ
(a) 1 नवम्बर, 2016 से
(b) 1 जनवरी, 2016 से
(c) 1 अप्रैल, 2016 से
(d) 1 मार्च, 2016 से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर निम्नलिखित किस संस्था को बनाने का निर्णय किया है ?
(a) समेकित उच्च शिक्षा आयोग
(b) भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(c) अखिल भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत में अभिलेख न्यायालय है :
(a) केवल उच्चतम न्यायालय
(b) केवल उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. राज्य के राज्यपाल द्वारा अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(a) अनुच्छेद 213
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 133
(d) अनुच्छेद 231

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “डोकलाम विवाद” किन दो राष्ट्रों के मध्य विवादित बिन्दु रहा ?
(a) भारत और नेपाल
(b) चीन और नेपाल
(c) भारत और चीन
(d) चीन और पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. “माल एवं सेवा कर” संपूर्ण भारत में लागू किया गया है :
(a) 100वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(b) 101वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(c) 96वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(d) 97वें संवैधानिक संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर पद को भरने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया अधिकतम कितनी समयावधि में पूर्ण हो जानी चाहिए ?
(a) रिक्ति की तिथि से 3 माह में
(b) रिक्ति की तिथि से 1 माह में
(c) रिक्ति की तिथि से 6 माह में
(d) रिक्ति की तिथि से 12 माह में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. जनवरी 2018 में “विश्व आर्थिक मंच” की पाँचवीं वार्षिक बैठक निम्न में से किस स्थान पर संपन्न हुई ?
(a) दावोस में
(b) कॉपेनहेगन में
(c) रूस में
(d) न्यूयॉर्क में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. “अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की पदावधि है :
(a) निर्धारित नहीं है
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत के निम्न न्यायमूर्तियों में से किसको अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश पुनर्निर्वाचित किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति डी.वाई. चन्द्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति तरुण गोगई
(d) न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UBTER Legal Assistant Exam Paper 2018 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 मई, 2018 को आयोजित की गयी विधि सहायक (Legal Assistant) की भर्ती परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – विधि सहायक (Legal Assistant)
Post Code – 092
Exam Date – 20 May, 2018
Number of Questions – 100

UBTER विधि सहायक (Legal Assistant) Exam Paper 2018 With Answer Key

 

1. निसिदिन बरसत नयन हमारे।
सदा रहति पावस ऋतु हम पै जब ते श्याम सिधारे।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है –
(A) हास्य रस
(B) वियोग श्रृंगार रस
(C) शान्त रस
(D) रौद्र रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं में कौन सा अलंकार है।
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3.‘यह बैग सचिव महोदय तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है
(A) आज्ञावाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्न में से शुद्ध शब्द चुनिए –
(A) आशीर्वाद
(B) अनुग्रहीत
(C) अलौकिक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘रजनीश’ का सन्धि विच्छेद हैं
(A) रजनी + ईश
(B) रज: + नीश
(C) रजन + इंश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. विसर्ग सन्धि के/का उदाहरण है
(A) एकैक
(B) मनोयोग
(C) प्रत्येक
(D) रमेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘प्र’ उपसर्ग में शब्द बनेगा/बनेंगे –
(A) प्रख्यात
(B) प्रस्थान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. आता, जाता एवं बहता में प्रत्यय है
(A) आ
(B) ता
(C) ब
(D) जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. राजा और प्रजा अर्थात राज-प्रज्ञा में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है
(A) महापुरुष
(B) महादेव
(C) चरणकमल
(D) प्रतिदिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘माँ’ का/के पर्यायवाची शब्द हैं
(A) अम्मा
(B) अम्बा
(C) जननी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया’ के लिए एक शब्द होगा
(A) अवलोकन
(B) अनुमोदन
(C) निवेदन
(D) अनुलोकनीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अच्छा कार्य करना कठिनाई में
(B) आम के साथ बबूल की खेती करना
(C) जैसी करनी, वैसी भरनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. भारत में जिस स्त्री के साथ बलात्कर हुआ हो, उसे कोर्ट में कहा जाता है?
(A) अभियोक्त्री
(B) वैश्या
(C) गिरी हुयी
(D) अभियोजक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. भारत में स्टॉक एक्सचेंज का संचालन/नियमन किस एक्ट के अन्तर्गत होता है?
(A) कम्पीटिशन एक्ट, 2002
(B) कम्पनीज एक्ट, 1956
(C) सिक्यूरिटोज एण्ड एक्सचेंज वोर्ड ऑफ इण्डिया एक्ट, 1992
(D) डिपाजिटीरीज एक्ट, 1996

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भारतीय संविधान के अनुसार धन का संकेन्द्रण किस प्राविधान का उल्लंघन करता है?
(A) निर्देशक तत्व
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. भारत में ‘सामान्य सिविल संहिता’ रखने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) मिजोरम
(B) गोआ
(C) नागालैण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि सरकार के उपक्रमों के दायित्वों और अधिकारों से सम्बन्धित है?
(A) प्रभुतासम्पन्न विधि
(B) राज्य विधि
(C) प्रशासनिक विधि
(D) कार्यपालिका विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. विधि (law) के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(A) रूढ़ि, जनमत तथा राष्ट्र नेताओं के वक्तव्य
(B) रूढ़ि, विधान और नज़ीर
(C) धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित विधान एवं धर्म गुरुओं की नैतिक शिक्षायें
(D) न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में किस देश ने बैडमिन्टन मिक्स टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (Uttrakhand Judicial and Legal Academy) भवाली, नैनीताल समुह ‘ग’ (Group ‘C’) परीक्षा 2008 का अध्ययन प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper with Answer Key.)

