Uttarakhand GK related to Rivers Archives | TheExamPillar

Uttarakhand GK related to Rivers

उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 

1. ‘पुष्पावती नदीकहाँ से हो के बहती है ? – फूलों की घाटी

2. ‘पूर्वी धौलीगंगाकिसकी सहायक नदी है ? – काली नदी की

3. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है? – देवप्रयाग से

4. ‘भागीरथी और अलकनन्दानदियों को किस और नाम से भी जाना जाता है ? – ‘सास-बहू’ के नाम से

5. ‘सोमेश्वर, हवालबाग और रामनगरकस्बे किस नदी के किनारे बसे हैं? – कोसी नदी के

6. राज्य की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ? – काली नदी

7. यमुना नदी सहायक नदियाँ कौनकौन सी हैं ? – ऋषिगंगा, हनुमान गंगा, टोंस, आसन, कृष्णगाड़, बनाड़गाड़, खुतुनुगाड़, बरनीगाड़, भद्रीगाड़, मुगरागाड़, गडोलीगाड़ आदि

8. राज्य के सबसे पूर्वी भाग में बहने वाली नदी कौन सी है ? – काली (शारदा)

9. राज्य के सबसे पश्चिमी भाग में बहने वाली नदी कौन सी है? – यमुना

10. टोंस नदी से मिलने के बाद उत्तराखण्ड तथा हिमांचल का बार्डर बनाने वाली कौनसी नदी है ? – यमुना

11. टोंस के बाद यमुना नदी देहरादून में किस नदी से मिलती है ? – आसन नदी

12. गंगा नदी की मुख्य सहायक नदियाँ कौनसी है ? – भागीरथी, अलकनंदा, नयार, चंद्रभागा, सोलानी, सोंग आदि

13. भिलंगना की सहायक नदियाँ कौनसी है ? – दूधगंगा, बालगंगा, धर्मगंगा

14. अलकनंदा (विष्णुगंगा) की सहायक नदियाँ कौनसी है ? – नंदाकिनी, मन्दाकिनी, कंचनगंगा, क्षीर गंगा, लक्ष्मणगंगा, सोनधारा, सरस्वती, बालखिल्य, प. धौलीगंगा, पातालगंगा

15. कौन सी नदी हिमनद से नहीं निकलती है ? – कोसी नदी

error: Content is protected !!