परीक्षा  – उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (समुह ‘ग’) 2008
विषय  – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न  – 100

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

 

1. “विद्वान” शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) विद्वता
(B) विद्वानी
(C) विद्विन
(D) विदुषी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. सुम्रदाकुमारी चौहान एक (महिला) कवि थी उनको कहेंगे :
(A) कवयित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियेत्री
(D) कवयेत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. She sells sea shells on the sea shore को लिखेंगे :
(A) सी सेल्स सी सेल्स ऑन द सी सोर
(B) शि सेल्स शी सेल्स ऑन द शी शोर
(C) सी शेल्स शी सेल्स ऑन द शी सोर
(D) शि सेल्स सी शेल्स ऑन द सी शोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. कौन सा शब्द पुल्लिंग हैं ?
(A) मच्छर
(B) खरगोश
(C) कछुवा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) दीमक
(B) मैना
(C) गिलहरी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ऋगवेद ने माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। वह याचक कहलायेगा। यदि ऋगवेद के स्थान पर उसकी पत्नी याचिका दायर करती है तो ऋगवेद की पत्नी को क्या कहा जायेगा।
(A) याचिकी
(B) याचिका
(C) यीचक
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक व्यक्ति के पास माननीय न्यायालय में याचिका/दावा दायर करने के लिए पैसा नही है ! वह माननीय न्यायालय से यह निवेदन करता है कि बिना कोर्ट फीस के वाद पस्तुत करने की अनुमति दी जाय। ऐसे व्यक्ति को कहेंगे :
(A) विपन्न
(B) निर्धन
(C) अकिन्चन
(D) गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. तारक, नखत, उडु किस शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) तालाब
(B) तारा
(C) पक्षी
(D) बादल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘जाग्रत” शब्द का विलोम है –
(A) जागरण
(B) सुषुप्त
(C) कर्कश
(D) मरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक राजनैतिक पार्टी ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी पतनोन्मुख है । वह स्वयं की नीतियों के लिए क्या कहना चाहती है
(A) विकासोन्मुख
(B) गोमुख
(C) देशमुख
(D) कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. विश्व का सबसे बड़ा नेशनल पार्क का नाम बताएं ?
(A) कार्बट नेशनल पार्क
(B) काजीरंगा नेशनल पार्क
(C) राजाजी नेशनल पार्क
(D) नार्थ ईस्ट ग्रीनलैण्ड नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. किकेट खिलाड़ी आफ स्पीनर हरभजन सिंह का किस अन्य किकेट खिलाड़ी से थप्पड़ मारने पर विवाद हुआ ?
(A) श्री संत
(B) एस. श्रीनाथ
(C) आशिष नेहरा
(D) एंडयू साइमंड्स्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी सम्बन्ध मजबूत बनाने की मंशा से बंगाली समुदाय के नववर्ष 14 अप्रेल से कौन सी रेलगाड़ी शुरू हुई ?
(A) भारत बीग्लादेश अमर रहें
(B) आमार शोनार बांग्ला एक्सप्रेस
(C) कोलकाता ढाका मैत्री एक्सप्रेस
(D) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. हॉलेण्ड सरकार ने भोजपुरी फिल्मों के किस सुपरस्टार पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) राजू श्रीवास्तव
(B) के के शुक्ल
(C) मनोज तिवारी
(D) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. आम नागरिक राजनैतिक दलों के आयकर रिर्टन का व्यौरा मांग सकते हैं :
(A) यह कथन सत्य है
(B) यह कथन असत्य है
(C) कहा नही जा सकता
(D) अभी विवादित है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. अभी हाल ही में राज्य सरकारों को यह ननिर्देश दिये गये हैं कि वे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर छ: माह के अन्दर अपनी नीतियां बनाएं। यह निर्देश किसने दिये ?
(A) केन्द्रीय मोटर प्राधिकरण
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) केन्द्र सरकार का मंत्रालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सरोवर नगरी किस शहर का नाम है ?
(A) भोपाल
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. हाल ही में “बिकनी किलर” के नाम से मशहूर चाल्स शोभराज को फ्रांसीसी वकील के माध्यम से मुकदमे की पैरवी करने से इसलिए मना कर दिया गया कि विदेशी वकील द्वारा मुकदमा लड़ने का कोई उदाहरण नही है। ऐसा किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने किया ?
(A) भारत
(B) फिजी
(C) सिंगापुर
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. हाल ही में किस देश में आये तूफान में लगभग 22 हजार लोग मारे गये और 41 हजार से अधिक लोग लापता हैं
(A) अण्ड़मान निकोवार द्वीप समूह
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) मलेशिया
(D) म्यंमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संर्घषरत कौन महिला नजरबंदी का जीवन व्यतीत कर रही है
(A) आंग सान सू
(B) चाऊ एन लाई
(C) माउत्से सुंग
(D) दलाईलमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!